Pareshan Shayari In Hindi | परेशान शायरी इन हिंदी

Pareshan Shayari In Hindi | परेशान शायरी इन हिंदी

परेशानी शायरी:: हेलो दोस्तों कैसे हो आप लोग आज मैं फिर आप सबके लिए एक बहुत ही अच्छी शायरी कलेक्शन ले कर आया हूं आजकल हम सब अपनी जिंदगी में कहीं ना कहीं बहुत परेशान रहते हैं और इसी कारण हम कहीं पर ध्यान नहीं लगा पाते हैं किसी भी काम में होगी परेशानी तो हर एक की जिंदगी में होती ही है इसीलिए हम इंटरनेट पर आए दिन परेशानी Pareshani Shayari सर्च करते रहते है इसलिए आज का शायरी कलेक्शन आप सब के लिए है तो शुरू करते है।।

Overview:

  • अपनों की साजिशो से परेशान शायरी
  • जिंदगी से परेशान शायरी
  • जिंदगी से परेशान स्टेटस
  • दुखी मन शायरी

Pareshan Shayari In Hindi | परेशान शायरी इन हिंदी

Pareshan Shayari In Hindi | परेशान शायरी इन हिंदी

1.
जिंदगी का हर दर्द से चुका हूं मैं
अब बहुत ज्यादा परेशान हो चुका हूं
इससे ज्यादा मुझ में नहीं बची है अब हिम्मत
अपनी जिंदगी को कब खो चुका हूं मै

2.
मुझे अभी दुनिया से कुछ नहीं चाहिए
मुझे अब किसी से भी कुछ नहीं चाहिए
हर इंसान ने मुझे परेशान किया है
इसीलिए मुझे अब किसी का साथ नहीं चाहिए।।

3.
अपनों ने मेरे खिलाफ बहुत ज्यादा साजिश की है
मुझे परेशान करने की हर वक्त कोशिश की है
मैं अब नहीं मानता किसी को भी अपना
सब ने मुझे मारने की कोशिश की है

4.
यह जिंदगी मुझे अब नहीं चाहिए मुझे
अब किसी का भी साथ नहीं चाहिए मुझे
अकेला ही रहना पसंद करता हूं मै
मेरी परेशानियों में किसी का साथ नहीं चाहिए मुझे।।

5.
लोग कभी किसी का साथ नहीं देते
अगर आते हैं मदद करनी है तो फिर हाथ नहीं देते
हर कोई सौदा करता है इस दुनिया में
परेशानियों में कभी कोई अपने नहीं होते।।

6
जिंदगी कैसे गुजर जाएगी मालूम नहीं था
कोई हमें मिल जाएगा हमें यह भी मालूम नहीं था
हमको तो नहीं पता था कि ऐसा क्या होगा
लेकिन हम परेशान हो जाएंगे यह हमें मालूम नहीं था

5
इस तरीके से हमें परेशान ना किया करो
इस तरीके से हमें दर्द ना दिया करो
वरना जिंदगी ऐसे ही गुजर जाएगी हमारी
तुम हमें इस तरह पाप मत दिया करो।।

जीवन साथी पर शायरी

8
मुझे किसी से कोई लेना देना नहीं है
अब मुझे किसी से मोहब्बत का कोई वास्ता नहीं है
मैं परेशान हो चुका हूं अपनी जिंदगी से
मुझे अब किसी से कोई गिला शिकवा नहीं है

9
मैं अब किसी से कोई मोहब्बत नहीं करता
मैं अब किसी को अपने पास नहीं रखता
मैं अपनी दुनिया में खुश रहता हूं अब
मैं किसी को अपना नहीं कहता

10
लोगों का क्या है लोग तो ऐसे ही चले जाते हैं
मगर वो हमें जिंदगी भर का दर्द दे जाते हैं
उन्हें नहीं पता होता हमारी परेशानी का सबब
और वह हमसे बिना पूछे ही हमें नसीहत दे जाते हैं

