Family Shayari in Hindi | Family Shayari फॅमिली शायरी इन हिंदी

Family Shayari in Hindi | Family Shayari

घर परिवार के लिए शायरी: हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप लोग आज मै आपके लिए Family Shayari in Hindi लेकर आया हूं ये तो हम सब जानते है कि हम अपने परिवार से कितना प्यार करते है और हम उनके लिए कुछ भी कर सकते है इसलिए आज के परिवार पर शायरी आपको उस बात का एहसास कराएगी की आखिर सुंदर परिवार क्या होता है और सुंदर परिवार पर शायरी कैसे लिख सकते है।।

Overview:

  • Sweet Family Shayari in Hindi,
  • I Love My Family Shayari in Hindi
  • Family Shayari in Hindi Two Line
  • Shayari on family Get Together
  • Family Shayari FB, Family Shayari

Family Shayari in Hindi | Family Shayari

Family Shayari in Hindi | Family Shayari

1.
परिवार तो हम सबकी जान होता है
हमारी पहचान होता है
परिवार के बिना हम कुछ नहीं है
वो ही तो हमारी शान होता है।।

2.
अगर हमारे साथ परिवार नहीं होगा
फिर तो हमारा कोन होगा
हम इस दुनिया में अकेले रह जाएंग
हमारा यहां पर फिर कोई नहीं होगा।।

3.
थोड़ी सी परिवार कि इज्जत करनी चाहिए
हमें उसे दिल में रखना चाहिए
कोई क्या कहता है फर्क नहीं पड़ता
हमें परिवार की हमेशा कद्र करनी चाहिए।।

4.
घर परिवार हमारा संसार होता है
उसके बिना हमारा कोई नहीं होता है
वो रहता है तो सब सुखी है
वरना फिर हर तरफ दुःख होता है।।

5.
दिल में हमेशा घर परिवार के लिए प्यार होना चाहिए
क्योंकि अगर परिवार नहीं होता तो हमारे पास कुछ नहीं होता परिवार का साथ होता है तभी हम आगे बढ़ पाते हैं
वरना जिंदगी में हो कि कहीं रह जाते हैं

6
जिंदगी में हमेशा परिवार का साथ कभी मत छोड़ना
परिवार को हमेशा साथ रखना उसका कभी भी दिल मत तोड़ना अगर अपने परिवार का दिल तोड़ दिया
तो फिर तुम कभी भी खुश नहीं रह पाओगे
और तुम अपनी जिंदगी में कभी आगे नहीं बढ़ पाओगे

7
मैं तो हमेशा अपने परिवार की इज्जत करता हूं
मैं अपने परिवार को दिल से लगा कर रखता हूं
हर बात मानता हूं मैं उनके और सिर्फ और सिर्फ
उनको ही दिल से सम्मान देता हूं

दिल की बात शायरी
खामोशी शायरी
ब्लॉक शायरी

Family Shayari in Hindi

8
परिवार की कमी बेज्जती नहीं करनी चाहिए
परिवार को कभी खुद से दूर नहीं करना चाहिए
परिवार को हमेशा अपने दिल में बसा कर रखना चाहिए

9
आज हमारे पास परिवार नहीं होगा
तो फिर हमारे पास कोई भी नहीं होगा
जिंदगी ऐसे ही निकल जाएगी
और हमारे पास अभी कुछ नहीं होगा

10
आपके परिवार का ख्याल हमेशा रखना चाहिए
हमको परिवार को साथ में रखना चाहिए
परिवार हमारी हिम्मत होता है
इसलिए आपको परिवार से जुड़कर
और उससे बंध कर रहना चाहिए

11
परिवार वाले कुछ कहे तो से लेना चाहिए
क्योंकि वह हमारी खुशी के लिए ही कहते हैं
इसीलिए सब कुछ मान लेना चाहिए
हमेशा साथ रहना चाहिए उनके
और उनकी हर बात माननी चाहिए।।

12
उसके पास परिवार नहीं होता
उससे जाकर पूछो क्या उसको गम होता है
अपनी जिंदगी में उसके पास तो कोई नहीं होता है
वह भागता है इधर उधर सब के पास
पर उसको गले लगाने वाला कोई नहीं होता

