Birthday Wishes For Sister In Hindi। बर्थडे विशेस फॉर सिस्टर इन हिंदी
Birthday wishes for sister in hindi:
हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप लोग आशा करता हु ठीक होंगे आज मैं आप सबके लिए Birthday wishes for sister in hindi लेकर आया हूं। आप सब ये तो जानते ही होंगे की बहन हमारी जिंदगी में क्या अहमियत रखती है अगर वो नही होती है तो घर सुना सुना ही लगता है।
इसलिए आज मैं आप सबके लिए ये पोस्ट Birthday wishes for sister in hindi लेकर आया हु अगर आपको बहन का जन्मदीन आ रहा है तो आप उसे आसानी से विश कर सकते है। और मैं आशा करता हु आपको ये बहुत पसंद आएगी।।
1. सबसे प्यारी, Birthday wishes for sister in hindi
1. जिंदगी आपकी खुशी से भर जाए
हर साल आपका जन्मदिन आए
आप जैसी बहन सबको मिले
जो हमे बहुत सताए।।
2. आज मेरी बहन का जन्मदिन है
वो सबसे प्यारी है
और आज उसका जन्मदिन है
3. मुझे हर वक्त संभाला
मुझे हर वक्त प्यार दिया
आपको जन्मदिन मुबारक हो
जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया
4. आज मेरी बहन का जन्मदिन है
उसको दुनिया की हर खुशी मिल जाए
उसने हर वक्त मुझे संभाला है मेरे साथ दिया
उसे आज खुदा से अनमोल तोहफ़ा मिल जाएं
पढ़े: Birthday wishes to son in hindi
5. बहन सबसे प्यारी होती है
क्योंकि वो सबकी आंखों का तारा होती है
सब उसको बहुत प्यार करते है
क्युकी वो घर की खुशी होती है
जन्मदिन मुबारक हो
6. आपका जन्मदिन आपका भाई
इतने अच्छे से मनाएगा
जितनी खुशी दे सकता है आपको देगा
और आपकी जिन्दगी खुशियों से भर देगा।।
7. मुझे इतनी अच्छे से हर बात समझा देती हो
हर दफा मुझे मारती हो
पर प्यार भी बहुत करती हो
जन्मदिन मुबारक हो दीदी
8. खुशियों का एहसास जहां हो हर तरफ तुम्हारा नाम हो तुम्हें मिले दुनिया की हर खुशी ऐसा तुम्हारा मुकाम हो तुम्हारा हमसफर तुम्हारे हमेशा साथ रहे तुम्हारी जिंदगी खुशियों से भरी रहे मेरी तुम्हारे जन्मदिन पर यही मुबारक है कि मेरी बहन हमेशा खुश रहे और हर वर्ष उसका जन्मदिन ऐसे ही रहे
9. मैं तुम्हें इस जन्मदिन पर क्या तोहफा दे पाऊंगा
तुम्हारे लिए बस खुदा से दुआएं कर पाऊंगा
तुम्हारी झोली में हमेशा खुशियां भर दे
यही मैं उससे हाथ जोड़कर कह पाऊंगा
2. प्यारी बहन, Birthday wishes for sister in hindi
10. सफर हम हमारा बचपन से कुछ इस तरह रहा है
तुम बड़ी रही हो फिर मैं छोटा रहा हूं
फिर भी तुमने हर वक्त मुझे संभाला है
और प्यार से हर वक्त मुझे मनाया है
अगर मैंने गलती की तो मुझे डांटा है
आज आपका जन्मदिन है दीदी
और मैं आपके लिए ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि
वह आपको हमेशा खुश रखे
और आप ऐसे ही हंसते मुस्कुराते रहें जन्मदिन मुबारक हो
11. जन्मदिन तो हर बार आता है
वह सबका आता है
पर आप मेरे लिए कुछ खास है
क्युकी आप दिल के पास है जन्मदिन मुबारक हो
12. जिंदगी कुछ इस तरह से चलती जाती है
लोग पीछे छूट जाते हैं और लोग आगे बढ़ जाते हैं
और हम बहन भाई का रिश्ता हमेशा होते ही कायम रहेगा आपका जन्मदिन में हमेशा मनाऊंगा
और आपको ऐसे तोहफे देते जाऊंगा
13. आपकी खुशी के लिए
हर वक्त में भगवान जी से प्रार्थना करूंगा
आपके जन्मदिन पर आपको कुछ ऐसा भेट दूंगा
