[Top 50] Happy Birthday Mama ji | हैप्पी बर्थडे मामा जी

[Top 50] Happy Birthday Mama ji | हैप्पी बर्थडे मामा जी

Happy Birthday Mama ji:

हैलो दोस्तों कैसे हो आप लोग आज से मैं आप सबके लिए एक Happy Birthday पोस्ट Happy Birthday Mama ji लेकर आया हूं। दोस्तों ये तो आप सभी जानते है मामा जी हमारी जिंदगी मैं क्या अहमियत रखते है। मां का घर मतलब मामा जी घर हम सबको कितना प्यारा होता है। और हर मामा अपने भांजों से बहुत प्यार करता है।

ऐसे मैं अगर आपके मामा जी का जन्मदिन आ रहा है तो आप उन्हे शुभकामनाएं देना चाहते होंगे पर आपको यह पता नहीं होगा कि आखिर आप उन्हें से शुभकामनाएं दें तो इसीलिए मैंने यह आज की पोस्ट Happy Birthday Mama ji लिखी है। यहां आपको 50 से भी ज्यादा Happy Birthday Mama ji शायरी और जन्मदिन की मुबारक मिल जाएगी जो आप अपने मामा जी को दे सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

Happy Birthday Mama ji

Happy Birthday Mama ji:

1.

मामा जी हमारी जिंदगी मैं एक अलग जगह रखते है
उनकी जगह कोई ले नही सकता
और मामा जी होते है सबसे प्यारे
उनके जितना कोई प्यारा हो नही सकता।।
Happy Birthday Mama ji

2.
मामा जी होते है सबसे प्यारे
और हम सबकी आंखों के तारे
आपके जैसे मामा हो तो
मौज ही मौज है हमारे
Happy Birthday Mama ji

3.
मामा जी जन्मदिन है
खूब मस्ती करेंगे
और हमारे मामा जी सबसे प्यारे है
हम उन्हे तोहफे देंगे
Happy Birthday Mama ji

4.
मामा हो तो मेरे मामा जैसे
क्युकी उनके जैसा कोई हो नही सकता
लोग कुछ भी कहे
मेरे मामा का मुक़ाबला कोई कर नही सकता।।
Happy Birthday Mama ji

5.
मामा जी कल आप हमेशा खुश रहे
हम यही दुआ करते है
आपके बच्चे आपके लिए
खुशियों की दुआ करते है।।
Happy Birthday Mama ji

Read: Happy birthday wishes for son

6.
मामा से ज्यादा अच्छा कोई हो नही सकता
और मामा रहते है हमारे साथ हमेशा
उनसे अच्छा कोई दोस्त हो नही सकता
उन्हें उनका जन्मदिन मुबारक हो
Happy Birthday Mama ji

7.
मामा जी का आज जन्मदिन आया है
जो हमे खुशी देते थे उनका जन्मदिन आया है
हम भी खुशियां मनाएंगे
उन्हें जन्मदिन की बधाई देते जाएंगे
Happy Birthday Mama ji

8.
मामा जी हमारे इतने प्यारे हैं
उनसे ज्यादा कोई प्यारा नहीं है
उनके जन्मदिन पर हम देते हैं उन्हें बधाइयां
और उन्हें तोहफे 
मामाजी रहे हमेशा खुश
और वैसे ही हमारे लिए अच्छे-अच्छे गिफ्ट लाते रहे हो
Happy Birthday Mama ji

9.
आपने हर दुख तकलीफ में हमारा साथ दिया है
हमेशा हमारे लिए अच्छा ही किया है
आप हमेशा खुश हम यही दुआ करते हैं
और आपके लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं
Happy Birthday Mama ji

10.
मामा शब्द में दो बार मा मा आता है
उनकी मां के बाद मामा का ही स्थान आता है
मामा होते हैं हमें सब से प्यार है क्योंकि मामा के बिना जिंदगी में कोई भी सुख नहीं आता है
Happy Birthday Mama ji

Read: happy birthday wishes for wife

11.
मामा जी हमारे सबसे प्यारे हैं
उनके जितना कोई प्यारा नहीं है
वह हमारे लिए हमेशा गिफ्ट लाते हैं
हमारा बर्थडे मनाते हैं आज हम उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाइयां देते हैं और उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।।
Happy Birthday Mama ji

12.
मामा जी की हम हमेशा खुशी चाहते हैं
उनके लिए हम उन्हें कभी दुखी कर नहीं सकते
और मामा जी हमारे सबसे अच्छे
हम उन्हें कभी भी परेशान कर नहीं सकते
Happy Birthday Mama ji

13
मेरे मामा जी सबसे अच्छे हैं
और मैं उनके लिए आज प्रार्थना करता हूं
उनके जीवन में कभी दुख और गम ना आए
मैं उनके जन्मदिन पर भगवान से यही दुआ करता हूं।।
Happy Birthday Mama ji