13
नसीब वाले होते हैं वह लोग जिनके पास
इतना भरा पूरा परिवार होता है
संयुक्त परिवार जैसा कोई सुंदर नहीं होता है
आप परिवार के ऊपर शायरी लिखना चाहते हैं
तो अपने परिवार से जुड़ कर रहीए
क्योंकि परिवार से ज्यादा अपना कोई नहीं होता है।।

14
आपने अपने परिवार को हमेशा अच्छी नजर से देख रहा है
आप हमेशा अपने परिवार को दिल से चाहते हैं
इसीलिए उनकी हर इच्छा का सम्मान कीजिए
क्योंकि आप एक अच्छे घर से आते हैं

गर्लफ्रेंड के लिए शायरी
रोमांटिक क्रश शायरी

Family Shayari in Hindi

15
अपने परिवार के संस्कारों को कभी भूलना मत
उनको कभी धोखा देना मत हमेशा
उनकी बात मानना और
उनको छोड़कर जाना मत जाना

16
कभी अपने परिवार का अपने मम्मी पापा का
दिल दुखाना मत हमेशा उनके साथ रहना
कभी उनको अपने से दूर करके जाना मत
हमेशा उनकी बात मानना
उनका दिल तोड़कर जाना मत।।

17
अपनी जिम्मेदारियों को तुम्हें निभाना है
परिवार को साथ लेकर आगे बढ़ाना है
हमेशा परिवार के साथ रहना है
और परिवार को अपना महत्व समझाना है

18
अगर कोई गलत करता है
तो तुम्हें उसे भी सही अर्थ बताना है
तुम्हें हमेशा परिवार की उसे अर्थ समझाना है
हमेशा तुम परिवार के साथ रहना है
परिवार को भी अपना सब कुछ मानना है।।

19
परिवार के बिना तुम रह नहीं सकते
परिवार से दूर तुम जहां नहीं सकते
परिवार तुम्हारी जिंदगी का अहम हिस्सा है
तुम परिवार को कभी भुला नहीं सकते

20
अगर तुम्हारे साथ परिवार नहीं होगा
तो फिर तुम्हारे साथ कोई भी नहीं होगा
क्योंकि परिवार के बिना ही जिंदगी अधूरी होती है
और परिवार के बिना तो सारी खुशियां भी अधूरी होती है

21
जिंदगी ऐसे ही गुजर नहीं जाती है
जिंदगी ऐसे ही सबर नहीं चाहती है
परिवार के साथ रहना पड़ता है हमेशा हमें
हरदम जिंदगी ऐसे ही नहीं हमें सब कुछ दे जाती है

22
आपको हमेशा परिवार वालों को ख्याल रखना है
आपको हमेशा परिवार वालों की इज्जत करनी है
परिवार वाले जो कहें आपको उन्हें मानना है
और परिवार से ही अपनी पहचान बनानी है

एलआईसी शायरी हिंदी

Sweet Family Shayari in Hindi

23
परिवार आपको हमेशा प्यार देता है
परिवार आपको हमेशा मान सम्मान देता है
परिवार से ही मिलती है आपको सारी खुशियां
परिवार आपको चरण में वह मान देता

24
अगर आपके पास एक भरा पूरा परिवार है
तो फिर आपके पास किस चीज की कमी है
आप परिवार के साथ हमेशा खुश रहिए
आपको जिंदगी में फिर किसी चीज की कोई कमी नहीं है

25
कभी भी किसी के साथ मत जाना
कभी भी किसी के साथ तरह मत करना
परिवार को छोड़कर कभी किसी
और पर यकीन मत करना

26
परिवार को छोड़कर किसी और पर यकीन करना
आप की सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है
परिवार पर ही भरोसा करना किसी दूसरे पर भरोसा करना
आपकी जिंदगी का सबसे बड़ा घाटा साबित हो सकता

27
अगर आपका परिवार आपके साथ रहता है
तो फिर कोई भी आपको हाथ लगा नहीं सकता
कोई यहां पर कुछ बुरा नहीं सकता
और कोई आपसे सिर से एक बाल उखाड़ नहीं सकता

28
आपको थोड़ा अपने आप पर विश्वास रखना है
आपको परिवार के साथ हमेशा खड़े रहना है
अपनी जिंदगी को बनाना है उनकी खुदकिस्मती
और हमेशा परिवार का साथ निभाना

29
आप सभी परिवार को छोड़कर नहीं जाना है
आपको कभी परिवार का दिल तोड़ कर नहीं जाना है
परिवार आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए
आपको परिवार का साथ हमेशा निभाना है