11
आजकल नसीहत देने वाले बहुत मिलते हैं
साथ देने वाला कोई नहीं मिलता
यह दुनिया ऐसी ही है
यहां पर कोई किसी का नहीं होता

12
आज अगर तुम दुखी हो तो कल सुख का पल भी आएगा
तुम हमेशा मुस्कुराना अपनी जिंदगी में
यह परेशानी का आलम भी बीत जाएगा

13
मुस्कुराने से जिंदगी बहुत आसान हो जाती है
जिन को नहीं मिलती रहें उन्हें भी मिल जाती है
तुम कभी भी अपनी जिंदगी से भागना मत
जिंदगी है इस से कभी दूर जाना मत

14
इतनी आसानी से हम किसी को अपना नहीं कहते
कितनी आसानी से हम किसी को अपना नहीं मानते
जिंदगी ऐसे ही गुजर जाती हैं राहों में
परेशान होता है इंसान कभी किसी को हाथ नहीं थामते

दिल की बात शायरी
खामोशी शायरी
ब्लॉक शायरी

Pareshani Shayari | परेशानी शायरी

15
मैंने सोचा नहीं था एक ऐसा दिन भी आएगा
जिस से करते हैं हम मोहब्बत वही हमें रुलाएगा
मेरी जिंदगी परेशान हो जाएगी इतनी
मेरा खुदा भी मुझे नहीं बचा पाएगा

16
मुझे अब किसी से कोई हमदर्दी किसी से कोई मोहब्बत नहीं है मुझे अब किसी से कोई शिकायत कौन दिल है नहीं है
मैं तो खुश हूं आप अपनी ही जिंदगी में
मुझे अब किसी से कोई परेशानी नहीं है।।

17
मैं अगर किसी को परेशान कर भी लूंगा तो क्या हो जाएगा
मैं अगर सब से दूर चला भी जाऊंगा तो क्या हो जाएगा
मेरा इस दुनिया में कोई भी नहीं है
अगर मैं मर भी जाऊंगा तो मेरा क्या हो

18
लोग ऐसे ही आसानी से हमें छोड़ देते हैं
हम से हर वक्त रिश्ता तोड़ देते हैं
समझ ही नहीं पाते हैं वह हमारी मजबूरी
और परेशानी में हमारा साथ छोड़ देते हैं

19
एक बात हमेशा याद रखना
यहां कोई किसी का नहीं होता
ये हमेशा दिल में रखना तुम
अपनी जिंदगी को ऐसे ही गुजार दोगे
एक दिन रोते रोते ही सही लेकिन
अपने दिल में हिम्मत जरूर रखना।।

20
अगर तुम अपने दिल में हिम्मत रख लेते हो
फिर देखो तुम सब को अपने वश में कर लेते हो
यह जिंदगी ऐसे ही गुजर नहीं जाती है राहों में
तुम अपने आप को किसी का सच्चा साथी बना लेते हो।।

गर्लफ्रेंड के लिए शायरी
रोमांटिक क्रश शायरी

21
किसी का साथी बनना तो आसान नहीं होता
किसी से मोहब्बत करना कोई आसान नहीं होता
फिर भी तो परेशान रहती है मानता हूं मैं
ऐसी किसी परेशानी में किसी का साथ पाना आसान नहीं होता।।

22
मुझे तो अब क्या चाहिए होगा
मुझे इस दुनिया से क्या चाहिए होगा
यह दुनिया मेरे अब किसी काम की नहीं है
मुझे मोहब्बत में अब किसी से क्या चाहिए होगा।।

23
मोहब्बत अब मुझे याद नहीं आती
यह दुनिया अब मुझे नहीं भाति
मैं परेशान हो चुका हूं हर एक शख्स से
जिंदगी अब मुझे और ज्यादा परेशान नहीं कर सकती।।

