True Love Story In Hindi। Story Of True Love In Hindi

True Love Story In Hindi। Story Of True Love In Hindi

Real Love Story In Hindi:

आज मै फिर आप सबके लिए एक बहुत ही अच्छी कहानी true' love story in hindi लेकर इस कहानी को पढ़कर आपको पयार का अहसास होगा और आपको पता चलेगा की आखिर प्यार होता क्या है। तो आप इस कहानी को पढ़े और हमे कॉमेंट मै बताएं ये आपको कैसी लगी

इन्हें भी पढ़े:
Sad love story (दुःख भरी प्रेम कहानी)
Love story in Hindi ( मीरा और एसीपी कबीर )
Short Love story in hindi (मेरी मोहब्बत)
True love story in hindi ( ये प्यार है)

True love story in hindi। Story of true love in hindi

True love story in hindi। Story of true love in hindi

1. True' love story in hindi:

यह कहानी पूर्ण रूप से काल्पनिक है इसका किसी से कोई संबंध नहीं है यह मेरी कहानी लिखने का पहला अनुभव है कोशिश करूंगा कि आपको पूरी तरीके से कहानी से जोड़ पाऊं तो आप तैयार है इस मोहब्बत के मजेदार सफर के लिए
चलिए शुरू करते है

मुंबई मायानगरी यहां सब अपने सपने पूरे करने आते लेकिन  ये शहर हर चीज के लिए मशहूर है। यहां पर हर चीज मिलती है धोखा मिलता है प्यार मिलता है आपके सपनों को उड़ान मिलती है

यह कहानी भी एक ऐसे ही लड़के की है जिसका नाम आशू है दिखने में बड़ा ही हैंडसम गोरा हाइट 6 फिट और  दिल का बड़ा अच्छा और हमेशा मस्ती में रहने वाला और दूसरो को खुश रखने वाला

जो अभी अभी गांव से शहर मुंबई आया था अपने सपनों को पूरा करने के लिए और नौकरी की तलाश में भटक रहा था उसके कई सारे सपने थे वह पढ़ाई भी करना चाहता था।और खुद की जॉब भी वो पहली बार शहर आया था वो भी मुंबई तो उसे यहां के बारे में कुछ पता नहीं था ।

यहां आकर सब देखता है और हैरान रह जाता है क्युकी ये सब उसने पहली बार देखा था ।

वो ट्रेन से उतरता है सफर बहुत लंबा था तो वो थक चुका था इसलिए वह स्टेशन के पास लगे नल में अपना मुंह धोता है
और वही बैठकर चाय पीने लग जाता है

वो चाय खत्म करता है और जहां से उसको इंटरव्यू का कॉल आया था वो उस पते पर जाने की लिए रिक्शा पकड़ता है
जब वो उस जगह पहुंचता है तो देखता है इतनी बड़ी बिल्डिंग और ऐसा ऑफिस उसने पहली बार देखा था वो अंदर जाता है और रिसेप्शन पर पूछता है कि उसको इन्टरव्यू के लिए बुलाया था ।

वो बोलती है सर आप कुछ देर बैठिए आपको हमारे पास जेसे ही कॉल आयेगा हम आपको अंदर भेज देंगे वो वहीं इंतज़ार करता है

तभी अंदर से आवाज आती है उसको की उस लड़के को अंदर भेजो
वो दरवाजे से अंदर जाता है और सामने जो इंटरव्यू लेने वाली थी वो उसको देखती ही रह जाती है इतना सोना मुंडा

वो भी अंदर आता है और पूछता है मै आई कम इन मैम
वो भी उनको देखता है बला की खूबसूरत आंखे एक दम झील जैसी जो देखे उनमें डूब जाए मुस्कुराहट ऐसी की दिल को छलनी कर दे खुले बालों में वो मोहतरमा कमाल  की लग रही थी उनकी जुल्फे चहरे पर आ रही थी जो उनको और भी खूबसूरत बना रही थी ।

आसू सामने वाली नेम प्लेट पर उनको नाम देखता है नाम भी उन्हीं की तरह पलक सिंह
उनको देखता ही रहता है ।

तभी आवाज सुनाई देती है आईए अंदर वो अंदर आता है
....................!
Continue:
                            

2. Story of true love in hindi

ये कहानी का दूसरा भाग है काहनी को समझने के लिए पहला भाग अवश्य पढ़े तो शुरू करते है
अब आगे.......

