[Top-5] Best Love Letter In Hindi। प्रेमिका के लिए लव लैटर इन हिंदी

Love Letter In Hindi। लव लैटर इन हिंदी

Love Letter In Hindi👉हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप लोग आशा करता हूं ठीक होंगे आज फिर मैं आप सब के लिए एक इंट्रेस्टिंग पोस्ट Love letter in hindi लेकर आया हूं। हम सब किसी ना किसी से तो बहुत प्यार करते है। जो हमारी जिंदगी बन जाता है। वैसे तो आजकल लव लैटर लिखना पुराना काम हो गया है।

पर जो बात लव लैटर लिखकर अपनी फीलिंग बताने मैं है वो बात किसी और मैं कहा पर बहुत से लडको को और लड़कियों को लव लैटर लिखना ही नहीं आता और वो इंटरनेट पर love letter in hindi आए दिन सर्च करते रहते है। आज मैं उन सबके लिए ये पोस्ट लेकर आया हूं।

अगर आप भी किसी के लिए लव लैटर लिखना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े इस पोस्ट मैं आपको ऐसे लव लैटर मिलने जो आज तक आपने नही पढ़े होंगे। तो चालिए बिना किसी देरी के आज की पोस्ट love letter in hindi शुरू करते है।

Overview 👇
  • लव लेटर हिंदी शायरी
  • प्रेम पत्र हिंदी में लिखा हुआ
  • Love letter in Hindi for Girlfriend propose
  • पहला लव लेटर
  • प्रेमिका के लिए लव लेटर

love letter in hindi for gf

Love letter in hindi

"Dear dishu"

ऐसे तो मैं आज तक बहुत से लोगो से मिला हूं पर जब तुमसे मिला तो लगा जैसे मुझे जिंदगी मिल गई। मेने कभी नही सोचा था की तुम मेरे लिए इतनी जल्दी इतनी खास बन जाओगी मेरे दिल मैं किसी के लिए कोई जगह नही थी पर अब ये दिल तुम्हारा हो चुका है।

मेने आज तक किसी की इतनी परवाह नहीं की जितनी मैं तुम्हारी करता हूं। तुम्हे पता है मेने तुम्हारे लिए बहुत सी बार भगवान से प्रार्थना की है। की मेरी दिशू को हमेशा खुश रखना तुम्हे पाकर लगता है जैसे अब मुझे कुछ नहीं चाहिए तुम मेरी मंजिल बन चुकी हूं।

पर तुम्हे पाना मेरा मकसद नहीं है तुम्हे खुश देखना मेरा सफर है। और बस मैं ये सफर तुम्हारे साथ गुजारना चाहता हूं आगे क्या होगा पता नही मैं कोई वादा नहीं करता पर एक वादा जरूर करता हूं जब तक मैं तुम्हारे साथ रहूंगा तुम्हारी आंखों मै कभी आंसू नहीं आने दूंगा।

मैने तो सिर्फ तुमसे मोहब्बत की है जो लड़का किसी की परवाह नही करता था वो हर वक्त तुम्हारी फिक्र करता है। जो किसी के लिए कुछ नहीं करता वो तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता है। तुम्हारे दिल मैं मेरे लिए क्या है मुझे पता नही पर मेरे दिल मैं तुम्हारे लिए सिर्फ प्यार है।

प्यार तो सब करते है पर मैं प्यार मैं इंतजार भी करूंग बस आखिरी बात यही कहना चाहता हु की तुम मेरे लिए वो हो जिसकी जगह कोई नही ले सकता मै तुमसे बहुत प्यार करता हूं। और बस तुम्हे खुश देखना चाहता हूं।

पढ़े- लव मैरिज कैसे करें

Love letter in hindi 

"Dear gullu"

मैं जानता हूं ये तुम्हारा नाम नही है पर ये मेने रखा है क्युकी तुम्हारी बहुत प्यारी हो तुम हंसती हुई कितनी अच्छी लगती बस हमेशा हंसती रहना। पर पागल हंसने से मेरा मतलब है हमेशा खुश रहना वरना लोग तुम्हे पागल समझेंगे। अब ये पढ़कर गुस्सा मत करना मेने मजाक किया है।

पर तुम गुस्सा भी करती हो तो बहुत अच्छा लगता है। मैं बहुत परेशान करता हु ना तुम्हे पर तुम भी कम नहीं हो तुम भी मुझे बहुत तंग करती हों तुम ये सब पढ़कर यही सोचोगी की मैं आज ये सब क्यों लिख रहा हूं।