30
जब कोई भी साथ नहीं होता
तब आपके साथ सिर्फ परिवार होता है
जब आपका कोई हाथ नहीं पकड़ता
तब परिवार आपके साथ खड़ा होता है
इसीलिए परिवार वालों को कभी भी धोखा मत देना
और उनसे कभी भी रिश्ता तोड़ कर
किसी और से वफ़ा मत करना

परेशान शायरी हिंदी में

Family Shayari

31
अगर अपने परिवार से रिश्ता तोड़ लिया
अगर आपने किसी और के लिए परिवार को दूर कर दिया
तो फिर आप जिंदगी में अकेले रह जाओगे
और फिर कभी भी आप परिवार के पास जा नहीं पाओगे

32
थोड़ा साहब खुद को भी समझना होगा
थोड़ा सा तो दूसरों को भी समझाना होगा
परिवार की अहमियत आपको सबको बतानी होगी
और परिवार को अपने दिल से रहना होगा

33
परिवार इतनी आसानी से किसी को नहीं मिल जाता है
परिवार ऐसे ही अपना नहीं हो जाता है
परिवार पाने के लिए आपको बहुत कुछ करना पड़ता है
परिवार ऐसे ही नहीं बन जाता

34
आपको परिवार के साथ रहना है
आपको परिवार के लिए सब कुछ करना है
परिवार आपकी जिंदगी में हमेशा होना चाहिए
आपको परिवार के लिए ही सब कुछ करना है

35
अगर आप अपने परिवार को खुश रखते हैं
अगर आप अपनी जिंदगी को हसीन रखते हैं
तो फिर आपके परिवार में कभी कोई दूसरी बात नहीं आयेगी आपका परिवार आपके साथ रहेगा
आपको कभी कोई कमी नहीं आयेगी

36
मैंने तो सिर्फ इतना जाना है
खुद से बढ़कर अपने परिवार को माना है
मैं अपने परिवार को कभी भुला नहीं सकता
मैं उन्हें कभी धोखा दे नहीं सकता

37
परिवार को धोखा आप कभी भी मत देना
कभी उनको छोड़कर मत जाना
कभी किसी दूसरे से खफा मत होना
परिवार ही आपका अपना होता है
आप कभी किसी दूसरे पर यकीन मत करना

38
आज रात में किसी और पर यकीन कर लिया
जरा अपने किसी और का साथ दे दिया
तो परिवार आपको छोड़कर हमेशा के लिए चला जाएगा
आप अकेले रह जाओगे और वो
कभी आपके पास वापस नहीं आएगा

जीवन साथी पर शायरी

I Love My Family Shayari in Hindi

39
हमने आपको दिल से चाहा है
हमने आपको दिल से माना है
हमें की है आपकी तारीफ हमेशा
अपने आप को ही सब कुछ माना है

40
जिंदगी ऐसे ही गुजर जाती है जिंदगी ऐसे ही निकल जाती है कोई कभी किसी के पास नहीं आता
और कोई कभी किसी को नहीं समझा था
पर एक परिवार ही होता है जो
हमारे साथ कभी नहीं छोड़ता है

41
कभी आप परिवार को भूल मत जाना
कभी आंखों से दूर मत जाना
जब भी कभी आए मुसीबत तो परिवार को याद करना
आप उनसे रिश्ता दिल नाता तोड़ कर मत जाना

42
आप अपने परिवार के साथ रहोगे
तो परिवार भी आपके साथ रहेगा
आप अपनी जिंदगी के कुछ लम्हे उनके साथ बिताना चाहोगे वह आपको हमेशा याद रहेंगे
वह आपको अपने जीवन में हमेशा अपनाएंगे

43
आप जिंदगी को ऐसे ही गुजार मत देना
किसी और की रास्तों को छोड़ मत देना
आप अपने परिवार के साथ रहना हमेशा
आप उनका दिल कभी भी तोड़ मत देना

44
जिंदगी ऐसे ही किसी को नहीं मिल जाती है
जिंदगी ऐसे ही नहीं गुजर जाती है
आपको हर वर्ष संघर्ष करना पड़ता है
जिंदगी ऐसे ही नहीं सब को एक मौका दे जाती है

