True Love Shayari in Hindi For Boyfriend। ट्रू लव शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड

True Love Shayari in Hindi For Boyfriend। ट्रू लव शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड

True Love Shayari in Hindi For Boyfriend:

हेल्लो गर्ल्स अगर आप किसी से सच्चा प्यार करती है तो आप उसे अपने दिल की बात शायरी के जरिए कहना चाहती है पर आपको ये पता नहीं चलता कि आपको कहना कैसे है इसलिए मै आज आपके लिए true love shayari in hindi for boyfriend का सबसे अच्छा कलेक्शन लेकर आया हूं और आशा करता हूं ये आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेगा!!

True love shayari in hindi for boyfriend:

True love shayari in hindi for boyfriend:

True love shayari in hindi for boyfriend

1.
तुमसे मोहब्बत की है मैने
सच्चा इश्क़ किया है मैने
तुम तो नहीं याद करते मुझे
पर तुम्हे हर लम्हा याद किया है मैने!!

2.
जब भी तुम मुझे याद आते हो
एक अलग अहसास दे जाते हो
मै सिर्फ तुम्हारे ख्याल देखती हूं
तुम मेरे ख्वाबों में आते हो!!

3
मुझसे मोहब्बत तुम यूं ही करते रहना
तुम हमेशा मुझसे प्यार करते रहना
मै तुम्हारे बिना नहीं रह सकती
तुम मेरा हाथ थामे रखना

4
मैने तुमसे हर लम्हा मोहब्बत की है
तुम्हे चाहा है तुमसे इबादत की है
एक तेरा नाम ही रहता है मेरे जहन मै
मैने तुझसे इतनी मोहब्बत की है!!

5
तुम मुझे याद आते हो
तुम हमेशा मेरे पास आते हो
मेरी अधूरी ख्वाइशों को पूरा कर दो ना
तुम मुझे बड़ा याद आते हो!!

6
तुमसे मिलकर कुछ कहना है
अब मुझे तुम्हारे संग ही रहना है
मै अब किसी और से नहीं मिलती
मुझे बस तेरे संग चलना है!!

7
अब तेरा नाम दिल पर लिखा जा चुका है
अब इसे कोई मिटा नहीं सकता
एक तुझसे ही मोहब्बत है मुझे
तुम्हे मेरे दिल से कोई निकाल नहीं सकता।।।

पढ़े:: खामोशी शायरी

8
जब भी तू मेरे करीब आता है
मुझे एक अलग अहसास दे जाता है
मै हमेशा तुझे अपना कहती हूं
तू मुझे जब गले से लगाता है!!

9
तेरे साथ बिताए पल जिंदगी के
आज भी खूबसूरत लगते है
तू साथ नहीं है मेरे जानती हूं
पर वो लम्हे आज भी जिंदगी लगते है!!

10
तेरे साथ ही रहना है अब मुझे
मै तुम्हे छोड़कर जाना नहीं चाहती
हर तरफ से शोर देखा है मैने
मै अब तुझे इस भीड़ में खोना नहीं चाहती!!

True love shayari in hindi for boyfriend

11
अगर तू अब एक बार फिर चला गया
तो मुझे कभी मिल नहीं पाएगा
मै कभी नहीं आऊंगी तेरे पास
अगर तू इस बार चला जाएगा!!

12
मेरी फिक्र किया कर मेरा ख्याल रखा कर
मै तुझसे जितना प्यार करती हूं
तू भी मुझसे उतनी मोहब्बत किया कर!!

13
रहना है तेरे साथ ही मैं अब कहीं जाना नहीं चाहती
मैं तेरे सिवा किसी से मोहब्बत करना नहीं चाहती
तू ही है मेरे दिल में यह मैं किसी को बताना भी नहीं चाहती
मैं सिर्फ तुझसे करती हूं प्यार यह मैं तुझे कभी जताना नहीं चाहती!!

पढ़े:: दिल की बात शायरी

14
अगर तू मुझे छोड़कर चला जाएगा
तो फिर मेरे पास क्या रह जाएगा
मैंने तुझे ही मानी है अपनी जिंदगी
शायद फिर मेरा मौत से वास्ता पड़ जाएगा!!

15
तू मेरे दिल में मुझे इस कदर रखता है
तू सिर्फ हमसे मोहब्बत करता है
मैं भी सिर्फ तुझे चाहती हूं
तू भी मुझे प्यार करता है!!

16
तुझसे वो पहली मुलाकात मुझे आज ही याद आती है
तूने जो मुझे गले से लगाया था
वह हसीन पल की यादे आज भी मेरे जहन में उभर आती है
मैं सिर्फ तुझसे मिलना चाहती हूं एक बार
मुझे यह दूरियां अब रास नहीं आती है!!

