लव मैरिज कैसे करे। Love Marriage Kaise Kare In Hindi
love marriage kaise kiya jata hai:
हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप लोग आशा करता हूं ठीक होंगे आज फिर मैं आप सबके लिए एक इंट्रेस्टिंग पोस्ट love marriage kaise kiya jata hai लेकर आया हूं। हमको जीवन में एक बार प्यार जरूर होता है पर ऐसे में हम सब जानना चाहते हैं कि आखिर हम उससे शादी कैसे करेंक्योंकि आज भी भारतीय समाज में प्रेम विवाह का शिकार नहीं किया जाता है ऐसे में बहुत से लोग परेशान हो जाते हैं और इंटरनेट पर आए दिन सर्च करते रहते हैं love marriage kaise kiya jata hai इसीलिए मैं आज आप सबके लिए यह पोस्ट लेकर आया हूं इसमें मैं आपको कुछ टिप्स बताने वाला हूं जिनकी मदद से आप लव मैरिज आसानी से कर सकते हैं तो चलिए बिना किसी देरी के पोस्ट की शुरुआत करते हैं।
love marriage kaise kiya jata hai
1. माता पिता से बात करें
दोस्तों में से तो यह आसान नहीं होता कि आपके माता पिता आसानी से आपकी लव मैरिज के लिए मान जाए और आपको एक कोशिश तो करनी चाहिए क्योंकि बहुत से घरों में लव मैरिज करने की परमिशन होती है और वह आसानी से कर भी लेते हैं और बहुत सी जगह ऐसा नहीं होता है पर फिर भी आपको एक बार अपने माता-पिता से बात कर लेनी चाहिए।
ताकि आपको बाद में यह महसूस ना हो कि आपने कुछ गलत किया है जब भी आप अपने माता-पिता से बात करें तो उनको अपने रिश्ते के बारे में समझाएं और कहे कि मेरी खुशी उसी लड़की के साथ है जिससे मैं प्यार करता हूं।
अगर फिर भी आपके माता-पिता नहीं माने तो आप उनको थोड़ा इमोशनल भी कर सकते है जिससे कि वो आपकी बात माने ले अगर आपके घर मै पहले से किसी कि लव मैरिज है तो आप उनको लेकर अपने माता पिता के पास जाएं क्युकी वो उनकी बात बेहतर ओर अच्छे तरीके से समझ सकते है।
पढ़े- कैसे पता करे लव मैरिज होगी या अरेंज
2. कोर्ट मैरिज
दोस्तो ये सब परिवार मै सामान्य बात होती कि आपके प्यार को कोई नहीं मानता है। और इसमें उनकी भी गलती नहीं है क्युकी समाज ने अपने कुछ नियम कायदे बनाएं है। जिसके चलते कोई आपके प्यार को नहीं मानता है।
पर आप उसे भी नहीं छोड़ सकते जिसको आप बहुत प्यार करते है। ऐसे मै लोगो को समझ नहीं आता कि उन्हें क्या करना चाहिए अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते है तो फिर आपको समाज कि फिक्र नहीं करनी चाहिए।
अगर आप उससे शादी करना चाहते है तो आप उसके साथ कोर्ट मैरिज कर सकते है। ये बहुत आसान तरीका है लव मैरिज का क्युकी इसमें आपको किसी से कोई खतरा नहीं होता बस आपकी उम्र बालिग होनी चाहिए अगर आप ऐसा करते है। तो आप आसानी से अपने प्यार के साथ अपना पूरा जीवन बिता सकते है।
एक बात याद रखना दोस्तों कभी भी ऐसी परिस्थिति में आकर कोई गलत कदम मत उठा लेना जिससे की सभी को बहुत दुख हो आपको बस शांत मन से काम करना है। तो अब आपको समझ आ गया होगा की love marriage kaise kiya jata hai
पढ़े-ऑनलाइन गर्लफ्रेंड कैसे बनाएं
3. पार्टनर से बात करे
आप जिससे भी लव मैरिज करना चाहते है पहले आपको उससे भी एक बार करनी होगी कि क्या वो लव मैरिज के लिए तैयार है। क्युकी बहुत सी बार हम खुद कि सपने बुनने लगते है। कि हम शादी कर लेंगे पर आपको सामने वाले से भी पूछ लेना चाहिए कि क्या वो ऐसा चाहता है।
