[Top-5] Heart Touching Love Story in Hindi। Heart Touching True Love Story in Hindi

Heart Touching Love Story In Hindi

heart touching true love story in hindi:

हेलो कैसे हो आप लोग मै आज आप सबके लिए एक Heart touching love story in hindi लेकर आया हूं ये कहानी आपको आपके प्यार की याद दिला देगी ये कहानी एक दम आशिक़ी फिल्म की तरह है और मै आपसे वादा करता हूं ये कहानी आपको जरुर जरूर पसंद आयेगी तो आप इस कहानी को जरुर पढ़े तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के!!

इन्हें भी पढ़े
Love story in Hindi
Horror story in Hindi
Cute Love Story in Hindi
Emotional love story in Hindi

Heart touching love story in hindi

Heart touching love story in hindi

तृषा कब से कंपाउंड में बैठी थी ,थोड़ि देर पहले की घटना उसके दिमाग में बार बार आ रही थी और अबकी बार उसकी पलकें भी नम हो गयी । पता नहीं क्यों हमेशा अपने में खुश रहने वाली तृषा को आज कुछ अच्छा नहीं लगा ,सबको हँसाने वाली लड़की आज खुद गमगीन थी ।

बार बार उसकी आँखों के सामने वो नजारा आता और उसका दिल रो पड़ता ,वो खुद को रोक भी नहीं पा रही थी ।

तृषा , सुंदर नैन नक्श , अच्छी हाइट , और चेहरे पे आती हुई प्यारी सी मुस्कान , कम शब्दों में कहे तो कोई उसे देखे तो बस देखता  ही रहे । वो कॉलेज के फाइनल ईयर में थी और वो ज्यादा किसी से नहीं घुलती थी , उसकी किताबें ही उसकी सबसे अच्छी दोस्त थी । विनी उसकी जिगरी यार थी और एक सख्श था जिसकी वो सबसे अच्छी दोस्त थी..रेयांश।

उन दोनों का बॉन्ड भी वैसा ही था जैसा " कुछ कुछ होता है"  में शाहरुख ,काजोल का था ।

पर इसमें  तृषा को दोस्ती वाला प्यार नहीं था बल्कि रेयांश को था । और ये भी उसे बस कुछ दिनों पहले पता चला...

4 दिन पहले..

"तृषा यार आज लाइब्रेरी नहीं चल रहे हम ,प्लीज चल ना घूम के  आते हैं " रेयांश उसके साथ चलते हुए बोल रहा था ,और आस पास खड़ी लड़कियाँ उसे इशारे कर रही थी तो उन्हें भी हेलो बोल रहा था ।

रेयांश की पर्सनलिटी भी किसी हीरो से कम नहीं थी , लड़कियों से फ़्लर्ट करना बस उसका टाइम पास था ।

"नो मीन्स नो, मैं तो जा रही लाइब्रेरी ! तुम्हें आना है तो चलो वरना बहुत सी लड़कियाँ है उनसे बातें कर लो" तृषा बुक्स को संभालते हुए बोली।

"यार आज मूड नहीं है किसी से फ़्लर्ट करने का और दी हुई लाइन पकड़ने का ,प्लीज चल ना" रेयांश ने बच्चे के जैसे जिद कर के कहा।

तृषा अब उसकी तरफ मुड़ी, " मतलब नहीं मानोगे!"
रेयांश ने बच्चे के जैसे ना में सर हिला दिया ,अब तृषा ने लंबी साँस ली और चलने के लिए हाँ बोल दिया ।

रेयांश खुशी से उछल पड़ा ,और उसका हाथ पकड़ के कॉलेज के टेरेस पे ले आया ।

तृषा वहाँ आते हुए बोली : पर यहाँ कोई देख लेगा तो डांट पड़ेगी हमें ।

रेयांश : रेयांश के होते हुए किस बात का डर मिस डोरीमोन!

तृषा : तुम हो इसलिए ही डर है , चलो अब चलें यँहा से!