आपको हमेशा याद रहेगा वह जिंदगी भर
और मैं आपका प्यारा भाई हमेशा बनकर रहूंगा
जन्मदिन मुबारक हो
14. जब भी मुझे कोई परेशानी आई है
आपने मुझे उस परेशानी से निकाला है
आप मेरी बहन हो आपने मुझे हमेशा संभाला है
और आज आपका जन्मदिन है
इसीलिए मैं आपको जन्मदिन पर मुबारकबाद देता हूं
आप हमेशा हंसते मुस्कुराते रहें
यह मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं
15. आपके जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आएगी आपका भाई हमेशा आपके साथ रहेगा
ओर आज मै आपकी रक्षा का वचन देता हूं
और अगर आई कोई मुसीबत तो मैं उस से लड़ जाऊंगा आपके जन्मदिन पर मैं आपको यही तोहफा देता हूं जन्मदिन मुबारक हो
16. आप कभी भी किसी बात की टेंशन मत लेना
आपका भाई हमेशा आपके साथ खड़ा है
चाहे जो कुछ हो जाए
वह आपकी हर परेशानी से पहले अड़ा है जन्मदिन मुबारक हो बहना
17. आप बस कुछ इस तरह से अपना ख्याल रखना अपना आशीर्वाद हमेशा मुझ पर बनाए रखना
मैं तो आपका छोटा भाई हूं जानता हूं
फिर मुझे हमेशा ऐसे ही प्यार करते रहना
जन्मदिन मुबारक हो बहना
Read: Birthday wishes for wife
18. मेरी छोटी सी प्यारी सी बहन बहुत ज्यादा प्यारी है
मैं उसे तंग करता हूं
फिर भी वह मुझे जान से ज्यादा प्यारी है
वह हमेशा खुश रहे मैं तो बस यही चाहता हूं
वह सब की राजदुलारी है और आज उसका जन्मदिन है इसीलिए मैं उसे कुछ अच्छा सा गिफ्ट दूंगा
क्योंकि वह बहन मेरी सबसे ज्यादा मुझे प्यारी है
जन्मदिन मुबारक हो
19. खुशियां तुम्हारी झोली में ऐसे ही आती जाए
तुम्हारे चेहरे की मुस्कुराहट कभी कम ना होने पाए
तुम हमेशा ऐसे ही खुश रहो अपनी जिंदगी में
और हर तरफ तुम्हारा नाम हो जाए
3. खुश रहना, Birthday wishes for sister in hindi
20.अगर कभी कोई परेशानी आए तो मुझे याद करना तुम्हारा भाई हमेशा तुम्हारे साथ रहेगा
कोई रहे या ना रहे वह हमेशा तुम्हारा साथ देगा
21. मुझे बहुत तंग करती हो
मुझे बहुत सताती हो
पर तुम मेरी जान से प्यारी बहन हो
और जन्मदिन पर भी मुझसे तोहफे लेती जाती हो
22. तुम बस मुझे हमेशा अपनी दुआओं में याद रखना
मैं भी तुम्हें अपनी प्यारी सी बहन मानता रहूंगा
कभी इस भाई से दूर मत जाना
मैं तुम्हरा जन्मदिन ऐसे ही मनाता रहूंगा
23. तुम हमेशा मुझे तंग करती हो
फिर भी मुझे सबसे प्यारी लगती हो
क्योंकि तुम मेरी बहन हो
इसीलिए मुझे जान से ज्यादा चाहती हो
जन्मदिन मुबारक हो बहना
24. हमेशा मम्मी से मेरी शिकायत कर देती हो
जब देखो मुझे तंग करती हो
हर वक्त सताती हो
पर तुम मुझसे बहुत प्यार करती हो
और आज तुम्हारा जन्मदिन है
इसलिए मैं तुम्हारे लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं
तुम्हें हमेशा खुश रखे भगवान मैं बस यही चाहता हूं
24. तुम्हारी खुशी के आगे यह सब कुछ फीका है
पहचान बनाना हमने आपसे ही सीखा है
खुशी इतनी आए जिंदगी में सितारे भी कम पड़ जाए आसमान तक तुम्हारी बुलंदियां पहुंच जाएं
हर सुख तुम्हें जिंदगी का मिल जाए
तुम्हारा हमसफर हमेशा तुम्हारा साथ निभाए
और तुम ऐसे ही जिंदगी में आगे बढ़ते जाओ
भाई तुम्हारा जन्मदिन पर यही कामना करता है
और तुम्हें आशीर्वाद के साथ मुबारकबाद भी देता है।।
4. आपका जन्मदिन, Birthday wishes for sister in hindi
25. आज मेरी बहन का जन्मदिन है
