Tujhe Bhula Diya Shayari | तुझे भुला दिया शायरी

Tujhe Bhula Diya Shayari | तुझे भुला दिया शायरी

भुला देना मुझे शायरी इन हिंदी:: हैलो दोस्तो कैसे हो आप लोग आज मै आप सबके लिए कुछ शायरी लेकर आया हु हम जिससे प्यार करते है वो हमे भुला देता है या फिर वो ही बेवफा निकल जाता है और हम उसे भुला देते है इसलिए मैं आज आपके लिए तुझे भुला दिया शायरी शायरी लेकर आया हूं मैं आशा करता हूं ये आपको जरूर पसंद आएगी तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के!!

Overview::

  • Ja Tujhe Bhula Diya Shayari
  • Tujhe Bhula Diya Shayari In Hindi
  • हमें भुला दिया शायरी
  • भुला देना मुझे शायरी इन हिंदी
  • Ja Tujhe Bhula Diya Status
  • Bhula dunga tujhe Shayari

Tujhe Bhula Diya Shayari | तुझे भुला दिया शायरी

Tujhe Bhula Diya Shayari | तुझे भुला दिया शायरी

1.
जा हमने तुझे भुला दिया
तूने लगाया किसी और को सीने से
तो हमने भी तुझे अब
दिल से निकाल दिया

2.
तुझे भुला देंगे हम दिल से निकाल देंगे हम
अगर तूने नहीं की हमसे मोहब्बत
तो हम भी आज से तुमसे
प्यार करना छोड़ देंगे हम।।

3
तुझे अपना सब कुछ माना था
अगर तूने मुझे भुला दिया तो मैं
भी तुझे भुला दूंगा
मैंने तो तुझे अपना खुदा माना था

4
मैं तुम्हे चाहता रहूंगा
मैं तुमसे प्यार करता रहूंगा
तुम ही मेरी जिंदगी हो
मैं तुम्हे अपना बना कर रहूंगा।।

5
तूने जो हमें भुला दिया तो फिर हम भी तुझे भुला देंगे
तेरे लिए हम किसी और से दिल लगा लेंगे
हमने तुम्हें चाहा था खुद से ज्यादा
पर जो तूने नहीं की हमसे मोहब्बत
फिर हम भी किसी और को अपना बना लेंगे

6
हमने हमेशा तुमसे ही चाहत की है
हमने हमेशा तेरी इबादत की है
पर जा हम तुझे अब से भुला देंगे
क्योंकि हमने अब तेरे अलावा भी
किसी और से मोहब्बत की है
Ja Tujhe Bhula Diya Shayari

परिवार पर शायरी

7
मैंने तुझे खुद से ज्यादा चाहा था
मैंने तुझे अपनी जान से ज्यादा माना था
फिर तुमने तो मुझे कभी भी खुशी नहीं दि
तूने तो हमेशा मुझे अपना पराया माना था

8
फिर तुम्हें मुझसे मोहब्बत नहीं है
तो तुम भी मुझे भुला देना
तुम भी मेरे सिवा किसी और से दिल लगा लेना
क्योंकि तुम्हें भी नहीं रही अब मेरे से दिल्लगी
तो तुम भी मुझे अपने दिल से निकाल देना

9
मैंने हमेशा हमेशा तुमसे मोहब्बत की है
मैंने हमेशा ही तुमसे चाहत की है
पर तूने तो भुला दिया है मुझे
मैने ही तेरे लिए खुदा से इबादत की है।।

10
मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता हूं
मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं
अगर  तुमने मुझे भुला दिया है
तो फिर मैं तुम्हारे लिए
कभी लौटकर वापस नहीं आ सकता हूं
Bhula dunga tujhe Shayari

11
मेरी जान मेरी जिंदगी में तुम्हें ही मानता हूं
मैं तो तुम्हें अपना सब कुछ मानता हूं
मैंने तुम्हारे लिए सब कुछ किया है
मैं तुम्हें अपना खुदा मानता हूं
फिर भी तुमने मुझे भुला दिया इस तरह तो जाओ
मैं अब तुम्हें आज से अपना कुछ भी नहीं मानता हूं

दिल की बात शायरी
खामोशी शायरी
ब्लॉक शायरी

Tujhe Bhula Diya Shayari | तुझे भुला दिया शायरी

12
मेरी जिंदगी की धड़कन तुम ही थी
मैंने तुम्हें ही चाह था
पर तुम ने मुझे छोड़ दिया उस समय
जब मैंने तुम्हें अपना बनाया था

13
यकीन मानो तुमने मेरे दिल को इस तरह तोड़ा है
कि मैं तुम्हें बोलने पर मजबूर हो गया
तुमने जब से मुझे छोड़ा है अकेला
मैं तुमसे दूर जाने को मजबूर हो गया

