जीवन साथी शायरी | Jivan Sathi Shayari
जीवन साथी पर शायरी: हेलो दोस्तों कैसे हो आप लोग मैं आशा करता हूं कि आप अच्छे होंगे आज मैं फिर आप सबके लिए बहुत ही अच्छी पोस्ट लेकर आया हूं अगर आप शायरी पढ़ने भी शौकीन है यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए आज मैं आप सबके लिए जीवन साथी शायरी लेकर आया हूं दोस्तों आप सब जानते हैं हमारे जीवन में जीवनसाथी कितना जरूरी होता है।।
अगर आपके साथ आपका लाइफ पाटनर जीवनसाथी रहता है तो आप अपने जीवन आसानी से उसके साथ गुजार सकते हैं सारे शब्दों में वह आपका साथ देता है और आप भी उसका साथ देते हैं और इसी तरह आपकी जिंदगी हंसी खुशी आसानी से गुजर जाती है इसलिए आपको जीवन साथी पर शायरी जरूर पढ़नी चाहिए।।
Overview:
- जीवन साथी शायरी | Jivan Sathi Shayari
- जीवन संगिनी पर शायरी
- Jivan Sathi Par Shayari
- Jivan Sathi ke liye Shayari
- Jeevan Sathi Shayari In Hindi
- Jivan Sathi Shayari In Hindi
जीवन साथी शायरी | Jivan Sathi Shayari
1.
जो हमारे साथ जिंदगी भर देता है
वही हमारा सच्चा जीवन साथी होता है
हमें अपने जीवनसाथी को कभी छोड़ना नहीं चाहिए
हमेशा हमें इसके साथ रहना चाहिए
2
मैं अपनी जिंदगी में सब को भुला सकता हूं
अपने जीवनसाथी को कभी छोड़ नहीं सकता
मैं कभी उससे दूर जा नहीं सकता
क्योंकि मैं सिर्फ उससे करता हूं मोहब्बत
में उसके सिवा किसी और को प्यार कर नहीं सकता
3
हमें जीवन साथी के बारे में सोचना चाहिए
हमें इसका सम्मान करना चाहिए
जीवन साथी होता है हमारी दुनिया
हमें उसके साथ हर वक्त हर समय
साथ साथ खड़े रहना चाहिए
4
अगर जीवन साथी हमें छोड़कर चला जाएगा
तो फिर हमारे पास कोई नहीं आएगा
हमें अपने जीवन साथी की हर समय साथ देना चाहिए
हमें उसके सुख दुख में उसका हाथ बढ़ाना चाहिए
5
जीवन के हर मोड़ पर साथ देता है
वही सच्चा जीवन साथी होता है
जवानी तो खत्म हो जाती है कुछ दिनो मैं
और जो बुढ़ापे में भी सहारा देता है
वो ही हमारा जीवन साथी होता है
Jivan Sathi Par Shayari
6
जीवन के बारे में मैं क्या समझता हूं
जीवन बहुत कठिनाइयों से भरा है यह मैं समझता हूं
पर जीवन समिति के होने से हर रहा आसान हो जाती है
जिंदगी तो नहीं मिलती राहों में मगर जीवन बहुत मिल जाता है
7
जीवन साथी होता है
हमारी जिंदगी का सहारा होता है
हमसे जिसे मानते हैं अपना
वही हमारा जीवन साथी होता है
दिल की बात शायरी
खामोशी शायरी
ब्लॉक शायरी
जीवन साथी शायरी | Jivan Sathi Shayari
8
जीवनसाथी के बिना इस दुनिया में कुछ हो नहीं सकता जीवनसाथी के जैसा दूसरा
इस जहां में कौन हो नहीं सकता है
वही होता है हमारा अपना
उसके बिना तो हमारा कोई हो नहीं सकता
9
जीवन में तुम कुछ भी कर लेना
तुम कितना भी दूर चले जाना