बहुत दिनों से तुमसे कुछ कहना चाहता था पर कभी वक्त ही नहीं मिला और कभी तुमने सुना ही नहीं इसलिए आज शब्दो मैं अपने जज्बात लिखकर बता रहा हूं। मेने जब तुम्हे पहली बार देखा था ना तभी सोच लिया था इसके लिए कुछ भी कर जाऊंगा पर मुझे ये पता नही था की मुझे तुमसे प्यार हो जाएगा।

हां सही सुन है तुमने ये पढ़कर तुम्हारा क्या रिएक्शन होगा मैं नही जानता पर तुम अब मेरे दिल की धड़कन बन चुकी हो जिस दिन तुमसे बात नही करता मुझे अच्छा ही नहीं लगता बस तुम्हे हर दम देखता रहूं यही ख्वाहिश रहती है।

बहुत कुछ सोचा है मेने तुम्हारे लिए तुम्हारी हर खुशी पूरी करूंगा जब तुम नही थी तब मेरा कोई नही था पर जब से तुम आई हो मेने जीना शुरू किया है। और अब मेरी यही खवाइश है तुम्हे खुश रखूं तुम्हारा हर सपना पूरा करू तुम्हे जिंदगी दू।

शायद कुछ ज्यादा ही लिख दिया मेने पर हर शब्द दिल से लिखा है जिसमे मेरी फिलिंग्स है। I love you so much
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।

पढ़े- कैसे पता करें लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज

Love letter in hindi

"Dear Aashu"

आज तुम कितने स्मार्ट लग रहे थे तुम्हे पता है तुम मुझे बहुत अच्छे लगते हो हा थोड़ी बंदर जैसी शकल है पर बहुत क्यूट हो तुम अब ये सुनकर सड़ मत जाना मुझे आज तुमसे कुछ कहना था। बहुत दिनों से कहना चाहा रही थी पर कभी वक्त ही नहीं मिला सोचा आज लिखकर ही बता दू।

तुम्हे तो पता है मैं कैसी लड़की हूं मुझे किसी से कोई मतलब ही नहीं है जेसे की दिल ही नहीं है मेरे अंदर और मुझे किसी से फर्क ही नहीं पड़ता पर मैं तुम्हारे लिए अब सोचने लगी हु बेवजह मुस्कुराने लगी हूं। जिसके ख्यालों मैं आज तक कोई नही आया तुम उसके ख्यालों मैं आने लगे हों।

शायद मुझे तुमसे प्यार हो गया है। जब तुम्हे देखती हु ना बहुत अच्छा लगता है कितने मासूम हो तुम बड़े प्यारे लगते हो और तुम्हारी बाते तो कितनी अच्छी होती है। दिल करता है बस सुनती ही रहूं सुनो! बनारस की कुल्हड़ वाली चाय बन जाओ ना तुम्हे लबों से लगाकर छूना है।

मैं मोहब्बत के बारे मैं ज्यादा कुछ तो नही जानती पर हां जो जगह तुम्हारी है वो किसी की नही और मैं भी अब तुम्हारी हू क्युकी इस दिल मैं आज तक कोई नही गया पर तुम वहां रहते हो तुम्हारी बातों से तो लगता है तुम भी मुझसे मोहब्बत करते हो पर शुरुवात मुझे सी चाहते हों। तो मैं आज कहती हु मै तुमसे बहुत प्यार करती हु बहुत मोहब्बत करती हूं। बस इतना ही कहना था इससे ज्यादा कह भी नही सकती।

"Aaysha"

पढ़े- कोर्ट मैरिज कैसे करें

Read also::  love shayari in hindi for girlfriend

love letter in hindi

मैं आज तुमसे कुछ कहना चाहती हूं समझ नहीं आता कैसे कहूं जबसे तुम्हें मैंने देखा है मैं बस तुम्हारी यादों में खो गई हूं। तुम्हे पता है जब हम पहली बार मिले थे और मेने तुम्हे देखा था तब तुम मुझे बहुत ही खडूस लगे थे पर जब तुमसे बात करी तो पता चला तुम तो बहुत प्यारे हो।

तुम्हारी बाते तुम्हारा हर लफ्ज़ दिल को छू जाता है। तुम्हे तो नही पता होगा पर मुझे तुम्हारी हर आदत पता है। तुम्हारे बारे मैं सब कुछ जानती हु मैं। मुझे कभी नही लगता था कि मेरे साथ ऐसा होगा और मुझे किसी लड़के से प्यार हो जाएगा पर तुम सच मैं मुझे बहुत प्यारे लगते हो मेरी जिंदगी बन गए हो तुम और मैं अब तुम्हे कभी खोना नही चाहती।

