Girlfriend Shayari In Hindi। Love Shayari For Gf In Hindi
First love shayari for girlfriend in hindi:
आज मै आप सबके लिए शायरी का ऐसा कलेक्शन लेकर आया हूं जिसे पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगेगा ये सब शायरी खुद मेरे द्वारा लिखी गई है। तो आज की पोस्ट मै हम आपके लिए Girlfriend shayari in hindi। लेकर आए है जिन्हें पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगेगा तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के!!
Girlfriend shayari in hindi
First love shayari for girlfriend in hindi
1.
मुझे उसे दिल से निकालना नहीं आया
उसके सिवा किसी पर यकीन नहीं आया
मै उससे ही करता रहा इश्क़
मुझे किसी पर ऐतबार नहीं आया
2.
हर दुआ उसके लिए कि मैने
फिर मेरे दिल मै उसके सिवा कोई नहीं आया
एक वो ही रहता है अब दिल मै
उसके सिवा किसी पर ये दिल नहीं आया!!
3.
तुम्हारे लिए जो दुनिया से लड़ जाएं मोहब्बत उससे ही करो तुम
जो हर वक्त साथ दे तुम्हारा इश्क़ उससे ही करो तुम !!
4.
आजकल घर वालो को मेरी मुस्कुराहट पर शक होने लगा है
उनको लगता है कि बेटा बिगड़ने लगा है!!
5.
तुम्हे मेरे लफ्जो से मोहब्बत हो जाएगी एक दिन
मुर्शीद तुम मुझे छोड़कर जा नहीं पाओगे!!
6.
मैने उससे इश्क़ कुछ इस तरह किया था
उसके जाने के बाद भी उससे प्यार किया था!!
पढ़े: एलआईसी पर शायरी
Girlfriend shayari in hindi
1.
दिल बन जाओगे तुम
हम तुम्हारे ख्वाब देखते रहेंगे
अगर लिखा है मोहब्बत में बर्बाद होना
हम तेरे लिए बर्बाद होते रहेंगे
2.
तू सोचता है मैं दुआ नही करता तेरे लिए
हम हर रोज तेरे लिए भूखे रहेंगे
तुझे होती है तकलीफ तो दिल मेरा भी दुःखता है
हम तेरी खुशी मैं ही नही तेरे गम मैं भी साथ रहेंगे
3.
जिंदगी ने कुछ नही दिया हमको मगर
हम तेरी खुशी के लिए हर गम सहेंगे
मोहब्बत मैं लिखा है अगर बर्बाद होना
हम तेरे लिए बर्बाद होते रहेंगे
4.
दिल धड़कता है तेरा भी जानता हूं मैं
हम तुझे हमेशा अपने दिल मै रखेंगे
मैं तो कुछ नही चाहता हूं कभी
पर तेरी खुशी के ख़्वाब देखते रहेंगे
5.
जब मिलोगी तुम तो गले से लगाकर
तुमसे दिल की बात कहेंगे
तुम तो मेरी खामोशी भी समझ लेती हो
हम तो दिल के जज्बात कहेंगे।
इन्हें भी पढ़े
दिल की बात शायरी
खामोशी शायरी
ब्लॉक शायरी
6.
प्यार मोहब्बत इश्क हमारी किस्मत मैं कहा
जिंदगी का फलसफा हमारी किस्मत मैं कहा
जाना है इस एक दिन सबको दुनिया छोडकर
उसके दिल मैं हमारे लिए मोहब्बत कहा।
7.
लगता है कभी कभी कुछ नहीं मेरे पास
मेरी मोहब्बत है उसके लिए
पर उसकी मोहब्बत मेरे लिए कहा
8.
लोग कहते है मैं बात नही करता उनसे
पर उनके लिए मेरे पास अल्फाज कहा
सब कुछ तो उसे दे दिया
अब दिल मैं किसी के लिए जगह कहा
9.
उसकी खुशी के लिए सब करता हूं
व्रत रखता हु, मन्नत करता हु
हर रोज दुआ करता हु
पर ये प्यार मोहब्बत हमारी किस्मत मैं कहा।
10.