आशु अंदर जाता है पलक उनको कहती है बैठिए
आशु सामने वाली कुर्सी पर बैठ जाता है  इंटरव्यू शुरू होता है।

पलक- हा तो मिस्टर आपकी क्वालिफिकेशन क्या है।

आशु- जी हमने M.B.A. कर रखा है ।

मुस्कुराते हुए:
पलक- ओह अच्छा है।आप रहने वाले कहा के हो?

आशु - राजस्थान

पलक- आपको ये नोकरी तो मिल सकती है पर मुझे जूठे लोग नापसंद है ।जो अपना काम सही तरीके से नहीं करते है।

आशु- जी मैडम हम आपको शिकायत को कोई मौका नहीं देंगे हम अपना काम ईमानदारी से ही करते है ।

पलक- ओक कल ये रहा आपका ज्वाइनिंग लेटर आप कल से नोकरी पर आ सकते हो।

आशु- आपका बहुत बहुत शुक्रिया मुझे इस नौकरी की बहुत जरूरत थी ।

पलक- आप इस शहर में नए लगते हो ।

आशु- जी हा हम पहली बार आए है।

पलक - कहा रहोगे कोई ठिकाना है ।

आशु- पता नहीं अभी तो पर कोई घर देख रहे है अपने लिए

पलक- ओक आप जा सकते हो कल से टाइम पर आ जाना मुझे लेट लतीफ लोग बिल्कुल पसंद नहीं है।

आशु- जी मैडम
आशु गेट से बाहर जाता है......

और वो बहुत खुश था क्युकी उसको जॉब मिल चुकी थी
पर अब सबसे बड़ी प्रॉबलम ये थी कि वो रहेगा कहा पर
वो बाहर जाता हुआ यही सोच रहा था ?

तभी अचानक पीछे से आवाज आती है रुकिए आपको पलक मेम ने बुलाया है ।

तभी आशू वापस मुड़ता हुआ सोचता है कि क्यों बुलाया होगा अंदर जाता है ।

पलक - सुनो मिस्टर आप यहां पर नए हो और ये मुंबई है
यह आसानी से घर नहीं मिलता और वो भी आज के आज तो बिल्कुल नहीं ।

आशु- तो फिर हम क्या करे।

पलक- अगर आपको कोई परेशानी ना हो तो आप कुछ दिनों के लिए हमारे बंगले में रह सकते हो जब आपको फ्लैट मिल जाए आप जा सकते हो ।

आशु- जी मेम आपका बहुत बहुत धनयवाद् हमको कोई परेशानी नहीं ।

पलक - तो फिर ठीक है वैसे भी अब घर जाने का टाइम हो रहा है आप वेट करो बाहर हम आते है ।

आशु - जी मेम

पलक- अपने सेक्रेटरी से.....
हम घर जा रहे है कल की मीटिंग का टाइम हमें बता देना ।

पलक बाहर की तरफ जाते हुए कहा आशु उनका वैट कर रहा था 

3. real love story in hindi

पलक - ड्राइवर गाड़ी निकालो

ड्राइवर - ओक मेम

पलक आशु को आवाज देती है मिस्टर आइए

आशु - गाड़ी की तरफ बढ़ते हुए और वो जाकर पलक के लिए गाड़ी का दरवाजा खोलता है दोनों अंदर बेठेत है।

और ड्राइवर गाड़ी स्टार्ट करता है और गाड़ी में सोंग चल रहा था ।
चांद सा रोशन चहेरा जुल्फो का रंग सुनहरा केसे देखू तेरी आंखो आखो पर चश्म का पहरा तारीफ करूं क्या उसकी जिसने तुम्हे बनाया .......