45
अगर आप परिवार से मोहब्बत करते हैं
जरा परिवार को दिल में रखते हैं
तो फिर आपको परिवार का सम्मान भी करना चाहिए
आपको उनको हमेशा दिल में रखकर उनकी पूजा करनी चाहिए

46
आप अपने परिवार के घर के इकलौते चिराग होते हैं
आप अपने परिवार की जिंदगी खुशियों की बारिश होते हैं इसीलिए आपके परिवार को छोड़कर कभी नहीं जाना है आपको अपने परिवार के साथ हमेशा निभाना है

Family Shayari in Hindi Two Line

47
परिवार को छोड़कर जाना इतना आसान नहीं होता है
सबका दिल तोड़ कर जाना इतना आसान नहीं होता है
इसीलिए आपको हमेशा परिवार के साथ रहना है
आपको उनकी जिंदगी में एक हसीन सितारा
हसीन लम्हा बनकर रहना है

48
इस दुनिया में इतनी आसानी से कोई किसी का नहीं होता
अगर आपने छोड़ दिया परिवार को
तो फिर आपका कोई नहीं होता
इसीलिए आप परिवार को साथ रखी
और अपनी जिंदगी को अच्छा बनाई
और खुद भी अच्छा रहिए

49
आपको अपनी जिंदगी सवारना है
आपको अपनी जिंदगी में सब कुछ करना है
आपको अपने परिवार के साथ साथ
अपने बच्चों का भी ख्याल रखना है

नीरज चोपड़ा शायरी

50
जिंदगी और परिवार से बढ़कर कोई नहीं होता
इन दोनों का सौदा कभी भी मत करना
आप हमेशा दिल में रखना अपने लोगों को
आप कभी भी खुद को उनसे दूर मत करना

51
परिवार से दूर जाना है इतना आसान नहीं होता है
परिवार को बुलाना इतना आसान नहीं होता है
फिर भी आपको परिवार को हमेशा दिल में रखना है
और उनकी मोहब्बत को कभी नहीं भूलना है

52
परिवार को भूल जाना इतना आसान नहीं होता है
परिवार के साथ वक्त बिताना बहुत मुश्किल का काम होता है आजकल किसी मिल पाती है दो वक्त की रोटी परिवार के साथ और परिवार को दिल तोड़ कर जाना
आपके लिए बहुत आसान होता है।।

53
जिस जिस ने आज तक परिवार को छोड़ा है
वह कोई भी खुश नहीं रहा है जिस जिस ने मेरा दिल तोड़ा है उसको मिली है बद्दुआ वह आज तक कभी सफल नहीं हुआ है

54
हमेशा आप अपने साथ रहना
जिंदगी को हमेशा अपने साथ रखना
कभी किसी और को पर बात मत करना
आप रहना अपनों के साथ और परिवार के साथ
कभी किसी की बातों में आकर परिवार से धोखा मत करना

55
मैं बस परिवार के बारे में इतना सा कहना चाहता हूं
मैं बस परिवार के साथ रहना चाहता हूं
परिवार यह मेरी जिंदगी है
और मैं उसे अपनी जिंदगी बनाना चाहता हूं

56
यह परिवार ही होता है जो हमेशा साथ रहता है
यह परिवार ही होता है जो हमेशा दिल में रहता है
परिवार यह आपके लिए सब कुछ करता है
और परिवार ही आपका सब कुछ होता है

अन्य महत्वूर्ण बाते

  • किसी की बातो मै आकर परिवार को ना छोड़े
  • परिवार आपकी ताकत होता है
  • जब आपके साथ कोई नहीं होता तब परिवार होता है
  • अपनों से बड़ों का सम्मान करे
  • परिवार के लिए अपने कर्त्तव्य का पालन करें

Family Shayari in Hindi: दोस्तो आपको ये हमारी आज की सुन्दर परिवार पर शायरी कैसी लगी आप हमें प्रतिक्रिया जरूर दे और हमेशा अपने परिवार के साथ रहे अगर आपको ये Family Shayari in Hindi पसंद आई हो तो हमें कॉमनेट जरूर करे और इसे अपने परिवार वालों के साथ शेयर जरूर करें।।

दो लाइन शायरी

Tage: Family Shayari, Sweet Family Shayari in Hindi, I Love My Family Shayari in Hindi, Family Shayari FB, Family Shayari in Hindi, Family Shayari

Post a Comment

Do not enter any spamming comment