17
अब तेरे पास ही रहना है मुझे
तुझे छोड़कर नहीं जाना
तुझसे करती ही रहनी है मुझे मोहब्बत
यह रिश्ता तोड़ कर नहीं जाना!!

18
सच्चा इश्क और प्यार क्या होता है
यह मैं नहीं जानती थी
मैं तो मोहब्बत करना भी नहीं जानती थी
जब से तू मिला मुझे यकीन हो गया
मैं तेरे अलावा किसी को नहीं जानती थी!!

19
इश्क मोहब्बत में सब कुछ किया है
मैंने तेरे लिए ही तो सब कुछ सहा है मैंने
मैं तो किसी से बात करना तक पसंद नहीं करती
पर तेरे लिए तो सब कुछ किया है मैने!!

20
मेरा लिखा हुआ शायद तुम्हें पसंद आता है
मैं तेरे लिए जो करती हूं वह तुझे रास आता है
पर तू यह नहीं जानता मैं तुझ से मोहब्बत करती हूं
क्या तुझे कभी मेरे प्यार का एहसास नहीं हो पाता है!!

परेशान शायरी

True love shayari in hindi for boyfriend

21
तुझे ही मैंने हमेशा चाहा है
तुझे ही मैंने दिल से अपना माना है
तेरे सिवा मैंने नहीं किया किसी से मोहब्बत
मैंने तुझे ही अपना सब कुछ माना है!!

22
तुम मुझे छोड़कर अब नहीं जाना
यह रिश्ता यह दिल तोड़ कर नहीं जाना
तेरे सिवा कोई नहीं है मेरा इस जिंदगी में
तू कभी मुझसे दूर नहीं जाना!!

23
अगर तू मुझसे दूर चला जाएगा
तो फिर मेरा यह दिल कैसे रह पाएगा
मैं तो मर जाऊंगी तेरे बिना तू मेरे बिना जी पाएगा!!

24
मुझे यह दूरियों वाली मोहब्बत नहीं करनी
मुझे तेरे संग एक रिश्ते में रहना है
मैं सिर्फ तुमसे प्यार करती हूं
मुझे तुझसे सात जन्मों का वादा लेना है!!

पढ़े:: ब्लॉक कर दिया शायरी

25
चाहत मोहब्बत सब साथ रहती है
मुझे सिर्फ तेरी ही जरूरत रहती है
तेरे अलावा मुझे कोई नहीं चाहिए
मुझे सिर्फ तेरी ही जरूरत रहती है!!

26
तेरे इश्क में मैंने सब कुछ छोड़ दिया
मैंने हर एक इंसान से नाता तोड़ दिया
जब से तू आया है मेरी जिंदगी में
मैंने हर किसी से मिलना छोड़ दिया!!

27
इश्क मुझसे तुम कैसे निभा पाओगे
तुम क्या मुझसे कभी दूर जा पाओगे
मैंने तुमसे कितनी मोहब्बत की है
क्या तुम इस मोहब्बत को कभी भुला पाओगे!!

28
तुम अगर मुझे छोड़कर चली भी जाओगे तो क्या होगा
यह रिश्ता तोड़ कर चलेगी जाओगे तो क्या होगा
मुझे भूलना तुम्हारे बस की बात नहीं है
अगर तुम मुझे भूल जाओगे तो भी क्या होगा!!

29
मैं शायद तुम्हें कभी भुला नहीं पाऊंगी
अपने दिल से कभी निकाल नहीं पाऊंगी
मैंने मोहब्बत की है सिर्फ और सिर्फ तुमसे
मैं तुम्हारे अलावा किसी और को प्यार कर नहीं पाऊंगी!!

पढ़े:: रोमांटिक शायरी गर्लफ्रेंड के लिए

30
इश्क मोहब्बत तुमसे था मुझे तुमसे ही मैंने किया है
मैंने तुम्हारे साथ मोहब्बत का हर लम्हा जिया है
हमने किसी और से मोहब्बत करना नहीं चाहती
मैंने सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही प्यार किया है!!

31
मैं नहीं जानती इस प्यार की मंजिल क्या होगी
मैं नहीं जानती मेरी तकदीर क्या होगी
पर तुझसे मोहब्बत करके मैंने हर लम्हा खूबसूरत जिया है
मैं नहीं जानती मेरी आगे जिंदगी क्या होगी!!

True love shayari in hindi for boyfriend: में आशा करता हूं आपको हमारी आज कि शायरी True love shayari in hindi for boyfriend जरुर पसन्द आई होगी अगर आपको ये अच्छी लगी हो तो हमे कॉमेंट जरुर करे और इसे शेयर करना ना भूले !!

Post a Comment

Do not enter any spamming comment