तृषा मुड़ के जाने लगी तो रेयांश ने उसका हाथ पकड़ लिया , तभी आसमान में बादलों के गरजने की आवाज़ आयी ,और बारिश की बूंदे गिरने लगी ।

तृषा को बारिश बहुत पसंद थी पर ,रेयांश टिन शेड के नीचे चला गया ,पर तृषा भीग रही थी । और पानी को अपने पैरों से उछाल रही थी । रेयांश उसे पुकार रही थी पर उसे कोई फर्क नहीं था , शांत सी रहने वाली तृषा आज खुल के हँस रही थी और रेयांश उसकी हँसी में बस खोये जा रहा था ।

नीचे ग्राउंड में स्टूडेंट्स ने सांग्स लगा लिये थे और बारिश में भीग रहे थे  और टीचर्स भी उनके साथ थे ।

Heart touching love story in hindi

रेयांश को कब से एक गाना उसके कानों में सुनाई दे रहा था..

चेहरे में तेरे ..खुद को में ढूंढू ..
आँखों के दरमियाँ ,तू है कुछ इस तरह ..
ख्वाबों को भी जगह.. ना मिले ।..

ये मौसम की बारिश ,ये बारिश का पानी ,ये पानी की बूंदे तुझे ही तो ढूंढें !!ये मिलने की खवाइश, ये खवाइश पुरानी, हो पूरी तुझी से मेरी ये कहानी..!!

रेयांश भी उसे देखते हुए टिन शेड से निकल के उस के पास आ गया , रेयांश एकटक उसकी हरकतें देख रहा था ।

तृषा ने अपनी जीन्स को फोल्ड किया और टॉप की स्लीव्स को भी और वो अभी भी पानी में उछल रही थी ..बादलों के गरजने के आवाज़ , बुन्दे गिरने की आवाज़ , दोनों की धड़कनों की आवाज़ ने वहाँ एक अलग ही सुरमयी वातावरण बना दिया ।

गाने की आवाज़ अभी भी आ रही थी ..

कभी तुझ में उतरु ..
सांसों से गुजरूँ..तो वो आये..वो राहत!
मैं हूँ बेठिकाना , वजह तुझको पाना  ,दे इजाज़त !
हम दोंनो के दरमियाँ ..कोई नहीं है यहाँ ..फिर क्यों है फासले बता..!

गाना सुनाई पड़ रहा था , रेयांश ने तृषा का हाथ पकड़ अपनी तरफ खींचा , अब वो दोनो एक दूसरे के सामने थे , बालों से टपकती बूंदे , चेहरों से गुजरती हुई उनके दिलों को भिगो रही थी।

रेयांश : कुछ कहना हैं!
तृषा : हां बोलो ना!
रेयांश : देखो मुझे नहीं पता कैसे कहते है बटमैं सीधे बोल रहा हूँ!
तृषा :: हाँ हां बोलो!

रेयांश उसके करीब आया और गाल पे किस कर दिया और बोला," तुम सिर्फ मेरी हो!"

तृषा हँस पड़ी ," डोंट टेल मी की तुम मेरे साथ फ़्लर्ट कर रहे हो , तुम्हे कभी प्यार नहीं हो सकता तुमने ही कहा था , और देखों तुम्हे कोई पसंद होती है तो मैं तुम्हारा सपोर्ट करती हूँ ,पर प्लीज मेरे साथ ये मजाक मत करो ।"

तृषा अपने बालों को सही करते हुए नीचे जाने लगी तो रेयांश ने हाथ पकड़ लिया ," ये मजाक नहीं था!"

तृषा : पर मेरे लिए है!

तृषा जा चुकी थी और रेयांश वो एक पल में बदल गया , उसकी आँखें लाल हो चुकी थी," ठीक है फिर अब मुझे भी फर्क नहीं पड़ता किसी की फीलिंग से , मैं भी वो ही करूँगा जो मेरी मर्ज़ी!"