ये तो पता नही की हम कितने टाइम साथ रहेंगे पर हा जितना भी समय साथ रहे मैं तुम्हारे साथ खूबसूरत पल बिताना चाहती हूं ताकि वो जिंदगी भर मेरे साथ रह सके तुम्हारे सिवा किसी को मेने अपना नही माना तुम्हारे अलावा किसी को सोचा तक नहीं।

आज मैं जो तुमसे कहने जा रही हु वो मेने कभी किसी को नही कहा हां मुझे तुमसे प्यार हो गया है। मैं तुमसे बहुत बहुत मोहब्बत करती हूं और बस तुम्हारे साथ रहना चाहती हूं। I love you so much my love बस इतना ही कहना था।

पढ़े- लड़की से बात कैसे करें

"Dear naina"

कैसी हो तुम आज तो बहुत प्यारी लग रही थी। आज क्या तुम तो हर वक्त बहुत अच्छी लगती हो। तुम्हे पता है पागल तुम बहुत अच्छी हो बहुत अच्छी और मुझे बहुत प्यारी लगती हो। मुझे नहीं पता ये सुनकर तुम कैसे रिएक्ट करोगी

पर अब मैं बिना बताए नही रह सकता हर वक्त तुम्हारा ही ख्याल आता है। तुम्हारे सिवा जैसे कुछ दिखाई ही नहीं देता  यहां तक कि भूख भी नही लगती बस दिल करता है तुमसे बात करता रहूं तुम्हे देखता रहूं हर पल तुम्हारे पास रहूं

तुम्हे पता है तुमसे बात करके मुझे कितनी खुशी मिलती है बहुत खुशी मिलती है बहुत ऐसा लगता है जेसे तुम मेरे लिए ही बनी हो जब तुम्हे देखा तो लगा तुम्हे पहले भी कही देखा हुआ है शायद कोई पुराना रिश्ता लगता है। अब तो ख्यालों मैं भी तुम आने लगी हों।

तुमसे कुछ कहना था जो बहुत टाइम से कहना चाहा रहा था मैं तुमसे बहुत प्यार करता हु नैना I love you so much मैं नही जानता तुम मुझसे प्यार करती हो या नहीं पर जो मेने कहा है उसका हर लफ्ज़ मेरे दिल की आवाज है। तुम इसका जवाब जरूर देना।

दिल को छू जाने वाला लव लैटर

love letter in hindi for girlfriend

Dear naina

तुमसे कुछ कहना चाहा रहा था पर पता नही चल रहा था कैसे कहूं इसलिए आज ये लैटर लिखा रहा हु। तुम बहुत दिनों से मेरे साथ हो और अब तुम मेरी जिंदगी बन चुकी हो
मुझे तो ये पता नही की तुम मेरे बारे मैं क्या सोचती है। पर मैं सिर्फ तुम्हारे बारे मैं सोचता हूं रात दिन तुम्हारा ही ख्याल आता है।

मेने कभी ये सोचा भी नही था की हम दोनो इतने करीब आ जायेंगे की दूर जाना भी मुश्किल हो जाएगा मैं आज तक किसी के लिए नही रोया पर जब भी तुमसे दूर जान की बात आती है। पता नही क्यू मेरी आंखों मै आंसू आ जाते है। मैं तो बस इतना ही चाहता हूं की तुम हमेशा खुश रखो

तुम्हारी एक मुस्कुराहट के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं शायद अब ये रिश्ता इतना गहरा हो गया है की मैं तुम्हे मरने के बाद ही भूल पाऊंगा मुझे नही पता ये सब पढ़कर तुम्हे कैसा लगेगा पर आई होप अच्छा ही लगे

अब इससे ज्यादा तो मैं क्या कह सकता हु की तुम मेरे जीने की वजह अगर तुम नही होती तो पता नही मेरा क्या होता you are my heart और अब मैं तुम्हे किसी भी कीमत पर खोना नही चाहता ये मेरे जज़्बात है जो मैं तुम्हे लिखकर बता रहा हूं। और एक आखिरी बात हमेशा खुश रहा करो क्युकी जब तुम उदास होती हो ना मैं भी उदास हो जाता हूं।

खुद से ज्यादा तुम्हारी परवाह करने लगा हूं मैं अब इश्क तो पहले भी था पर अब ये मोहब्बत मेरा जनुनू बन चुकी है और तुम्हे खुश देखना ही मेरी जिंदगी है। I love you so much my dear love Naina

love letter in hindi for gf

Dear Preeta

ये सब लिखते हुए बस यही सोच रहा हूं की तुम इसे पढ़कर आखिर कैसे रिएक्ट करोगी पर फिर भी लिखना चाहता हूं क्युकी मेरे दिल की बात तुम्हे बतानी जरूरी है। तुम्हे याद है जब हम पहली बार मिले थे मैं उस दिन को कभी नही भूल सकता क्युकी वो मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल है।