तभी ड्राइवर गाड़ी को मोड़ता है और ब्रेक लगता है पलक बाहर देखती है ओह घर आ गया ।

गाड़ी रुकती है ।आशु भी बाहर आता है और देखता है एक बड़ा सा घर जिसके गेट पर 2 गार्ड खड़े हुए है ।
वो अंदर जाते है तो साइड में गार्डन और दो स्विमिंग फूल
घर अच्छा था ।

तभी वो अंदर जाते हैं और एक आवाज आती है मेम साहब आपको बड़ी मालकिन बूला रही है ।

बड़ी मालकिन -  पलक की मा दुर्गा देवी चौधरी

पलक की अपनी मा से बिल्कुल नहीं बनती थी क्युकी
उनकी सोच अंलग अलग थी पर मा तो अपनी बेटी से बहुत प्यार करती थी और बेटी भी मा से बहुत प्यार करती थी पलक की पिता नहीं थे ।

पलक - ओक ठीक है मा से कहिए हम अभी आते है ।
तभी एक आवाज आती है कोई जरूरत नहीं हम खुद अा गए

दुर्गा देवी - ये तुम्हारे साथ कोन है

पलक - जी ये हमारे ऑफिस के मैनेजर है आज ही जॉब पर रखा है ।

दुर्गा देवी - ठीक है पर इसे यहां लेकर क्यों आती हो

पलक - जी ये अभी यहां नए है तो हमने सोचा कि कुछ दिन यही रह लेंगे ।

दुर्गा देवी - ओक ठीक है  आप खाना खा लीजिए और इनको इनका कमरा दिखा दीजिए।

पलक - ठीक है मां।
चलिए आपको आपका रूम दिखा देते है 

आशु - जी चलिए ।

उपर सीढ़ियां चढ़ते हुए ।दोनों साथ साथ तभी पलक का पैर फिसल जाता है और वो गिरने वाली होती है कि आशु उनका हाथ पकड़ लेता है और बोलता है संभल कर चलिए आप अभी गिर जाती चोट लग जाती और वो उनको प्यार से डांटता है ।

पलक - ठीक है गलती हो जाती है उसमे इतना डाट क्यू रहे हो ।

आशु- सॉरी मेम

पलक- कोई बात नहीं अब चलिए और वो ऊपर की ओर जाते है आशु ये रहा आपका रूम ।
आप भी थक गए होंगे अब आराम कीजिए वैसे आपका नाम बड़ा अच्छा है आशु

ओके गुड नाईट सुबह मिलते है टाइम पर आ जाना कल आफिस में बहुत काम है

आशु - जी मेम गुड नाईट हम टाइम पर आ जाएंगे

पलक - आप हमें हमारे नाम से बुला सकते है हमें अच्छा लगेगा ।

आशु - ओक पलक 

पलक - हस्ते हुए अच्छा है बड़ी जल्दी आदत हो गई आपको ।

तभी पलक को काल आता है
और वो बात करती है और वो परेशान हों जाती है  कि अब क्या होगा ............।

continue.........

 दूसरा भाग यहां क्लिक करके पढे: CLICK HERE

✍🏻Divesh

Real love story in hindi: मै आशा करता हूं आपको True love story in hindi। Story of true love in hindi हमारी ये कहानी जरुर पसंद आई होगी अगर आपको ये अच्छी लगी हो तो आप इसे शेयर करना ना भूले और कॉमनेट करके जरुर बताएं!!

इन्हें भी पढ़े
Love story in Hindi
Horror story in Hindi
Cute Love Story in Hindi
Emotional love story in Hindi

Tage: True love story in hindi, Story of true love in hindi, real love story in hindi, True' love story in hindi

Post a Comment

Do not enter any spamming comment