Heart touching love story in hindi

जब इंसान सिर्फ एक को चाहे और वो ही जब उसका दिल तोड़ दे ,तो इंसान पूरा बदल जाता है , वो हर वो काम करता है अपने प्यार को भुलाने के लिए जो वो खुद भी नहीं सोच सकता ।ये ही रेयांश के साथ हुआ ,जिन लड़कियो से वो दूर रहता था ,वो जानबूझ के उनके करीब होता ।

और आज के दिन भी जब तृषा क्लास में गयी तो सामने का नजारा देख चोंक गयी । रेयांश टेबल पे बैठा था और सामने एक लड़की खड़ी थी ,जो उसके बेहद करीब थी ।

उस लड़की ने बोला, " ओह्ह गॉड रेयांश तुम्हारे जितने हॉट लड़के को तो कोई भी रिजेक्ट नहीं करेगी । आई विश तुम मेरे बॉयफ्रेंड होते।"

रेयांश को एक पल के लिए तृषा याद आयी और फिर उसने सर झटक दिया और बोला," है बेबस ! हम इन फालतू बातों में क्यों टाइम वेस्ट कर रहे है , कम ऑन डु सम फन!"

तृषा ने नफरत से दूसरी तरफ मुँह कर लिया , पर उससे सहन नहीं हुआ तो उसने जाके रेयांश का हाथ पकड़ा और ले जाने लगी ,तो वो लड़की बोली," फालतू बीच में क्यों आ रही दिख नहीं रहा हम बिजी है!"

तृषा : मेरे दोस्त को मेरे साथ ले जाने के लिए तुमसे परमिशन की जरूरत नहीं हैं!

वो लड़की गुस्से में बोली," तुम सिर्फ फ्रेंड हो ,तो ज्यादा ना बनो कुछ , तुम्हें तो जलन हो रही होगी ना  की इसने कभी तुम्हें उस नजर से नहीं देखा!"

ये सुन रेयांश चिल्ला उठा और उस लड़की को ग़ुस्से में बोला," गेट लॉस्ट"

वो लड़की उसके करीब आयी," व्हाट बेबी ,बीच में तो ये आयी है इसे जाना चाहिए!"

रेयांश उसे गुस्से में घूरते हुए बोला," मैं अपनी हदे भूलूँ उससे पहले गेट लॉस्ट!"

वो लड़की रेयांश के तेवर देख पैर पटकते हुए चली गयी।
अब तृषा भी जाने लगी यो रेयांश ने गुस्से में उसे दीवार से लगाया और उसे बाँहो से पकड़ते हुए बोला : चाहती क्या हो तुम ,जब जी रहा हूँ तो चली क्यों नहीं जाती ,चैन से जीने दो यार !"

तृषा उसकी आँखों में देखते हुए बोली," पर तुम पहले कभी ऐसे नहीं थे ,फिर आज ये सब क्यों कर रहे हो प्लीज पहले जैसे ही रहो!"

"अरे यही तो बात है, तुम्हारे आने से पहले जिंदगी चल रही थी ,खुश था मैं खुद के साथ, तुम्हारे आने के बाद सब बदल चुका है , जी तो रहा हूँ पर इसे जीना नहीं कहते है , इससे पहले पूरा बर्बाद हो जाऊं और तुम्हें भी कर दूँ , मेरी नजरों से दूर जाओ ,प्लीज गो अवे !!" रेयांश की आवाज़ पूरे रूम में गूंज उठी ।

इन्हें भी पढ़े
Love story in hindi ( बेपनाह मोहब्बत)
Heart touching love story
Funny love story in hindi
Romantic Love story in hindi

Heart touching love story in hindi

तृषा: ठीक है जा रही मैं, आज कॉलेज का लास्ट डे है और आज के बाद मैं तुम्हें कभी नहीं दिखूंगी ,आई प्रॉमिस!

तृषा चली आयी बाहर और तब से वो ही सब सोच रही थी ,तभी विनी आयी और  चहकते हुए बोली," चल जल्दी फेरवेल के लिए रेडी होना है !"

