LIC Shayari In Hindi | LIC Quotes In Hindi

LIC Shayari In Hindi | LIC Quotes In Hindi

एलआईसी शायरी: हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप लोग आज मै आपके लिए एक बहुत ही अच्छी पोस्ट LIC Shayari In Hindi लेकर आया हूं। मै आशा करता हूं आपको हमारी आज की LIC Shayari पसंद आयेगी।।

Overview

  • एलआईसी शायरी, एलआईसी स्टेटस,
  • एलआईसी शायरी हिंदी, LIC Shayari,
  • LIC Status, LIC Quotes
  • LIC Shayari in Hindi
  • LIC Status in Hindi
  • LIC Quotes in Hindi

LIC Shayari In Hindi | LIC Quotes In Hindi

LIC Shayari In Hindi | LIC Quotes In Hindi

1.
जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता
आज है कल का भरोसा नहीं होता
इसलिए एलआईसी करवा लो आज ही
आजकल अपनों का भी यकीन नहीं होता।।

2.
जिन्दगी ऐसे ही चलती जाएगी
ये राहे निकल जाएगी
एलआईसी करवा लेने मेरे दोस्त
वरना ये जिंदगी दर्द मै गुजर जाएगी।।

3.
अब कोई अपना नहीं रहेगा
तेरा तू भी नहीं रहेगा
अगर नहीं करवाएगा तू एलआईसी आज
तो फिर कल तेरे साथ कोई नहीं रहेगा।।

4.
थोड़ा जा जिंदगी को जी लेना
तुम आज ही एलआईसी करवा लेना
कोई तुम्हारे साथ रहे या ना रहे
तुम सबको अपना बना लेना।।

5.
कुछ सफर ऐसे ही तय करने होते है
पर एलआईसी अगर साथ है
तो जिंदगी के फिर मजे होते है।।

6.
थोड़ा सा सफर चलता रहता है
जिंदगी ऐसे ही गुजरता रहता है
एलआईसी है तो जीवन है
नहीं तो फिर हर दम डर रहता है।।

तुझे भुला दिया शायरी

7.
अब कुछ भी गलत नहीं रहता
अब किसी का ग़म नहीं रहता
एलआईसी है अगर जीवन मै
तो फिर किसी बात का डर नहीं रहता।।

8
अब मै किसी को नहीं कहता
अपने आप एलआईसी करवा लेते है
लोग अब समझदार हो चुके है
खुद अपनी जिम्मेदारी समझ लेते है।।

9
अब मुझे एलआईसी करवाना है
जिंदगी को अपने नाम करवाना है
मै तो कहां हूं अब मुझे खुद पता नहीं
पर अपने बच्चों का जीवन बचना है।।

10
अब जिंदगी कुछ इस तरह ही बिता देना है
किसी से मोहब्बत नहीं करना है
एलआईसी है मेरे जीवन का सहारा
मुझे अब उसके साथ ही चलना है।।

इन्हें भी पढ़े
दिल की बात शायरी
खामोशी शायरी
ब्लॉक शायरी

11
ऐसे ही हमेशा साथ रहना
तुम मुझसे बात करते रहना
कोई मेरे साथ नहीं रहता
पर एलआईसी तुम हमेशा मेरा साथ देना।।

12
जीवन के साथ भी होती है
जीवन के बाद भी होती है
वो एलआईसी ही होती है
जो हमेशा साथ होती है।।

13
अब एलआईसी करवाना है
जिंदगी अच्छे से बिताना है
मुझे एलआईसी करवाकर
अपने परिवार का जीवन बचाना है।।

14
कुछ इस तरह ही हम चले जाएंग
कभी तुम्हारे पास नहीं आयंगे
तुम हमेशा रहना किसी के साथ
हम एलआईसी करवाएंगे।।

LIC Shayari In Hindi | LIC Quotes In Hindi

15
अब मै किसी का यकीन नहीं करता
यहां कोई अपना नहीं होता
एक एलआईसी ही है अपनी
उसके सिवा कोई सगा नहीं होता।।

16
आज अगर एलआईसी करवा ली
कल सुकून से जिंदगी बिता पाओगे
लोग तो कहते रहते है कुछ भी
तुम अपना जीवन बचाओगे।।

17
अब मै जा रहा हूं
कभी लौटकर नहीं आऊंगा
तुम रहना किसी दूसरी पॉलिसी के साथ
मै अपनी एलआईसी करवाऊंगा।।

