Maa Baap Emotional Shayari | Maa Baap Shayari

Maa Baap Emotional Shayari | Maa Baap Shayari

मां बाप पर शायरी:: हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप लोग आज मैं आपके लिए एक बहुत ही अच्छी पोस्ट Maa Baap Shayari लेकर आया हूं ये तो आप भी जानते है की मम्मी पापा हमारी जिन्दगी मैं कितनी अहमियत रखते है और उनकी जगह कभी कोई नहीं ले सकता है इसलिए आपको हमेशा मां बाप का ख्याल रखना चाहिए और उनकी बात माननी चाहिए इसीलिए हम ये आज का आर्टिकल Maa Baap Shayari par Shayari आपके लिए लेकर आए है आशा करता हु आपको ये बहुत ज्यादा पसंद आएगा।।

Overview::

  • Maa Baap ki shayari
  • Maa Baap ke liye shayari
  • Maa Baap shayari dp
  • Maa Baap shayari hindi
  • Maa Baap par shayari
  • Maa Baap sad shayari in hindi

Maa Baap Shayari in Hindi | मां बाप पर शायरी

Maa Baap Shayari in Hindi | मां बाप पर शायरी

मां बाप से बढ़कर इस दुनिया में कोई नहीं हो सकता
मां-बाप की जगह कभी कोई नहीं ले सकता
मां बाप आपको छोड़कर तुम कभी मत जाना
मां बाप के बिना इस दुनिया में कुछ हो नहीं सकता

अगर मां बाप भी तुम्हारे साथ नहीं रहेंगे
तो फिर तुम्हारे साथ कोई भी नहीं रहेगा
भगवान भी तुम्हारे साथ नहीं देगा
अगर तुम मां बाप से दूर हो जाओगे
फिर इस जहां मैं रह नहीं पाओगे।।

मां बाप के बिना इस दुनिया में कुछ अच्छा नहीं लगता
मां-बाप नहीं हो तो फिर मन नहीं होता
किसी भी काम को करने का दिल नहीं होता
इसीलिए हमेशा मां-बाप के साथ रहना
मां बाप आपके बिना जीवन संभव नहीं होता

जिनके मां बाप नहीं होते उनसे जाकर पूछो
उनकी क्या हालत होती है
जिनके मां बाप नहीं होते उनसे जाकर पूछो वह कैसे रहते हैं उनकी दुनिया में क्या होता है उनसे जाकर पूछो

तुझे भुला दिया शायरी

मां बाप के बिना जीवन चल नहीं सकता
मां बाप के बिना कोई भी एक पल भी रह नहीं सकता
मां बाप ही होते हैं हमारी जिंदगी
मां बाप के बिना यह जमाना चल नहीं सकता

मां बाप भी हमारे साथ नहीं होंगे
तो फिर हमारे साथ कोई भी नहीं होगा
जिंदगी ऐसे ही निकल जाएगी
हमारा साथ कोई नहीं देगा

तुम मां बाप को छोड़कर कभी मत जाना
तुम मां-बाप से रिश्ता तोड़ कर मत जाना
मां बाप ही तुम्हारे सब कुछ है
तो उन्हें कभी अकेला छोड़कर मत जाना

अगर मां बाप को छोड़कर चले जाओगे
जब तुम मुझसे रिश्ता तोड़ कर चले जाओगे
तो फिर इस दुनिया में कोई तुम्हारा नहीं होगा
अगर तुम मिले बीच रास्ते में अधूरा छोड़ कर चला जाऊंगा

दिल की बात शायरी
खामोशी शायरी
ब्लॉक शायरी

Maa Baap Shayari

मां बाप को कभी किसी को छोडकर मत जाना
कभी भी तुम मुझसे रिश्ता तोड़ कर मत जाना
हमेशा उनके साथ रहना तुम
तुम कभी भी उनसे धोखेबाजी मत करना

मां-बाप हमारी जिंदगी का अनमोल सितारा होते हैं
मां बाप भी हमारी जिंदगी का सब कुछ होते हैं
मां बाप के बिना इस दुनिया में कुछ नहीं होता
मा बाप ही हमारा सब कुछ होते हैं

जिन्होंने हमें पाल पोस कर बड़ा किया है
जिन्होंने हमें चलना सिखाया है
तू उन्हें कभी धोखा दे नहीं सकते
हम आपसे बिना इस दुनिया में रह नहीं सकते