14
मामा जी हमारी जिंदगी में जो अहमियत रखते हैं
उनकी जगह कोई ले नहीं सकता
मामा होते हैं सबसे प्यारे
इसलिए उनके जन्मदिन पर ढेर सारी बधाइयां
और हमारी तरफ से प्यार भरा प्रणाम
Happy Birthday Mama ji

15.
मामा जी आप ऐसे ही खुश रहना हम बस यही चाहते हैं और आप हमें दुआओं में याद रखना
हम बस इतना ही चाहते हैं
आप हमेशा तरक्की करते रहो
जिंदगी में आगे बढ़ते रहो बस हम इतना ही चाहते हैं।।
Happy Birthday Mama ji

16.
मामा जी आपकी खुशी में ही हमारी खुशी है
हम आपके बिना रह नहीं सकते
आप हमारे सबसे अच्छे मामा हो
हम आपकी बुराई कभी कर नहीं सकते
आपके जन्मदिन पर देते हैं आपको उपहार
हम आपका अपमान कभी कर नहीं सकते
Happy Birthday Mama ji

17.
मामा तो दिल का सबसे अजीज होता है
क्योंकि मामा हमारे सबसे करीब होता है
अगर मामा ना हो तो जिंदगी सुनी होती है
बिना मामा की हर खुशी अधूरी होती है
Happy Birthday Mama ji

18.
मेरे मामा ने मुझे हर वक्त संभाला है
जब भी मुझे दुख हुआ
मुझे प्यार से गले लगाया है मुझे
बहुत नाजुक से पाला है
मेरी जिंदगी में हर गम को खुद झेला है
और मुझे खुशियों में झूला झुलाया है।।
Happy Birthday Mama ji

19.
जब भी मैं कभी रूठ जाया करता था
मामा आप मुझे मना लिया करते थे
और आप मेरे मामा हो यही मेरी खुशनसीबी है
मैं आपको जन्मदिन पर आपको ढेर सारी बधाइयां देता हूं
Happy Birthday Mama ji

Read: happy birthday wishes for sister

20.
उनके शब्द में आता है दो बार माँ..
वो करते है दो माओं सा प्यार..
जन्मदिन हो उन्हे मुबारक..
ये दिल से है पैगाम !!
Happy Birthday Mama ji

21.
रहो उम्र भर खुशियों से सरोबार..
मिलती रहे खुशियों की सौगात..
आपको ये जन्मदिन मुबारक हो बार बार!
Happy Birthday Mama ji

22.
मामा जी है बड़े प्यारे..
लगते है सबको दुलारे..
इनपे सब प्यार वारे -न्यारे..
आप मनाएं ये जन्मदिन वारे वारे!!
Happy Birthday Mama ji

23.
मामा जी ने दिया सबको उपहार ..
आज आया उनका ये दिन बार..
हर खुशी मिले आपको हजार बार..
आप ये दिन मनाएँ यूँ ही हर बार!
Happy Birthday Mama ji

24.
सबकी फिक्र करने वाले आप..
हो उस चंदा मामा के प्रकार..
आपका जन्मदिन मनाएँ हम ..
यूँ ही हजार बार।
Happy Birthday Mama ji

25.
ये दिन आपकी जिंदगी में यूँ ही आये..
आप जियो हजारों साल..
ये दुआ हम दिल से है लाएं।
Happy Birthday Mama ji

26.
इतने है दिल में जज्बात..
आप समझ ना पाओ हमारे दिल के हाल..
जिओ आप हजारों साल..
ये दिन आये बार- बार
Happy Birthday Mama ji

27.
आप करते हो माँ सा प्यार..
उसकी डाँट से बचाते हो हर बार..
आप के जन्मदिन पे दुआ है ये..
दिन आप मनाओ हर साल
Happy Birthday Mama ji

28.
मैं लिख दूँ आपकी उम्र चाँद सितारों से..
मनाएँ जन्मदिन आपका फूल बहारों से
खुबसूरती दुनियाँ से लिया से लाऊं..
सज जाए महफ़िल खूबसूरत नजारों से!
Happy Birthday Mama ji

29.
भगवान बचाए आपको बुरी नजर से..
गम क्या है ये भूल जाये आप इस नजर से..
आपको हँसाये ये जिंदगी हर पहर में..
जन्मदिन मुबारक हो हर दिल की गहराई से।
Happy Birthday Mama ji

30.
सुनो मामा जी आप मेरी जान है।
आप जैसा बन पाउँ यही मेरा अरमान है।
जन्मदिन ऐसा मनाएंगे आपका..
की पूरी दुनियाँ हैरान है।
Happy Birthday Mama ji