पर अपने जीवनसाथी को छोड़कर कभी मत जाना
हमेशा उसके साथ निभाना
और वापस उसके पास आकर गले से लग जाना
10
जो तुमने जीवन साथी को छोड़ दिया है
तुमने मुझसे रिश्ता तोड़ दिया तो
फिर तुम्हारे पास कोई भी नहीं रहेगा इस दुनिया में
अगर तुमने जीवन साथी को अकेला छोड़
11
कभी भी जीवन साथी के बिना मत रहना
तुम कभी भी मुझसे दूर मत जाना
जीवन साथी होता है जो तुम्हारा हर वक्त साथ निभाएगा
तुम हमेशा उससे मोहब्बत करना कभी दूर मत जाना
12
जीवनसाथी कि तुम्हारा अपना होता है
जीवन साथ ही हर पल तुम्हारे साथ रहता है
उसकी होने से ही होती है तुम्हारी जिंदगी
वही तुम्हारा हर समय में साथ देता है
13
जो तुम्हें हंसा सकता है
जो तुम्हें रुला सकता है
वही तुम्हारा सच्चा जीवन साथी है
जो वक्त आने पर तुम्हारे लिए अपनी जान भी दे सकता है
14
मेरी जीवन की अधूरी कश्ती हो तुम
पर मेरा किनारा हो तुम
तुम ही मेरे जीने का सहारा हो
हां तुम ही मेरे जीवन साथी
तुम ही मेरी जीवनसंगिनी
15
तुम्हारे बिना इस दुनिया में रहना कठिन हो जाता है
तुम्हारे बिना से मेरा मन उदास हो जाता है
तुम ही होती हो तो मैं रहता हूं खुश
वरना तो फिर हर कोई मुझे छोड़ कर चला जाता है
Jivan Sathi ke liye Shayari
16
मैं तुम्हारे बिना एक पल भी रहना नहीं चाहता
मैं तुमसे दूर होकर जीना नहीं चाहता
तुम हो तो मैं हूं वरना मैं मर जाऊंगा
मैं हर समय तुम्हारे साथ रहना चाहूंगा
17
जीवन में तुम्हारे अलावा मैंने किसी को चाहा नहीं है
जीवन में तुम्हारे अलावा मैंने किसी को सोचा नहीं है
तुम ही हो मेरी जिंदगी में तुम्हें अपना मानता हूं
तुम्हारे अलावा मैं किसी और से मोहब्बत की नहीं है
18
हमेशा तुम मेरा साथ देना जब भी मैं मुसीबत में रहूं
तुम मेरे साथ खड़ी हो ना तुम ही मेरी जीवन साथी हो
तुम ही मेरी जान हो जब मैं कभी तुमसे दूर चला जाऊं
तो तुम मुझे याद रखना हमेशा हंसते हुए मुझे याद करना
19
जीवनसाथी तो बहुत सारे मिल जाते हैं
पर तुम्हारे जैसा इस दुनिया में कोई नहीं होता
तुम ही हो मेरी सच्ची जीवन साथी
तुम्हरे जैसा इस दुनिया में और कोई नहीं होता
20
मैं तुम्हें अपना सब कुछ मानता हूं
मैं तुम्हें अपनी जान मानता हूं
तुम ही मेरे लिए सब कुछ होना
में तुम्हें अपना ईमान मानता हूं
मेरे जीवन साथी तुम ही रहना हमेशा
मैं तुम्हें दिलो जान से चाहता हूं
गर्लफ्रेंड के लिए शायरी
रोमांटिक क्रश शायरी
जीवन साथी शायरी | Jivan Sathi Shayari
21
मैं तुम्हारे अलावा कभी किसी और को सोच नहीं सकता
मैं तुम्हारे अलावा किसी और से मोहब्बत कर नहीं सकता
तुम ही मानता हूं मैं अपना सच्चा जीवन साथी
मैं तुम्हारे बिना इस दुनिया में रह नहीं सकता
22
तुम मेरी जीवन साथी हो तुम मेरे जीवन साथी बन कर रहो