मां बाप भी हमारे सब कुछ होते हैं
मां बाप ही हमारी दुनिया होते हैं
भगवान ने जिन्हे भेजा है हमारे लिए धरती
पर वही हमारे भगवान होते हैं

जिनके मां बाप नहीं होते उनसे जाकर पूछ
उनकी क्या हालत होती है
वह सोना तो चाहते हैं मां की गोद मैं
पर मां की गोद नहीं मिलती
पिता का साया नहीं मिलता
उन सही पूछो उनका दुख
जिनके पास मां बाप नहीं होता

 मां बाप पर इमोशनल शायरी

अगर आप अपने मां-बाप की इज्जत नहीं कर सकते
तो फिर आपको इस दुनिया में रहने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि जो मां बाप ने आपको जीवन जीना सिखाया है
अगर आप उनके नहीं हो सकते
तो फिर आप इस दुनिया में किसी के नहीं हो सकते

मां बाप की आप हमेशा इज्जत करना रखो
मामा को आप हमेशा दिल में रखो
मां-बाप ही होते हैं आपकी जिंदगी में सब कुछ
आप उनको हमेशा दिलो जान से चाह करो

मां बाप से बढ़कर आपकी जिंदगी में कोई नहीं होता
मां बाप से बढ़कर आपका कोई नहीं होता
मां बाप ही होते हैं आपके लिए सब कुछ
मां बाप से ज्यादा आपके लिए कोई नहीं होता

गर्लफ्रेंड के लिए शायरी
रोमांटिक क्रश शायरी

Maa Baap Shayari

तुम अब आपको छोड़कर कभी मत जाना
तुम किसी और के लिए उनसे रिश्ता तोड़ कर मत जाना
उनको भी हमेशा साथ रखना उनसे किए हुए हर वादा निभाना

माता-पिता की बिना जिंदगी चल नहीं सकती
माता-पिता के दिन बिना जिंदगी आगे बढ़ नहीं सकती
इसीलिए तभी तो माता-पिता को धोखा मत देना
क्योंकि उनके बिना यह जिंदगी संवर नहीं सकते

जिंदगी को संभालना है
तो माता-पिता को भी साथ रखना चाहिए
माता-पिता को भी हमेशा अपने दिल के पास रखना चाहिए
जो माता-पिता होते हैं आपके पास
आपको कभी कोई कमी नहीं होती
आपको हमेशा माता-पिता को दिल में रखना चाहिए

माता पिता ही आपकी जिंदगी में सब कुछ होते हैं
माता-पिता ही आपके अपने होते हैं
उनके बिना बेवजह आपको प्यार कोई नहीं करता
माता-पिता ही आपके जीवन की भगवान होते हैं

इस दुनिया में कहने सुनने से कुछ नहीं होता
इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता
मां बाप ही होते हैं अपने
उनके बिना इस जहां में आपका कोई नहीं होता

अगर आप मां बाप को अपने दिल से मानते हैं
अगर आप हम आपसे मोहब्बत करते हो
तो फिर आप मां बाप को कभी भी दुख मत देना
अगर थोड़ी सी भी उनकी इज्जत करते हो

मां बाप की सेवा किया करो
मां बाप को हमेशा अपने पास रखा करो
मां बाप ही आपकी इकलौती पूंजी होते हैं
कभी उन्हें इस तरह से निराश मत किया करो

अगर मां-बाप ही नहीं होंगे तो आपके पास कोई नहीं होगा
आपका इस जहां में कोई नहीं होगा
इसलिए आप मां-बाप की इज्जत करना सीखो
वरना आपका भी फिर इस दुनिया में कोई नहीं होगा

हम और आपके बिना तो इस दुनिया में जीना संभव होता है लेकिन मां-बाप के बिना यह दुनिया नहीं चल सकती
मां-बाप के बिना इस दुनिया में कुछ हो नहीं सकता
इसलिए आप मां-बाप की इज्जत करना सीखो
क्योंकि मां-बाप के अलावा
और कोई आपका भगवान हो नहीं सकता

आपको मां-बाप की इज्जत करनी है
आपको मां बाप की सेवा करनी है
मां बाप को रखना है आपको अपने दिल से लगाकर
आपको मां बाप के लिए दुआ करनी है

एलआईसी शायरी हिंदी

Maa Baap ke liye shayari

अगर मां-बाप की सेवा नहीं कर सकते
तो कम से कम होने पर भी दुख मत देना
हमेशा उनके साथ देना आप
कभी हमें छोड़कर मत जाना