शायद चले जाए हम ऐसे ही
ये प्यार मोहब्ब्त हमारी किस्मत मैं कहा।
Love Shayari for gf in hindi
1.
मैने उसके लिए क्या नहीं किया
गिरा उठा संभला
किस मंदिर में दुआ नहीं किया
मन्नते मांगी व्रत रख
उसकी ख़ुशी के लिए क्या नहीं किया
2.
जिस बात से उसे तकलीफ होती है
क्या उसे दूर नहीं किया
हर पल साथ रहा मै
मैने उसे कभी अकेला नहीं किया
3.
मेरे दिल में बसता है वो
मैने उसके बगैर गुजारा नहीं किया
खुद दुःख में रहकर भी
मैने उसे बेसहारा नहीं किया
4.
खूबसूरत सी यादों का तोहफा हो तुम
थोड़ी शैतान थोड़ी पागल पर लाजवाब हो तुम
लड़ लेती हो गुस्सा करती हो
पर दिल की बहुत अच्छी हो तुम
5.
डरती नही किसी से बहुत बहादुर हो तुम
थोड़ी सी नादान पर बहुत प्यारी हो तुम
जिनको नही मिलता ख्वाब मैं भी कोई ऐसा
वो किस्मत का अनोखा तारा हो तुम
6.
सब कुछ मिल जाए तुम्हे जिंदगी मैं
आसमां से भी ऊंची उड़ान हो तुम
मिलकर भी जो ना मिले किसी को
वो लाजवाब ख्याल हो तुम
जन्मदिन पर सारी खुशियां मिल जाए तुम्हे
जिनकी हकदार हो तुम
7.
उस पगली लड़की से मिलना अच्छा लगता है
उससे बातें करना अच्छा लगता है,
वह कहती हैं जब मुझे अपना तो अच्छा लगता है
मैं जब कहीं जाता हु
वो मेरी फिक्र करे मेरी अच्छा लगता है
मुझको उससे बातें करना अच्छा लगता है
8.
जब वह कहती है अपना ध्यान रखो तो अच्छा लगता है उसके मुंह से पागल सुनना भी अच्छा लगता है
उस पर बार-बार हक जताना भी प्यारा लगता है
उससे प्यार करना भी सुहाना लगता है
जब वह पास होती है मेरे मुझे ये जहां अच्छा लगता है
9.
वह दिल में रहती है मेरे उसको जान कहना
भी अच्छा लगता है
उसका बार-बार ख्याल आना
उसका ख्वाबों मै आना अच्छा लगता है
जब वह मुझसे रूठ जाती है तो उसको मनाना
अच्छा लगता है!!
इन्हें भी पढ़े
गर्लफ्रेंड के लिए शायरी
रोमांटिक क्रश शायरी
10.
कुछ मुझे उसका ख्याल आता है
कुछ मुझे तो अच्छा लगता है
मुझसे बातें करना उसके पास बैठना
फिर मुझे बहुत अच्छा लगता है
11.
मैं हमेशा उसे अपना मानता हूं
उसी दिन से लगा कर रखना अच्छा लगता है
वह मेरी जिंदगी मेरी जान है
उसे यह सब कहना अच्छा लगता है।।
12.
रातों में बैठे रहते हैं उसके लिए
दुआ करना अच्छा लगता है
खुद से ज्यादा उसका ख्याल रखना अच्छा लगता है
उसको कुछ होता है तो दिल मेरा दुखता है
13
वो रहे खुश यही दुआ करते है
उसके लिए दिन रात जिया करते है
मै तो कब का ख़तम हो चुका हूं
बस उसके लिए जिंदा रहा करते है!!
~Divesh~
First love shayari for girlfriend in hindi: मै आशा करता हूं आपको ये हमारी Girlfriend shayari in hindi। Love Shayari for gf in hindi जरुर पसंद आई होगी अगर आपको ये अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और हमे कॉमेंट करके बताएं कि आपको इसमें से कोनसी लाइन सबसे ज्यादा अच्छी लगी!!
Post a Comment
Post a Comment
Do not enter any spamming comment