14
तुमने अगर थोड़ी सी भी मेरी इज्जत रखी होती है
जब तुम्हें थोड़ा सा भी मुझे समझा होता
तो आज मैं इस तरह से ही बर्बाद ना होता
अगर तुमने मुझे संभाल लिया होता

15
मैं तुमसे बस इतनी सी गुजारिश करता हूं
मैं तो तुमसे बस इतना ही कहना चाहता हूं
तुम मुझे छोड़ कर कभी मत जाना
क्योंकि मैं सिर्फ तुमसे ही मोहब्बत करता हूं
Tujhe Bhula Diya Shayari In Hindi

16
हमने तुझे भुला दिया तू भी हमें भुला देना
तू भी हमारे सिवा किसी और से दिल लगा लेना
अगर तुम्हें नहीं रही है अब हमसे मोहब्बत
तो तुम हमें दिल से निकाल देना।।

17
तेरी बेवफाई आज भी याद आती है मुझे
इसीलिए मैंने तुझे भुला दिया
क्योंकि तूने नहीं की मुझसे मोहब्बत
इसलिए मैंने तुझे हमेशा के लिए जाने दिया

18
शायद तु कभी मुझसे मिलना ही नहीं चाहती थी
शायद तुम मुझसे मोहब्बत करना ही नहीं चाहती थी
तूने तो हमेशा ही दिल तोड़ा है मेरा
तु मुझे कभी भी अपना बनाना नहीं चाहती थी

19
मैंने तुझे हमेशा चाहा
मैंने तुझे हमेशा अपना माना है
मैंने तुझसे ही की मोहब्बत
तुझे ही अपना सब कुछ माना
पर तूने एक बार में ही मेरा दिल तोड़ दिया
मैंने तुझे अपना जीवन साथी माना

जीवन साथी पर शायरी

Tujhe Bhula Diya Shayari | तुझे भुला दिया शायरी

20
हमें भी तुझे भुला दूंगा अगर तूने मुझे भुला दिया
मैंने तुझसे की थी पर अब नहीं करूंगा
अगर तूने मुझे दिल से निकाल दिया

21
मोहब्बत ना करूंगा अब मैं किसी से
क्युकी तुमने मेरा साथ नहीं दिया
मैंने चाहा है तुझे हमेशा और चाहता रहूंगा
पर मैं अब कभी भी दोबारा तेरे पास नहीं आऊंगा

21
हम तुमसे कभी मोहब्बत नहीं जताएंगे
हम कभी अब तुम्हारे पास नहीं आएंगे
अब तुमने तोड़ दिया है हमारा दिल
तो हम तुम्हें अब कभी नहीं सताएंगे
Bhula dunga tujhe Shayari

22
बताओ ना यह सजना सवरना किसके लिए है
यह साड़ी और सूट किसके लिए है
तुमने तो हमें भुला दिया है
फिर आज तुम्हारी मोहब्बत किसके लिए है

23
तुम जो मेरे पास आने लगी हो
तुम जो मेरे करीब आने लगी हो
फिर से कोई साजिश है तुम्हारी
या तो फिर से हमसे मोहब्बत जताने लगी हो
हमने तो भुला दिया था ना तुम्हें
फिर क्यों इस कदर तुम
हमारे पास फिर से आने लगी हो
Tujhe Bhula Diya Shayari In Hindi

24
तुम्हारी मोहब्बत है मेरे लिए सब कुछ थी
मैंने तुम्हें अपना सब कुछ माना था
तुम ही मेरी लगती थी जान मेरी मोहब्बत
मैंने तुम्हें हमेशा चाहता था
फिर तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया
जब मैंने तुम्हें अपना सब कुछ माना था

25
मेरी मोहब्बत हो कभी तुमने समझा ही नहीं है
मेरी मोहब्बत को कभी तुमने अपना माना ही नहीं है
मैं तो तुमसे ही करता हूं हमेशा मोहब्बत
पर तुमने कभी मेरे से दिल लगाया ही नहीं

26
अगर तुम्हें मुझसे थोड़ी सी भी दिल लगी होती है
तुम्हें मुझसे थोड़ी सी भी चाहत होती
तुम मुझे छोड़ कर इस तरह ना जाती
अगर तुम्हें थोड़ी सी भी मेरे से मोहब्बत  रही होती

27
तुमने तो हमेशा मेरा साथ छोड़ा है
तुमने तो हमेशा किसी और का साथ दिया है
मैंने हमेशा चाहत की है तुमसे
और तुमने मुझे हर दफा भुला दिया है

गर्लफ्रेंड के लिए शायरी
रोमांटिक क्रश शायरी

Tujhe Bhula Diya Shayari | तुझे भुला दिया शायरी

28
तुम मुझे हमेशा इसी तरह सताती रहोगी
तुम मुझे हमेशा इसी तरह खुद से दूर करती रहोगी
तुम्हें भी एक दिन मैं छोड़ कर चला जाऊंगा
अगर तुम इसी तरह मुझे परेशान करती रहोगी