24
जिंदगी ने मुझे हर दफा परेशान किया है
अपनों ने भी मुझे बहुत परेशान किया है
किसी ने नहीं की मेरी हालत समझने की कोशिश
हर एक इंसान ने मुझे परेशान किया है

तुझे भुला दिया शायरी

Pareshan Shayari 

25
मेरा मन अब इस कदर दुःखी हो चुका है
इसमें अब किसी के लिए कोई प्यार नहीं बचा है
मुझे अब किसी से मोहब्बत का वास्ता नहीं रखना
इस दुःखी मन में अब किसी के लिए भी अपनापन नहीं बचा है

26
मैं अब किसी से ज्यादा रिश्ता निभा नहीं सकता
मैं किसी के पास ज्यादा आ नहीं सकता
मुझे परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है किसी ने
मैं अब किसी को अपना नहीं बना सकता

27
मेरा मन अब इस कदर दुखी हो चुका है
मेरी जिंदगी का हर सब अब आपकी का हो चुका है
मैं किसी से मोहब्बत करना नहीं चाहता
मेरा दिल अब हर किसी से उठ चुका है

28
मेरा विश्वास मेरे लिए तुम को छोड़ दिया गया
दुःखी मन साथ मुझे अकेला छोड़ दिया क्या
इस दुनिया में किसी ने मुझे समझा ही नहीं
मुझे हर किसी ने रास्ते में छोड़ दिया गया

29
अगर कोई मेरा हाल पूछ लेता मैं कैसा हूं
अगर कोई मुझे समझ लेता मैं कैसा हूं
तो फिर मेरी जिंदगी के आते गम दूर हो जाते
मेरे दुःखी मन को किनारा मिल जाता
और हम जिंदगी से फिर खफा नहीं हो जाते

एलआईसी शायरी हिंदी

30
अब मैं किसी से मोहब्बत का रिश्ता निभा नहीं पाऊंगा
अब मैं किसी को भी अपना बना नहीं पाऊंगा
मैंने जितने समझाता अपना और सब कुछ दे दिया था
मैं अब उनसे भी कभी नजर नहीं मिला पाऊंगा

31
मैंने मोहब्बत में क्या-क्या नहीं किया
मैंने मोहब्बत में किसे क्या नहीं दिया
मैंने सब कुछ किया है उनके लिए
क्या मैंने उनसे प्यार नहीं किया

32
मुझे किसी से कोई हमदर्दी नहीं रखनी
अब मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं रखनी
मैंने तो बहुत दिन से शिकायत हमदर्दी रखी है
पर अब मुझे किसी से कोई उम्मीद नहीं रखी

33
जिंदगी इस तरीके से मुझे परेशान कर चुकी है
मेरे साथ हर दफा धोखा कर चुकी है
अब मैं और ज्यादा उसके दर्द को सह नहीं सकता
वह मुझे बहुत ज्यादा अब परेशान कर चुकी है

34
अब मैंने सब कुछ छोड़ दिया
हर एक से रिश्ता और नाता तोड़ दिया
मैं अब नहीं चाहता मैं किसी के साथ रहना
मैंने सब से बात करना
और उनसे मिलना जुलना छोड़ दिया।।

35
सफर इतना आसान हो जाएगा मुझे मालूम नहीं था
परेशानी में जिंदगी गुजर जाएगा मुझे मालूम नहीं था
मैंने तो सोचा था मैं खुश रहूंगा हमेशा
पर दर्द इस कदर बढ़ जाएगा मुझे मालूम नहीं था।।

परिवार पर शायरी

परेशानी शायरी: दोस्तो आपको हमारी आज की शायरी वाली पोस्ट Pareshaan Shayari केसी लगी आप मुझे कॉमेंट करके जरूर बताएं ऐसी ही शायरी पढ़ने के लिए हमें फॉलो करे और इसे शेयर करना ना भूले आपका बहुत बहुत शुक्रिया!!

Post a Comment

Do not enter any spamming comment