31.
दिल की ख्वाइशें सारी हो पूरी आपकी..
और खुशियों का जहाँ मिले आपको..
आप मांगें एक तारा इस आसमान से और
खुदा दे सारा आसमान आपको।
Happy Birthday Mama ji

32.
जन्मदिन का ये दिन आपको मुबारक.
हर खुशी आपको मुबारक..
आंखों का हर ख्वाब मुबारक..
आपको हर बार की तरह इस बार भी..
आपको ये दिन मुबारक!
Happy Birthday Mama ji

33.
चाँद लेकर आया चाँदनी..
फूल संग खुशबू लाये..
चिड़ियों ने गाना गाया..
मुबारक हो आपका जन्मदिन आया।
Happy Birthday Mama ji

34.
शुभ दिन आये ये..
आपकी जिंदगी में हजार बार..
और हम आपको मुबारकबाद दे..
यूँ ही हर बार।
Happy Birthday Mama ji

35.
खुशियों से भर जाए आपकी झोली..
हर दिन हो आपका रंगों की होली..
आप अपना जन्मदिन मनाए यूँ ही..
और  मिले आपको खुशियों की झोली।
Happy Birthday Mama ji

36.
आज जो चाहो वो आपको सब मीले..
चमन में हर फूल खिले..
आप मनाएँ साल का हर दिन..
जन्मदिन की शुभकामनाएँ आपको हार्दिक!!
Happy Birthday Mama ji

37.
खुदा बुरी नजरो से बचाये आपको
आप जो चाहो वो मिल जाए आपको..
दुःख क्या होता है भूल जाओ  आप..
इस दिन पे हर खुशी मिले आपको।
Happy Birthday Mama ji

38.
सझती रहे ख्वाइशों की महफ़िल..
हर ख्वाइश आपकी पूरी हो..
आप रहे बेहद खुश..
की खुशी आपकी दीवानी रहे ।
Happy Birthday Mama ji

39.
आसमान में  इतने तारे की
आसमान दिखाई ना दे..
आपकी जिंदगी में आये इतनी खुशियाँ
की गम ही दिखायी ना दे!!
Happy Birthday Mama ji

40.
मेरे मामा सबसे अच्छे है
उनके जैसा दूसरा कोई नहीं
वो है मेरे प्यारे मामा
उनके जन्मदिन मुबारक हो
Happy Birthday Mama ji

41.
मामा जी आपने हमे इतना प्यार किया है
वो सब आपको लौटना है
आप हो सबसे प्यारे मामा
ये सबको बताना है।।
Happy Birthday Mama ji

42.
मामा जी अगर नही होते
तो मां शब्द नही बनता
पापा के घर के बाद
मामा का घर नही बनता
Happy Birthday Mama ji

43.
हमेशा खुश रहना मामा जी आप
हम ईश्वर से यही दुआ करते है
आपके लिए हम सदा रब से
प्रार्थना करते है।।

44.
मामा जी बिना दुनिया में कुछ नहीं होता
अगर वह नहीं हो तो खुशियां नहीं होता
वही होते हैं बच्चों के सबसे प्यारे मामा
उनके बिना बच्चों का सवेरा नहीं होता।।
Happy Birthday Mama ji

45.
मामा जी हमारी खुशी के लिए कुछ भी कर जाते हैं
हम भी उनके लिए कुछ भी कर जाएंगे
वह हमारे सबसे प्यारे मामा है
हम सब आज उनका जन्मदिन मनाएंगे।।
Happy Birthday ji mama ji

46.
भगवान मेरे मामा को हर खुशी देना
उन्हें जिंदगी में कभी भी कम मत देना
वह हमेशा खुश रहे ऐसे ही
और उन्हें कभी भी दुख मत देना।।
Happy Birthday Mama ji

47.
आज मामा का जन्मदिन बहुत धूमधाम मनाएंगे
उनको देंगे हम गिफ्ट बहुत सारे
और बहुत सारा मजा उड़ाएंग
Happy Birthday Mama ji

48.
मामा जी खुश रहते हैं तो हम भी खुश रहते हैं
और मामा जी आप ऐसे ही तरक्की की ऊंचाइयों पर पहुंचते रहना और हमें ऐसे ही प्यार करते रहना!!
Happy Birthday Mama ji

49.
जन्मदिन आज आपका है तो धूमधाम से मनाएंगे भी
और सब कुछ करेंगे हम मस्ती मिलकर
आपको प्यार पाएंगे भी
Happy Birthday Mama ji

50.
मामा जी आप हो बहुत अच्छे
हमको कितना प्यार करते हो
हमे भी आपके लिए बहुत कुछ करना है
क्युकी आप हमे बहुत दुलार करते हो।।
Happy Birthday Mama ji

फ़ाइनल वर्ड्स: दोस्तों मै आशा करता हूं आपको हमारी  आज की Happy Birthday Mama ji  वाली पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको ये अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Post a Comment

Do not enter any spamming comment