18
जिंदगी कुछ ऐसे निकल जाएगी
लोग आते जाते रहते है
कोई साथ नहीं आयेगी
एक एलआईसी ही है
जो जीवन भर साथ निभाएगी।।

19
एलआईसी जीवन का बीमा होता है
एलआईसी हमारा सपना होता है
हम रहते है एलआईसी के साथ
वो हमारा जीवन होता है।।

20
अब एलआईसी करवाना है
अपना जीवन बचाना है
कोई कुछ भी कहे
हमें तो अपना एलआईसी करवाना है।।

इन्हें भी पढ़े
गर्लफ्रेंड के लिए शायरी
रोमांटिक क्रश शायरी

21
कुछ सफर ऐसे ही निकल जाते है
लोग हमें धोका दे जाते है
पर एलआईसी हमेशा साथ होता है
वो हमे अंत तक ले जाते है।।

22
कुछ जिंदगी ऐसे ही चली जाएगी
कुछ हमारे साथ रह जाएगी
हम करवा लेंगे अगर एलआईसी
तो फिर जिंदगी सफल हो जाएगी।।

23
अब मुझे कुछ नहीं कहना है
अब मुझे किसी के संग नहीं रहना है
जिंदगी जा चुकी है मुझसे दूर
अब मुझसे एलआईसी का साथ लेना है।।

24
जब सब आपसे दूर चले जाते है
तब एलआईसी वाले आपसे साथ निभाते है
अगर आप करवाते है जीना बीमा
तो वो आपको बहुत सारा पैसा दे जाते है।।

परेशानी शायरी

LIC Shayari In Hindi

25
अब जिंदगी मै कुछ नहीं करना है
हमें सिर्फ जीवन बीमा करना है
आप रहना खुश अपनों के साथ
हमें भी अपना जीना सुरक्षित करना है।।

26
एलआईसी की हमारी जिंदगी होती है
एलआईसी के बिना कुछ भी नहीं होता
अगर हमें इसे करवा लेते हैं तो
फिर हमारा जीवन सफल होता है
जब नहीं करवाते हैं हम जीवन बीमा
सफर हमारी जिंदगी में कुछ भी नहीं होता है
इसीलिए आपको आज ही एलआईसी करवाना है
जीवन बीमा करवाना है
और जिंदगी को अच्छे से जीते जाना है।।

27
अगर तुम बचना चाहते हो
अपना जीवन बीमा करवाना चाहते हो
तो फिर तुम आज ही एलआईसी करवा लेना
वरना फिर तुम जिंदगी से भागना चाहते हो।।

जीवन साथी पर शायरी

28
हां जी तुम्हें अपनी नजदीकी शाखा में जाना है
अपना जीवन बीमा करवाना है
लोगों का कुछ नहीं चाहता
तुम्हें अपना सोच रहा है
और अपने परिवार के बारे में बात करना है
आज नहीं तो कल तुम्हें
अपना एलआईसी पॉलिसी लेना है।।

29
जीवन बीमा तुम्हारी सुरक्षा के लिए होता है
यह हमेशा तुम्हारे साथ होता है
कोई तुम्हारे पास हो ना हो
पर यह हमेशा तुम्हारा साथ देता है।।

30
आज ही तो मैं जीवन बीमा करवा लेना है
आज ही तुम्हें अपना जीवन का आरक्षण ले लेना है
अगर तुम्हें थोड़ी सी भी देर करती हो
तो फिर देर हो जाएगी तो मैं
अपने जीवन का आज ही जीवन बीमा ले लेना है।।

31
तुम्हें आज ही एलआईसी करवानी है
तुम्हें आज ही अपनी जिंदगी सुख में बनानी है
आज ही लेना है तो मैं एलआईसी का प्लान
और आज ही तुम्हें अपनी जिंदगी का बीमा करवाना है।।

परिवार पर शायरी

नीरज चोपड़ा शायरी

LIC Shayari In Hindi: दोस्तो आपको हमारी आज की ये पोस्ट जो जीवन बीमा और एलआईसी के बारे मै थी केसी लगी आप हमें प्रतिक्रिया देकर जरूर बताए और आज ही अपनी एलआईसी करवा ले अगर एलआईसी करवाना है तो हमें ईमेल के जरिए संपर्क करे मै आशा करता हूं आपको हमारा आज का शायरी आर्टिकल LIC Shayari In Hindi | LIC Quotes In Hindi जरूर पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे।।

Post a Comment

Do not enter any spamming comment