मैं यही चाहता हूं मैं तो हर पल तुमसे मोहब्बत करता हूं
मैं तुम्हे गले से लगाना चाहता हूं
तुम मुझसे कभी दूर मत जाना
मैं सिर्फ तुम्हें ही अपनी बनाना चाहता हूं
23
तुम मुझसे दूर चली जाओगी तो फिर मेरे पास कौन आएगा
तुम अगर मेरे पास नहीं आओगी
तो मुझे फिर कौन सताएगा
तुम कभी मुझसे दूर मत जाना वरना मैं अकेला हो जाऊंगा
मैं मर जाऊंगा तो मेरे पास और कोई नहीं आएगा
24
तुम कभी मुझे छोड़कर मत जाना
तुम मुझसे रिश्ता तोड़ कर मत जाना
तुम मेरे जीवन साथी हो
तुम मेरे हमेशा साथ रहना
और तुम हमेशा मेरा साथ निभाना
25
तुम्हें हमेशा मेरा साथ निभाना होगा
तुम्हें मुझे भी अपनाना होगा
मैं तुम्हारा जीवन साथी हूं
हमेशा तुम्हें मोहब्बत करता रहूंगा
तुम्हें भी मेरा साथ हमेशा निभाना होगा
Jeevan Sathi Shayari In Hindi
26
तुम मेरा साथ ऐसे ही निभाना
तुम मुझे छोड़ कर कभी मत जाना
मैं सिर्फ करता हूं तुमसे मोहब्बत
तुम भी मुझसे किया हुआ हर वादा निभाना
मैं मानता हूं तुम्हें अपना जीवनसाथी
तुम कभी भी मुझे अधूरी बीच सफर में छोड़ कर मत जाना
27
तुम्हारे बिना तो एक पल भी जी नहीं सकता
मैं तुम्हारे अलावा किसी और से मोहब्बत कर नहीं सकता
तुम ही रहना हमेशा मेरी जिंदगी मन पर
मैं तुम्हारे अलावा किसी और को कभी चाहा नहीं सकता
जीवन साथी शायरी | Jivan Sathi Shayari
28
मैंने तुम्हें ही अपना माना है
मैंने तुम्हें अपनी जान माना है
तुम मुझे छोड़ कर कभी मत जाना
मैं तुम्हें सबसे बढ़कर माना है
29
तुम ही मेरे सच्चे जीवन साथी हो
तुम ही मेरे जीवन की अधूरी आशा हो
तुम मुझे छोड़ कर चली जाओगी
तो मैं मर जाऊंगा तुम्हें मेरी जीवन संगिनी हो
मेरे जीवन की अभिलाषा हो
जीवन संगिनी पर शायरी
30
तुम्हारे बिना तुम एक पल भी रह नहीं सकता
तुम्हारे बिना मैं किसी और से मोहब्बत कर नहीं सकता
तुम ही मेरी जीवनसंगिनी हो
और तुम ही मैं अपना मानता हूं
मैं तुम्हारे अलावा कभी
किसी और को चाहा नहीं सकता
31
मैंने तुम्हारे अलावा किसी और को देखा तक नहीं है
मैं तुम्हारे अलावा किसी और को सोचा तक नहीं है
मैं तो ख्वाबों में भी तुम्हारे साथ चलने की हसरत करती हूं
तुम ही मेरे जीवन साथी हो मैं सिर्फ तुमसे ही मोहब्बत करती है
32
तुम मेरी जीवन साथी इसी तरह बने रहना
तुम मुझसे हमेशा इसी तरह मोहब्बत करते रहना
मैं तुम्हें चाहती हूं दिलो जान से
तुम भी मेरे जीवन भर हमेशा मेरा साथ देना
33
तुम मुझे कभी भी छोड़कर मत जाना
मुझसे रिश्ता तोड़ कर मत जाना
तुम मेरे जीवन साथी हो
तुम हमेशा मेरा साथ निभाना
34
मैं किसी को अपना नही मानती हूं
मैं तुम्हें अपनी जान मानती हूं
तुम मेरे जीवन साथी हो
मैं तुम्हें अपना भगवान मानती हूं
35
मोहब्बत पर तो यह भी शक मत करना
तुम कभी मुझसे दूर मत होना
मैंने दिल से की है मोहब्बत