मै ये नहीं कह रहा कि उसे आपसे प्यार नहीं है बेशक वो आपसे प्यार करता है। पर सबकी कुछ मजबूरी होती है जिनकी वजह से वो आपसे शादी नहीं कर सकतीं तो आपको इस बात को समझना होगा और कोर्ट मैरिज करने से पहले उससे अच्छे से बात कर ले
अगर वो इस शादी के लिए राजी है तो आप आसानी से कोर्ट मैरिज कर सकते है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि शादी के बाद मां बाप बच्चो को अपना ही लेते है। क्युकी कोई भी माता पिता अपने बच्चों से ज्यादा देर तक दूर नहीं रह सकते
पढ़े- लड़कियां लड़कों में क्या नोटिस करते हैं
4. लड़की के मां बाप को मनाएं
अगर आप लड़के है और आपके मां बाओ शादी के लिए नहीं मान रहे पर आप लव मैरिज करना चाहते है तो आप लड़की के माता पिता से बात कर सकते है। क्युकी हो सकता है वो आपकी शादी के लिए मान जाएं
दोस्तो अगर ऐसा होता है तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा क्युकी फिर आपको एक परिवार का साथ मिल जाता है। और धीरे धीरे आपके माता पिता भी इस रिश्ते के लिए मान जाएंगे
पर एक ओर ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आप लव मैरिज करना चाहते है तो आप पहले खुद के पैरो पर खड़े हो जाएं जिससे कि आपको भविष्य मै परेशानियों का सामना करना ना पड़े क्युकी प्यार अपनी जगह है और कैरियर अपनी जगह तो दोस्ती आप आपको समझ आ गया होगा की love marriage kaise kiya jata hai
5. कुछ जरूरी बातें
दोस्तो अगर आप लव मैरिज करने जा रहे है तो आपको कुछ जरुरी बातों का ध्यान भी रखना होगा सबसे पहले आप ये सुनिश्चित कर ले कि आप जिसके साथ अपना पूरा जीवन बिताना चाहते है क्या आप उसे सही से समझते है।
क्युकी बहुत से रिश्ते इसी वजह से टूट जाते है क्युकी उनके बीच समझ नहीं होती आपको लव मैरिज करने से पहले अपने कैरियर को भी ध्यान मै रखना होगा क्युकी प्यार से जिंदगी नहीं चलती है ये भी सच्ची बात है। इसलिए जब आप अपने जीवन में कुछ कर ले तभी लव मैरिज के बारे में सोचे
अगर आपके घर वाले शादी के लिए नहीं मान रहे है तो आप कोई ऐसा कदम ना उठाए जिससे की सबको बाद मै पछताना पड़े क्युकी आप पर सिर्फ आपका हक नहीं है आपकी जिंदगी से ओर लोगो कि जिंदगी भी जुड़ी हुई है।
दोस्तो शादी करने का फैसला आपका होता है क्युकी आपको पूरा अधिकार है आप किसके साथ अपना जीवन बिताना चाहते हो ये तय करने का इसलिए आप किसी ज्योतिष या पंडित के चक्कर मैं अपना समय बर्बाद ना करे अब आपको पता चल गया होगा कि love marriage kaise kare बस आप उपर दिए गए टिप्स फॉलो करे जिससे कि आपकी लव लाइफ खुशनुमा एहसास मै बीते
6. Final words
आशा करता हूं आपको हमारा आज का आर्टिकल love marriage kaise kiya jata hai पसंद आया होगा अगर आप किसी से प्यार करते है तो उसके साथ शादी करना कोई ग़लत बात नहीं है। और कानून आपको इसका पूरा अधिकार देता है। इसलिए अगर कोई पेरशानी आए तो आप पुलिस कि सहायता भी ले सकते है।
दोस्तों अगर आपको ये अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूले ओर अगर आपका कोई सवाल है तो हमे कॉमेंट करके जरुर बताएं अगर आप ऐसी है इंट्रेस्टिंग पोस्ट लगातार पढ़ना चाहते है तो हमारे ब्लॉग न्यूजलेटर को अभी सब्सक्राइब करे हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Tage: love marriage kaise kare, लव मैरिज कैसे करे, love marriage kaise kiya jata hai
Post a Comment
Post a Comment
Do not enter any spamming comment