क्युकी उस दिन तुम मुझे मिली थी मुझे नही पता था वो मुलाकात आज प्यार मैं बदल जायेगी हा सही सुना तुमने मैं तुमसे प्यार करने लगा हूं। मैं तुम्हे अच्छा लगता हूं या नहीं ये तो मुझे पता नही पर तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो।

तुम्हे पता है मेने तुम्हारे लिए व्रत भी रखा था क्युकी उस दिन बहुत दुःखी थी तुम्हारी खुशी के लिए बहुत बार भगवान से मन्नत भी मांगी है मेने जो लड़का इन सब मैं यकीन नही करता था। वो तुम्हारी खुशी के लिए आज क्या क्या कर रहा है। मैं तो बस अब तुम्हारा हो चुका हु। और तुम्हारा होकर ही रहना चाहता हूं।

आजकल चुप चुप सा रहने लगा हूं सब पूछते है मुझसे की आखिर मुझे क्या हुआ है। अब कैसे बताऊं उन्हें की मुझे तुमसे इश्क हुआ है। हर घड़ी तुम्हारा ख्याल तुम्हारी फिक्र लगी रहती है। तुम्हे देखता हु तो मेरा दिन बन जाता है। जब जब तुम तुम उदास होती हो। मैं खाना भी नहीं खाता।

मैं तो अब हर पल तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं तुमसे मोहब्बत करना चाहता हूं तुम्हे दुनिया की हर खुशी देना चाहता हूं। मैं तुमसे वादा करता हूं इस भीड़ भरी दुनिया मै, मैं तुम्हारा हाथ कभी नही छोडूंगा। हां मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है और अब मैं तुम्हारा हूं और बस तुम्हारे पास रहना चाहता हूं। इस दिल मैं बस चुकी हो तुम I love you so much dear

love letter in hindi for girlfriend

Dear Aarti

मुझे नही पता ये पढ़कर तुम्हे गुस्सा आएगा या अच्छा लगेगा क्युकी तुम गुस्सा बहुत ज्यादा करती हो। पर मैं अब ये बात तुम्हें बताए बिना रह भी नही सकता। देखो मैं फालतू की बात नहीं करता सीधा सीधा बोल देता हूं। की मुझे तुमसे प्यार हो गया है। और मैं अब तुम्हारे बिना नही रह सकता।

बस तुम्हारे बारे मैं ही सोचता रहता हूं खाना पीना सब भूल  हूं जब भी तुम्हारी याद आती है। मैं हंस पड़ता हूं पता नही मेरे साथ क्या हो रहा है जिस दिल तक कोई नही आ सकता था अब वो सिर्फ तुम्हारे लिए धड़कता है। और इससे ज्यादा तो क्या कहूं

बस इतना ही कहता हु की तुम्हे हमेशा खुश रखूंगा और तुम्हारे सारे सपने पूरे करूंगा और गुस्सा थोड़ा कम किया करो वरना पागल हो जाओगी अब सड़ मत जाता मै सिर्फ मजाक कर रहा था। पर सच मैं I love you so much dear मेरी फीलिंग्स को इग्नोर मत करना जानता हु प्यार जबर्दस्ती नही होता और मैं नही चाहता तुन्हें भी हो पर मुझे तो तुमसे बेपनाह इश्क हो गया है। बस इतना ही कहना था!

Final word's👉आशा करता हूं आपको हमारा आज का आर्टिकल love letter in hindi जरूर पसंद आया होगा आप यह लव लेटर अपनी गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को जरूर भेजें जिनसे आप बहुत प्यार करते हैं यह तुमको जरूर पसंद आएगा और वह आपके प्यार को जरूर स्वीकार कर लेंगे।

अगर आपको यह लेख love letter in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूले और यह आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं ऐसे ही इंटरेस्टिंग आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे इसे पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

लव लैटर इन हिंदी फॉर ब्वॉयफ्रेंड

Tage👉 love letter in hindi, Love Letter In Hindi, प्रेमिका के लिए प्रेम पत्र, लव लेटर हिंदी शायरी, प्रेम पत्र हिंदी में लिखा हुआ, Love letter in Hindi for Girlfriend propose,पहला लव लेटर, प्रेमिका के लिए लव लेटर

Post a Comment

Do not enter any spamming comment