मां-बाप आपकी जिंदगी के वो हसीन सितारे होते हैं
मां बाप की जिंदगी के हसीन लम्हे होते हैं
जिनके बिना आप इस दुनिया में जी नहीं सकते
भाई मां-बाप आपके अपने होते हैं

अगर आप मां बाप को छोड़कर चले जाओगे
तो फिर आप कभी भी उनके पास नहीं आ पाओगे
क्योंकि मां-बाप ही आपकी जिंदगी की रोशन सितारे होते हैं
मां बाप ही आपकी जिंदगी के एक इकलौते तारे होते हैं

मां बाप को छोड़कर जाने के बारे में आप कभी सोचना भी मत उनका दिल तोड़ कर जाने के बारे में आप कभी सोचना भी मत मुझे मां-बाप के बिना जिंदगी चल नहीं सकती
इसीलिए आप मां-बाप को रोते हुए छोड़कर
जाने का कभी सोचना भी मत

मां बाप ही आपके अपने होते हैं
मां बाप भी आपके सारे सपने पूरे करते हैं
लेकिन जब बारी उनकी आती है तो आप पीछे हट जाते हैं
और उनको अकेले चले छोड़कर अपने रास्ते पर आगे बढ़ जाते हैं

जितनी सेवा मां बाप ने आपके की है
आपको भी उनकी इतनी सेवा करनी है
क्योंकि मां-बाप का कर्ज इसका भी कोई झुका नहीं सकता और मां बाप से बढ़कर इस दुनिया में हो नहीं सकता

मां-बाप को लफ्जो में लिख पाना आसान नहीं होता
उनके कर्ज को चुकाना आसान नहीं होता
फिर भी एक बेटा अगर चाहे तो उनको खुश रख सकता है
पर मां-बाप को इज्जत देना आसान नहीं होता

आपको हमेशा मां-बाप को इज्जत देनी है
आपको हमेशा मां-बाप को साथ रखना है
आपको कभी भी उनको दुख नहीं देना है
आपको मां-बाप को खुद से दूर कभी नहीं करना है

जिस तरह जीवन भर मां बाप ने आपको सीने से लगा कर रखा है जिस तरह मां बाप ने आपको हमेशा अपना बना कर रखा है आपको भी उनकी हर इच्छा पूरी करनी है
आपको भी मां-बाप को अपना बनाना है
और उन्हें अपने दिल और सीने से लगाना है

परेशान शायरी हिंदी में

Maa Baap ke liye shayari

अगर आप थोड़ी भी मां-बाप की इज्जत करते हैं
तो फिर उनसे आपको रिश्ता निभाना है
उनको छोड़कर आपको नहीं जाना है
मां-बाप को हमेशा अपने साथ रखना है
और उनसे हमेशा मोहब्बत निभानी है

मां बाप के बिना तो कोई अपना हो नहीं सकता
उनके जितना कोई अच्छा हो नहीं सकता
हमारी जिंदगी उनके बिना अधूरी है
उनके बिना हमारा भला हो नहीं सकता

मां बाप को ही जिंदगी मान रहा हूं
मां बाप को ही अपना मानता हु
उनके बिना मैं कुछ नहीं हू
मैं उनके चरणों को ही चारो धाम मानता हूं।।

मां बाप को छोड़कर कभी जाना नहीं चाहिए
मां बाप का दिल तोड़ कर कभी जाना नहीं चाहिए
वह भी हमारी जिंदगी होते हैं
मां बाप को कभी भुलाना नहीं चाहिए

अगर आप ऐसे ही मां-बाप से दूर होते रहोगे
अगर आप ऐसे ही मां-बाप को अपने से दूर करते रहोगे
तो फिर आपके साथ कभी कोई नहीं होगा
आप अकेले रह जाओगे आपके पास कोई नहीं होगा

आपको कभी भी मां-बाप का दिल तोड़ना नहीं है
आपको कभी भी उन्हें अकेला छोड़ना नहीं है
माना कि आपकी जिंदगी होते हैं
इसीलिए आपको कभी उनको खुद से दूर करना नहीं है

मां बाप भी आपकी जिंदगी बन जाएंगे
मां-बाप भी आपको हर पल हसाएंगे
आपको मां बाप को कभी भी दुख नहीं देना है
आपको मां-बाप को हमेशा साथ रखना है

अपने मम्मी पापा को एक दूसरे से कभी दूर मत करना
हमको कभी दूसरे से अलग मत करना
क्योंकि वह आपकी जिंदगी होते हैं
और वह दोनों दूसरे से बहुत प्यार करते हैं
इसलिए उनको कभी भी खुद से जुदा मत करना