तृषा रेडी हो चुकी थी , हल्के नील कलर की साड़ी और गोल्डन ब्लाउज और उसपे कानों में कुंदन के झुमके ,बालों को खुला छोड़ा हुआ था ।

विनी :: बाय गॉड ,आखिरी दिन भी कहर ढहा रही है कॉलेज पे ।

दोनों हँसते हुए , कॉलेज ग्राउंड में थी ।  पूरा ग्राउंड पार्टी के अकॉर्डिंग सजा हुआ था । थोड़ि देर में रेयांश अपने दोस्तों के साथ आया वो भी थ्री पीस सूट में कमाल लग रहा था ।

उसकी नजर तृषा पे पड़ी , इस साड़ी में उसका रूप और निखर के आ रहा था । सभी साथ में खड़े हो गए तो , रेयांश ने शमपैन को बोटल खोली और सब हूटिंग करने लगे ।

इसी बीच रेयांश के एक दोस्त ने कहा , ये प्यार नहीं आसान एक आग का दरिया है .."

बीच में ही रेयांश बोल पड़ा," पास ना जाना लाडले वही भस्म हो जाना है!"

सब हँस पड़े और बोले ," वाह तुमने खुद का बना लिया !"
रेयांश : अरे क्या करे जनाब आजकल सबके लिए प्यार मजाक है !"

थोड़ि देर बाद वो तृषा के पास आया," वाकई कहर ढाह रही हो पर मैं खुश हूं कि आज  के बाद मुझे अपनी बर्बादी नहीं दिखेगी ।

पास में ही किसी ने " तुम ही हो" सांग चला दिया ..

तृषा को ये बात बहुत बुरी लगी वो आँशु पोंछते हुए बाहर आ गयी,और उसकी किस्मत देखो बारिश अपने सबाब पे थी पर वो सड़क पे चली जा रही थी ,भीगते हुए ।

इधर विनि ने रेयांश को कहा ," सच में रेयांश कितना आसान है किसी को भी जज करना , किसने कहा उसके लिए तुम्हारा प्यार मजाक है , होता तो वो तुम्हें संभालती ही नही पर उसने हर पल संभाला ,ताकि तुम ना गिरो ,पर आज जो तुमने उसका दिल दुखाया है ना सच में कभी भी माफी के लाइक नहीं है ।

heart touching true love story in hindi:

रेयांश ने अपने फोन में तृषा की हँसते हुए की पिक देखी और चल पड़ा उसे ढूँढने ..वो सड़क पे तृषा का नाम पुकार रहा था ।

थोड़ि दूरी पे उसे तृषा दिखी उसने तृषा का हाथ पकड़ा और अपनी तरफ किया ,तृषा ने मुँह फेर लिया ।

"माफ कर दो , आगे से ये बचकानी हरकतें नहीं करूंगा , तुम्हें तो पता है ना मैं कुछ भी बोल दिता हूँ ,रियली सो सॉरी !"

तृषा ने उसकी आँखों में झांका और  अपनी उंगली आगे कर बोली," पिंकी प्रॉमिस!"
रेयांश ने उसकी उंगली अपनी उंगली से थाम ली और हँसते हुए बोला," पक्का वाला पिंकी प्रोमिस!"

बारिश जोर से हो रही थी तो रेयांश ने अपना कोट उतारा और दोनों उसके अंदर आ गए ।

तृषा : हम बीच सड़क पे एक फिल्मी सीन कर रहे है!
रेयांश : हमारी स्टोरी भी कम फिल्मीनहीं है!
तृषा : अच्छा ..तो क्या है इसमें फ़िल्म के जैसा !
रेयांश : सड़क के बीच में खड़े होकर रोमांस करना है ना ..आशिकी फिर से..

रेयांश आगे बढ़ा और  उसके होंठो को छू लिया 💏

समाप्त!!

@दीक्षा चौधरी

Sad love story (दुःख भरी प्रेम कहानी)
Love story in Hindi ( मीरा और एसीपी कबीर )
Short Love story in hindi (मेरी मोहब्बत)
True love story in hindi ( ये प्यार है)

Heart touching love story in hindi: मै आशा करता हूं आपको आज की हमारी कहनी Heart touching love story in hindi जरुर पसंद आई होगी अगर आपको ये अच्छी लगी हो तो कॉमेंट करके जरुर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे!!

Tage: Heart touching love story in hindi, heart touching true love story in hindi:


Post a Comment

Do not enter any spamming comment