आज तो मैं खुशी मना लूंगा
उसके जन्मदिन पर उसे प्यारे-प्यारे तोहफे दूंगा
और हर वक्त के साथ निभाऊंगा
26. बस तुम्हारी खुशी चाहता हूं
और कुछ नहीं चाहता
तुम जिंदगी में खुश रहो
इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं चाहता
27. मैंने तुम्हारे लिए आज ईश्वर से यही प्रार्थना की है तुम्हारा स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहे
तुम्हारी जिंदगी में कभी कोई दुख ना रहे
वैसे ही हजारों साल जियो और मुझे तंग करती रहो
और हमेशा अपना जन्मदिन ऐसे ही हर वर्ष मनाते रहो
28. जन्मदिन पर जब भी तुम मेरे पास आती हो
हमेशा मुझे तो मैसेज करती हो
तुम हमेशा खुश रहो मैं तो यही चाहता हूं
और दुआओं में तुम्हारे लिए हमेशा खुशी मांगता हूं।।
29. तुम्हारी खुशी से ज्यादा मुझे कुछ नहीं चाहिए
इस भाई को और कुछ नहीं चाहिए
उसकी बहन हमेशा मुस्कुराती रहें
इससे ज्यादा उसे और कुछ नहीं चाहिए
जन्मदिन मुबारक हो
5. मुबारक हो, Birthday wishes for sister in hindi
30. सफर कुछ इस तरह से चलता जाएगा
तुम जो चाहोगी तुम्हे वो मिल जाएगा
कोई काम तुम्हारे लिए मुश्किल नहीं होगा
उसे तुम चाहोगी वह तुम्हारी झोली में आ जाएगा।।
31. तुम्हारी जिंदगी खुशियों से इस तरह भर जाएगी
कि उसमें गम की आंधी कभी बुझा नही पाएगी
कितना भी कोई सता ले तुम्हें
पर वह तुम्हें कभी दुखी नहीं कर पाएगी
तुम्हारा भाई हमेशा तुम्हारा साथ निभाएगा
मरते दम तक तुम्हारे लिए भगवान से प्रार्थना करता जाएगा जन्मदिन मुबारक हो।।
32. मेरी बहन कितनी खुश रहती है
वह हमेशा मुझे प्यार करती है
उसे भी हमेशा जिंदगी में खुश रखना है भगवान
मेरी बहन को जन्मदिन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना
33. आज तो पार्टी करेंगे जमकर मजा करेंगे
हमारी दीदी का जन्मदिन है आज
और हम आज बहुत सारी मस्ती करेंगे
34. मैं हमेशा दीदी के साथ मस्ती करता हूं
और उनके साथ हमेशा खुश रहा करता हूं
तो दीदी मेरी बहुत प्यारी इसीलिए
मैं उन्हें इतना सताया करता हूं
35. दीदी आप मुझे मार लिया करो
मुझे डांट लिया करो
पर कभी मुझसे दूर जाने की बात ना किया करो
आप मेरी सबसे प्यारी दीदी हो
और आज आपका जन्मदिन है
इसीलिए आपके छोटे भाई की तरफ से
आपको जन्मदिन मुबारक हो
36. जन्मदिन आपका हर बार जैसे ही आए
भाई आपको ऐसी दुआएं देता जाए
आप हमेशा खुश रहो और
हम हमेशा ऐसे ही आपका जन्मदिन मनाते रहें
37.आपके जन्मदिन पर बस यही दुआ करते हैं
आप हमारी बहन हो
हम आपकी खुशी के लिए आज व्रत रखते हैं
आप हमेशा खुश रहो बस यही चाहते हैं
आपका जन्मदिन हर बार जैसे ही आता रहे
हम ऐसे ही मनाते रहे बस यही दुआ करते हैं
6. फाइनल वर्ड्स: दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको हमारा आज आर्टिकल Birthday wishes for sister in hindi पसंद आया होगा अगर आपकी बहन का जन्मदिन आ रहा है तो आप इसमें से उसे कोई भी शायरी भेज सकते हैं जिसे भी उन्हें भी बहुत अच्छा लगेगा।
और अगर आपको यह Birthday wishes for sister in hindi अच्छा लगा हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और ऐसे ही इंटरेस्टिंग आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।
Post a Comment
Post a Comment
Do not enter any spamming comment