29
मैंने तुमसे कहा था मैं एक बार चला गया तो वापस नहीं आऊंगा मैं कभी तुम्हें अपनी शक्ल नहीं दिखाऊंगा
फिर भी तुमने मुझसे मोहब्बत का झूठा नाटक किया
तो फिर जा में भी तुझे भुला दूंगा
मैं कभी तुझसे मिलने नहीं आऊंगा

30
तेरी मोहब्बत के लिए मैंने क्या-क्या नहीं किया
मैं तुझे पाने के लिए क्या-क्या नहीं किया
मैंने तुझे अपना बनाया तेरे लिए सब कुछ किया
मगर तुमने ही मुझे भुला दिया
फिर जा मैंने भी तुझसे कभी मोहब्बत नहीं किया

31
तेरी मोहब्बत ही थी जिससे मैं आज तक जिंदा था
तेरी मोहब्बत ही मेरे लिए सब कुछ थी
मैंने तुझे ही अपना माना था तेरी चाहत की थी मैंने
तू ही मेरे लिए मेरा सब कुछ थी।।
भुला देना मुझे शायरी इन हिंदी

32
तूने मुझे थोड़ा सा समझ लिया होता
तुम्हें जो मुझे थोड़ा सा हिम्मत दिया होता
तो आज मैं इस तरह बर्बाद ना हो रहा होता
अगर तुमने मुझे थोड़ा सा प्यार किया होता

33
तुमने तो हमें मोहब्बत में इस तरह बर्बाद कर दिया
हमें बुलाकर किसी और से प्यार कर लिया
हम देखते रहे तुम्हारी राह रातभर
तुमने तो किसी और को ही अपना बनाकर
उससे प्यार कर लिया

34
हम तुम्हें ऐसे ही चाहते रहेंगे
हम तुम्हें ऐसे ही अपना मानते रहेंगे
तुम्हें किसी और से क्यों मोहब्बत
हम तुम्हें अपनी जान मानते रहेंगे
फिर भी तुम चली गई हमें छोड़ कर
हम तुम्हें अपना सब कुछ मानते रहेंगे

35
अगर हम तुमसे यूं ही रिश्ता निभाते रहेंगे
अगर हम तुमसे मोहब्बत जताते रहेंगे
तो फिर क्या तुम हमें छोड़ कर जा पाओगे कभी
हम तुमसे ही हमेशा दिल लगाते रहेंगे

एलआईसी शायरी हिंदी

Tujhe Bhula Diya Shayari In Hindi

36
तू कभी भी मुझे छोड़कर मत जाना
मुझसे यह रिश्ता तोड़ कर मत जाना
माना कि तूने भुला दिया है मुझे
पर तू कभी भी मेरे साथ बिताए हुए पल
और मेरी मोहब्ब्त को भूल मत जाना।।

37
थोड़ी सी तुम मेरे लिए दिल में मोहब्बत जरूर रखना
तुम थोड़ा सा मेरा ख्याल जरूर रखना
हां मानता हूं मैंने तुम्हें दुख के सिवा कभी कुछ नहीं दिया
पर तुम मुझे भूल जाने के बाद भी
मेरी मोहब्बत को दिल में रखना

38
अरे तुम्हें कभी मुझसे थोड़ा सा भी प्यार किया है
अगर तुमने कभी मेरे प्यार की थोड़ी सी भी इज्जत की है
तो मुझे इस तरीके से बीच सफर में छोड़ कर मत जाना
जब तुमने भुला दिया है मुझे तो ठीक है
मगर तुम मेरा इस तरीके से दिल तोड़ कर मत जाना

39
मेरी मोहब्बत मेरी चाहत सब तुमसे ही है
मेरी इश्क में इजहार भी तुमसे ही है
मैंने तुम्हें भुला दिया था
मगर तुम लौट आई वापस
मेरी मोहब्बत आज भी तुमसे ही ।
भुला देना मुझे शायरी इन हिंदी

40
मैंने कभी तेरे अलावा किसी और से इश्क नहीं किया
मैने तुम्हारे सिवा किसी और से सजदा नही किया
मैंने हमेशा ही चाहा है तुझे पूरे दिलो जान से
मैंने कभी तेरे अलावा किसी और को अपना महबूब नहीं किया
हमें भुला दिया शायरी

41
अगर मैंने तुझे एक बार भुला दिया
अगर मैंने तुझे एक बार दिल से निकाल दिया
तो मेरा यकीन मान मैं तुझे कभी अपने पास नहीं बुलाऊंगा
तू चाहे कितनी भी कोशिश कर लेना
मैं कभी तेरा नहीं हो पाऊंगा।।।

