Insurance Slogans In Hindi | इन्शुरन्स स्लोगन्स इन हिंदी | जीवन बीमा पर नारे
LIC slogan in Hindi:
हेलो दोस्तों कैसे हो आप लोग आज मैं आप सबके लिए Insurance slogans in hindi लेकर आया हूं आप सब जानते हैं कि जीवन बीमा हमारे लिए कितना जरूरी होता है इसीलिए हम सबको हमारा जीवन बीमा जरूर करवाना चाहिए ताकि हमारे बाद हमारे परिवार को इससे कोई भी परेशानी ना हो इसीलिए हम आज जीवन बीमा पर नारे लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप आसानी से जीवन बीमा के महत्व को समझ सकते है।।
Insurance slogans in hindi
1.
जीवन बीमा करवाना है
अपना सम्मान बचाना है
घर वालो वालो के साथ
अपनी जिंदगी का हक पाना है।।
2.
जीवन बीमा नहीं कर वाओगे
तो फिर कहां पर जाओगे
3.
जीवन बीमा आप की सुरक्षा के लिए होता है
यह आप के बाद आपके बच्चों को सुखी जीवन देता है
4.
हम सबको जीवन बीमा करवाना है
अपना जीवन बचाना है।।
5.
हम आज जीवन बीमा करवा लेंगे
कल सुखी से कुछ पल जिंदगी में बिता लेंगे।।
6.
आज भी ऐसे ही निकाल दिया
तो फिर देर हो जाएगी
मौत आने के बाद परिवार का क्या होगा
यह चिंता आपको हमेशा सताएगी।।
7.
जीवन बीमा आपका है
आपको ही करवाना है
परिवार के साथ-साथ खुद को भी बचाना है
8.
आज ही इंश्योरेंस करवा लेना है
एलआईसी हो या जीवन बीमा
अपनी जिंदगी में उसे बुला लेना है
9.
जीवन बीमा ही होता एलआईसी है
इंश्योरेंस होता आपके जीवन की पॉलिसी है
10.
इंश्योरेंस आज ही लेना है
पॉलिसी आज ही बनवानी है
एलआईसी में जाकर अपना
जीवन बीमा करवानी है
11.
हम अगर आज जीवन बीमा करवा लेंगे
हमेशा सुखी जीवन जी लेंगे
तुम अपनी जिंदगी के कुछ पल शांति से रह लोगे
12.
कल तुम्हें कुछ हो जाता है
परिवार की जिम्मेदारी कौन संभालेगा
तुम तो चले जाओगे परिवार से दूर
उनका पेट कौन पालेगा।।
13.
इसीलिए आज ही तुम्हें जाना है
पॉलिसी लेकर आना है
इंश्योरेंस करवाना है
एलआईसी हो चाहे दूसरी शाखा
अपना जीवन बीमा करवाना है।।
14.
जीवन बीमा ही तुम्हारे लिए जिंदगी है
वही तुम्हारा सब कुछ है
अगर रहेगा जीवन बीमा तुम्हारे
परिवार के पास सूखी जीवन संसार बचेगा।।
पढ़े:: सुरक्षा पर नारे
15
जीवन बीमा तुम से बड़ा नहीं हो सकता
तुम्हारी जिंदगी है वह तुमसे ज्यादा नहीं हो सकता
इसीलिए तुम्हें जीवन बीमा करवाना है
अपने जीवन को सुखी बनाना है।।
16.
जीवन बीमा नहीं लिया तो
टिकिट तुम्हारा कट जायगा
फिर तू अपने परिवारों वालो को
क्या मुंह दिखाएगा।।
17
जीवन है तो सब कुछ है
ये हम सबने ठाना है
इसलिए आज हमे इंश्योरेंस
करवाना है।।
18
इतनी आसानी से तुम मान नहीं सकते
इतनी आसानी से तुम
घरवालों को छोड़ नहीं सकते
इंश्योरेंस का महत्व तो आज ही समझ जाओ
तुम तुम इसे नकार नहीं सकते।।
19.
जीवन है तो सब कुछ है
वरना ये पैसा कुछ नहीं है।।
Insurance slogans in hindi
20
बस थोड़े से पैसे बचाने है
खुद के साथ परिवार का
जीवन भी सुखमय बनाना है।।
21
हम थोड़े थोड़े थोड़े करके पैसे बचाएंगे
जीवन बीमा को आज ही घर लाएंगे।।
22
आज जीवन का बीमा करवा लेना है
फिर जिंदगी को सुकून से बिता देना है।।
23
जिंदगी ऐसे ही बीत जाएगी
जीवन बीमा नहीं करवाया
तो सुख की रात कभी नहीं आयेगी।।
24
अब थोड़ा सा सुधर जाओ
जीवन बीमा को अपना हथियार बनाओ।।
25
आज के जमाने में कोई किसी का नहीं होता
जीवन बीमा के सिवा आपका कोई अपना नहीं होता।।
पढ़े:: हिंदी दिवस पर नारे
26
अगर आज जीवन का बचा लिया
मतलब आपने इंश्योरेंस करवा लिया।।
27
इंश्योरेंस करवाना जरुरी है
जीवन को बचना भी जरूरी है।।
28
मै सबको बतलाऊंगा
जीवन बीमा का महत्व सिखाऊंगा।।
29
मेरी बात को तुम मान लेना
जीवन बीमा तुम करवा लेना।।
30
आज नहीं तो कभी नहीं
जीवन की सुरक्षा सबसे पहले
वरना फिर हमारा जीवन ही नहीं।।
31
मै तो जा रहा हूं इंश्योरेंस करवाने
क्या तुम्हे भी आना है
खुद को पर परिवार को बचाना है।।
32
जीवन का कोई भरोसा नहीं
पर जीवन बीमा का भरोसा है।।
33
जिंदगी सुखी रहेगी सब तुम्हे दुआ देंगे
अगर आप अपना जीवन बीमा करवा लेंगे।।
34
जीवन से ज्यादा जरूरी कुछ हो नहीं सकता
जीवन जीना है हमको तो
बीमा से अच्छा कोई हो नहीं सकता।।
35
अब तुम्हे कुछ ज्यादा नहीं करना है
बस जीवन के महत्व को समझकर
जीवन बीमा करवा लेना है।।
36
अगर जीवन बीमा करवा लोगे
तो अपनी जिंदगी आसानी से बचा लोगे।।
अन्य महत्वपूर्ण बातें:
- जीवन बीमा अवश्य करवाए
- ये आपके परिवार की आपके बाद आर्थिक मदद करता है
- अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो पता करे
- अगर आप बीमा करवाना चाहते है तो हमसे संपर्क करे
Insurance slogans in hindi: दोस्त मैं आशा करता हूं आपको हमारा आज का आर्टिकल Insurance slogans in hindi जरूर पसंद आया हुआ अगर आपको यह अच्छा लग रहा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और सभी को जीवन बीमा पॉलिसी के बारे में बताएं ताकि अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सकें।।
Post a Comment
Post a Comment
Do not enter any spamming comment