तुमसे ही करती रहूंगी
तुम कभी मेरे अलावा
किसी और से मोहब्बत मत करना
जीवन साथी शायरी | Jivan Sathi Shayari
36
मैं तुम्हें अपनी जान से ज्यादा चाहती हूं
मैं तुम्हें बहुत ज्यादा मोहब्बत करती हूं
मैंने तुम्हें ही माना है अपना सब कुछ
हां मैं सिर्फ तुमसे ही प्यार करते हैं
37
तुम ही मेरी जिंदगी हो
मैं तुम्हें अपना जान समझती हूं
मैं तुम्हें अपना देवता अपना भगवान समझती हूं
हर कदम पर मैं तुम्हारा साथ दूंगी
बस तुम मुझे छोड़कर मत जाना
मैं हमेशा तुमसे मोहब्बत करती रहूंगी
38
तुमने जो जो कहा है मैंने सब किया है
मैंने तुम्हारे अलावा किसी और को नहीं चाहा है
तुम ही मेरी मोहब्बत हो ना तुम्हें अपना मानती हूं
मैं तुम्हारे अलावा किसी और से कभी मोहब्बत नहीं किया है
39
मैं तुम्हें अपनी जान मानती हूं
मैं तुम्हें अपनी जान से बढ़कर मानती हूं
तुम ही मेरी मोहब्बत हो
मैं तुम्हें अपना सब कुछ मानते हैं
मैंने पूरा जीवन तुम्हें समर्पित कर दिया है
मैं तुम्हें अपना जीवन साथी मानते हैं
Jivan Sathi Shayari In Hindi
40
तुम्हारे बिना तो एक पल भी रहने के बारे में सोच नहीं सकती
मैं तुम्हारे अलावा किसी और से मोहब्बत कर नहीं सकती
तुम ही मेरी जिंदगी हो मैं तुम्हें अपना सब कुछ मानते हैं
मैं तुम्हारे अलावा कभी किसी और से प्यार में पड़ नहीं सकती
41
मैंने तुम्हें अपना माना है मैंने तुम्हें दिलो जान से चाहा है
तुम हमेशा मेरे साथ रहना
मैं तुमसे ही मोहब्बत की है
तुम्हें अपना हमसफर माना है
अन्य महत्वपूर्ण बातें::
- जीवन साथी से बढ़कर कोई नहीं होता है
- एक उम्र के बाद सब आपका साथ छोड़ देते हैं सिर्फ जीवनसाथी ही आपके साथ हरदम रहता है
- अपने जीवन साथी को छोड़कर नहीं जाना है
- जीवन में जीवन साथी का रहना बहुत जरूरी होता है
- वह जीवन साथी होता है जो हर कदम पर आपका साथ देता है
जीवन साथी शायरी | Jivan Sathi Shayari: दोस्तों आपको हमारा आज का आर्टिकल कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं मैं आप सब को जवाब देने की कोशिश करूंगा अगर आपको यह जीवन साथी शायरी पसंद आई हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अपने जीवन साथी के साथ और अपनी जीवनसंगिनी के साथ जरूर शेयर करें और उन्हें भी यह शायरी सुनाएं ऐसे ही शायरी पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉक पर लगातार आते रहे यह लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।
Tage:: जीवन साथी शायरी ,Jivan Sathi Shayari, जीवन संगिनी पर शायरी, Jivan Sathi Par Shayari, Jivan Sathi ke liye Shayari, Jeevan Sathi Shayari In Hindi, Jivan Sathi Shayari In Hindi
Post a Comment
Post a Comment
Do not enter any spamming comment