जीवन साथी पर शायरी

Maa Baap shayari hindi

अगर आप मां बाप का कहना मान नहीं सकते
अगर आप उनको दिल से चाहा नहीं सकते
तो कम से कम उन्हें दुख मत देना
आपको हमेशा उनके साथ रहना है
उनसे ही मोहब्बत करते रहना

अब आपको हमेशा अपनी जिंदगी बनाना है
मां-बाप को हमेशा साथ रखना है
उनके अलावा किसी और को नहीं चाह रहा है
और मां-बाप को ही हमेशा दिल से लगाना है

मां बाप ही आपकी जिंदगी के वह दो पहिए होते हैं
जिनके बिना आप कभी भी कुछ कर नहीं सकते
क्या मां-बाप आपके साथ नहीं हो
तो फिर आप किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ नहीं सकते

जिन्होंने आपको परेशानियों से लड़ना सिखाया है
जिन्होंने आप को हर हालत में आगे बढ़ना सिखाया है
उन मां-बाप को आप कभी छोड़कर मत जाना
जिन्होंने आपका हाथ पकड़ मेरे साथ चलना सिखाया है

मां बाप भी हमारे सब कुछ होते हैं
मां बाप भी हमारे अपने होते हैं
अगर मां-बाप ही नहीं होंगे हमारे साथ
तो फिर कोई भी नहीं होगा
मां बाप ही हमारे सारे सपने पूरे करते हैं

अरे मां बाप बाप को छोड़कर चले जाएंगे
तो फिर आप याद रखना हो फिर कभी लौट कर नहीं आएंगे उनको दिल कभी मत दुखाना
मां बाप आपसे बेज्जती सह नहीं पाएंगे

मां बाप को आप कभी भी दुखी मत करना
मां बाप को आप कभी कुछ से दूर मत करना
मां बाप ही आपकी जिंदगी होते हैं
मां बाप को आप कभी दुख मत देना

Maa Baap shayari hindi

जिन्होंने आपके लिए सब कुछ किया है
जिन्होंने आप को खुश करने के लिए
अपने आप को दुखी किया है
जिन्होंने आपकी पढ़ाई के लिए अपना जीवन समर्पित किया है आपने उन मां बाप को कभी भी परेशान मत करना
आप कभी भी उनको दुखी मत करना

मां-बाप से ज्यादा बढ़ा आशियाना कोई और हो नहीं सकता मां-बाप से ज्यादा कोई आपका अपना हो नहीं सकता
मां बाप ही होते हैं आपकी जिंदगी हमेशा
मां बाप से बढ़कर इस दुनिया में आपके लिए
और कोई चाहने वाला हो नहीं सकता

नीरज चोपड़ा शायरी

दो दिन के प्यार के लिए कभी मां बाप को छोड़कर मत जाना दिल तोड़ कर उनसे रिश्ता तोड़ कर मत जाना
मां बाप ही आपकी जिंदगी है आप याद रखना
कभी उन्हें बीच रास्ते मत देना छोड़कर मत जाना

अगर आपने मां बाप को अकेला कर दिया
अगर आपने उनका साथ छोड़ दिया
तो फिर आपका इस दुनिया मैं कोई नही होगा
अगर आपने उनका बीच रास्ते में हाथ छोड़ दिया

उन्होंने आपको जिंदगी दी है
उन्होंने आपकी जिन्दगी संवारी है
उनको छोड़कर मत जाना
जिन्होंने आपके उपर अपनी सारी जिंदगी वारी है।।

अन्य महत्वपूर्ण बातें

  • मां बाप ही आपके अपने होते है
  • मां बाप से ज्यादा आपको कोई प्यार नही कर सकता
  • मां बाप से ज्यादा आपका भला कोई नही चाहता है
  • मां ही आपकी खुशी मैं खुश होते है
  • अगर मां बाप नही होंगे मतलब आओ बदनसीब है

Maa Baap Shayari in Hindi: दोस्तो आपको हमारी आज की मां बाप शायरी कैसी लगी आप मुझे कॉमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही शायरी के लिए मुझे फॉलो जरूर करे आपका बहुत बहुत धन्यवाद!!

दो लाइन शायरी

Tage:: Maa Baap ki shayari, Maa Baap ke liye shayari, Maa Baap shayari dp, Maa Baap shayari hindi, Maa Baap par shayari, Maa Baap sad shayari in hindi

Post a Comment

Do not enter any spamming comment