Romantic Shayari For Crush In Hindi। रोमांटिक शायरी

Romantic Shayari For Crush In Hindi। रोमांटिक शायरी

Romantic shayari for crush:

हैलो दोस्तो कैसे हो आप लोग आज मै आप सबके लिए एक बहुत ही अच्छी शायरी कि पोस्ट Romantic shayari for crush लेकर आया हूं। ये तो हम सब जानते है कि हम किसी ना किसी को मन ही मन पसंद करने लगते है और हम उससे अपने दिल की बात कहना चाहते है पर हम इस बात से डरते है कि कहीं उसे बुरा ना लग जाए या फिर हम उससे कैसे बात करे तो आज कि इस पोस्ट में आप सबकी समस्या का हल करने वाला हूं। तो चलिए शुरू करते है आज कि पोस्ट बिना किसी देरी के!!

Romantic shayari for crush

Romantic shayari for crush in hindi। रोमांटिक शायरी

1.cute crush shayari
उसके लिखे हर एक लफ्ज़ को बार बार पढ़ता हूं मै
उसे अपनी जान से ज्यादा मोहब्बत करता हूं मै!!

2.
मैने उससे  इतनी मोहब्बत कि है
उसकी जान से ज्यादा हिफाजत कि हैं!!

3. 
उसके अलावा हमने किसी को अपना माना ही नहीं
एक वो ही हमारे दिल की धड़कन हुआ करती थी !!

School crush Shayari

उसको देखा तो देखते ही रह गए
उसको देखना भी इतनी खूबसूरत था!!

2. 
एक वो ही मुझे जान से ज्यादा प्यारी लगती थी
बाकी मै किसी से दिल नहीं लगाता था!!

3.
जब से उसे देखा था मैने स्कूल मै
फिर मैने घर जाना ही छोड़ दिया!!

4. 
मोहब्बत उनसे इस कदर हो गई थी
बस उन्हें देखने की हद से ज्यादा चाहत हो गई थी!!

5.
मैने कभी उसके अलावा
किसी और को चाहा ही नहीं है
उससे मोहब्बत कि है सिर्फ
किसी को अपना बनाया ही नहीं है!

Dear Crush Shayari In Hindi

1.
मै सिर्फ चाहता हूं उससे मोहब्बत करना
उसके सिवा मुझे कुछ आता ही नहीं है।।

2.
मैने उसे ही देखा है अपने ख्वाबों में
मै उसके अलावा किसी से प्यार कर नहीं सकता।।

3.
वो मेरी अब जिंदगी बन चुकी है
मै उसे अब चाहा कर भी भुला नहीं सकता।।

4.
लोग कहते है मै उसे भूल जाओ
पर वो एक शकश मुझे बार बार याद आता है।।

5. 
उसकी मोहब्बत को मैने सीने से लगा लिया
उस ही अब मैने अपना हमसफर बना लिया।।

6.
उसके सिवा यहां कौन है मेरा
जिससे मै जान से ज्यादा मोहब्बत कर सकू।।

7. 
उसकी मोहब्बत का कुछ इस तरह असर हो गया
वो सबको छोड़कर सिर्फ मेरा हमसफ़र हो गया!!

तुझे भुला दिया शायरी

First crush Shayari in Hindi

1.
उसके बिना अब जीने का दिल नहीं करता
मेरा अब कुछ मन नहीं करता।।

2. 
जब से देखा है उसे मैने
वो मेरी आंखो का तारा बन चुकी है!!

3. 
उसे देखते रहने से ही मिलता है मुझे सुकून
मुझे और किसी की चाहत नहीं हैं!

4.
एक उससे मोहब्बत करता जाऊ
उसे अपनी जान से भी ज्यादा चाहूं
वो मेरी है उसे बाहों में भर लूं
और दुनिया के सामने इश्क़ का ऐलान कर दू।।

5. 
अगर वो मेरे पास रहता है
फिर मुझसे हर ग़म दूर रहता है।।

6. 
वो मेरी जिंदगी का पहला प्यार है
मै उसे कभी खुद से जुदा नहीं करना चाहता।।

7. 
बस एक वो मेरे पास रहे
मै फिर पूरी दुनिया को जीत लूंगा!!

8. 
फिर मैंने तेरे अलावा किसी और को चाहा ही नहीं
तेरी मोहब्बत हमेशा मेरे दिल में रही हैं!!

9. 
मैंने सिर्फ तुझसे ही प्यार किया है
और मैंने किसी को देखा तक नहीं है।।

पढ़े: एलआईसी पर शायरी

Crush Shayari in Hindi

1. 
तुम ही मेरी जिंदगी की धड़कन हो
मैने तुम्हारे अलावा किसी को चाह नहीं है

2. 
मेरी जिंदगी का वह हसीन सितारा हो तुम
जिसके बिना में एक पल भी रह नहीं सकता

3. 
बस तुम मेरे साथ रहो तो
मै इस दुनिया से लड़ जाऊंगा
मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर जाऊंगा

4. 
मैं तुमसे इतनी मोहब्बत करता हूं
लफ्जों में बता नहीं सकता
तुम्हारी फिक्र इतनी है कि
मैं तुम्हें दिखा नहीं सकता

5. 
तेरे अलावा हमने किसी और को चाहा ही नहीं
फिर तुम ही हमारे दिल का हिस्सा बन गया

6. 
तेरी मोहब्बत ही हमेशा मेरे दिल में रही है
मैंने कभी किसी से मोहब्बत करना नहीं सीखा

7. 
तेरी चाहत को ही दिल में बसाकर रखता हूं
मैं एक तुझसे ही दिलो जान से मोहब्बत करता हूं मै

8. 
मैं सिर्फ तुमसे ही प्यार किया है
तुझे ही सोचा है मैंने हमेशा
और तेरा ही हमेशा इंतजार किया है

9. 
मैं सिर्फ तुमसे ही प्यार करता रहूंगा
मैं तुझे ऐसे ही चाहता रहूंगा
एक तू ही तो मोहब्बत है मेरी
मैं तुझे ऐसे ही अपने पास बुलाता रहूंगा।।

10. 
मुझसे दूर जाने के बारे में तुम कभी सोचना भी मत
मैं तुम्हारे बिना एक पल भी रह नहीं पाऊंगा

11. 
तुम्हारी मोहब्बत में दिल में अब बस चुकी है
इसे कोई निकाल नहीं सकता
मैं तुझे इतना चाहा है कि
मैं तुझे कभी भूल नहीं सकता

12. 
तेरी मोहब्बत को दिल में बसा कर हम जी लेंगे
तू नहीं मिला तो क्या हुआ तुझे अपना समझ कर लेंगे

Crush Shayari In Hindi: दोस्त मैं आशा करता हूं आपको हमारा आज का आर्टिकल और शायरी Crush Shayari in Hindi जरूर पसंद आया होगा अगर आपको यह पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जरूर शेयर करें और ऐसे ही हमारे ब्लॉग पर आते रहे और अच्छी-अच्छी शायरी पढ़ते रहे हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।

Post a Comment

Do not enter any spamming comment