42
तू अगर मुझे भुला सकती है तो मैं भी तुझे भुला सकता हूं
तुझे मेरा दिल तोड़ सकती है तुम्हें भी तेरा दिल तोड़ सकता हूं तूने की है मुझसे मोहब्बत मानता हूं मैं
पर मैं तुझे बीच रास्ते में अकेला छोड़ सकता

43
मैंने तुझे हमेशा अपनी जान माना है
मैंने तुझे ही हमेशा अपना सब कुछ माना है
मैं मानता रहता हूं तुझे अपनी मोहब्बत 
पर तूने भुला दिया मुझे तो फिर क्या बात है
मैंने तेरी मोहब्बत को फिर बेवफा माना है

44
तुम मुझे इस कदर भुला दो 
तुम मुझे इस कदर दिल से निकाल दो
मैंने कभी सोचा नहीं था
मैंने तो की थी तुमसे ही मोहब्बत
मैंने तुमसे दूर रहने के बारे में
कभी ख्वाबों में भी सोचा नहीं था

परेशान शायरी हिंदी में

Bhula dunga tujhe Shayari

45
तुम मुझसे हमेशा दूर दूर जाते हो
तो मुझसे मोहब्बत नहीं करती हो
मैंने तो चाहत की है तुमसे
फिर तुम क्यों मुझसे मोहब्बत नहीं निभाती हो
हर दफा मुझे भूल जाने का वादा करती हो तुम
फिर भी क्यों वापस लौट कर मेरे पास चली जाती हो

46
मैं मान ही नहीं सकता कि तुम्हें मुझसे मोहब्बत नहीं रही
मैं मान ही नहीं सकता कि तुम मुझे भूल गई हो
क्योंकि तुम मुझे कभी भुला नहीं सकती हो
मैंने की है तुमसे मोहब्बत में तुम्हे जानता हूं
की तुम कभी भी मेरे सिवा किसी
और से दिल लगा नहीं सकती हो।।

47
मैं तुमसे चाहत करता हूं
मैं तुमसे ही मोहब्बत करता हूं
मैं तुम्हारे अलावा फिर किसी और से
दिल्लगी नहीं करता हूं
अगर तुम चली गई मुझे छोड़कर
तो मुझे कोई गम नहीं है
क्योंकि मैं कभी तुम्हारे अलावा
किसी और को सोचता नहीं हूं

दो लाइन शायरी

Ja Tujhe Bhula Diya Status

48
मेरी हर सुबह शाम तुम ही हो
मेरी मोहब्बत मेरा अंजाम तुम ही हो
मैं तुझे भूल तो सकता हूं
मगर तेरी मोहब्बत को छोड़ नहीं सकता
पर तेरी बेवफाई ने मुझे इस कदर तोड़ दिया है
कि मैं तेरे साथ भी अब रह नहीं सकता

49
अगर तूने मुझसे सच न छुपाया होता
अगर तूने मेरे से मोहब्बत निभाया होता
तो आज मैं यह तुझसे ना कह रहा होता
कि मैं तेरे साथ नही रह सकता
अब मैं तुजसे मोहब्बत नहीं कर सकता।।

50
अगर तुम में थोड़ी सी शर्म बाकी है
अगर तुमने आज भी मेरे लिए दिल इज्जत बाकी है
तू अपनी इस बेवफाई के बाद मुझे अपना चेहरा मत दिखाना
मैं तुझे भूल चुका हूं आज से
तू कभी वापस मेरी जिंदगी में अब लौट कर मत आना
हमें भुला दिया शायरी

51
तू चली जा मुझे छोड़ कर मुझे तेरी कोई जरूरत नहीं ह
मुझे तुझसे कोई हमदर्दी कोई चाहत नहीं है
जब तूने भुला दिया है मुझे तो ठीक है
अब मुझे भी तुझसे कोई मोहब्बत कोई दिल्लगी नहीं है।।
Ja Tujhe Bhula Diya Status

नीरज चोपड़ा शायरी

आपके सवाल मेरे जवाब::👇

  1. हां ये सब शायरी मैं खुद लिखता हु
  2. अगर आप कोई शायरी लिखवाना चाहते है
  3. तो मुझसे संपर्क कर सकते है
  4. मैं आपके लिए फ्री मैं आपको
  5. शायरी लिखकर दूंगा!!

तुझे भुला दिया शायरी:: दोस्तो आपको ये आज की शायरी Tujhe Bhula Diya Shayari | तुझे भुला दिया शायरी कैसी लगी आप मुझे कॉमेंट करके जरूर बताएं अगर आप जो चाहते थे वो शायरी आपको नही मिली तो आप अपना नाम लिखकर मुझे मेल कर दे और जैसी शायरी आप चाहते है मुझे बता दे मैं आपके लिए वैसी ही शायरी लिखकर दूंगा वो भी फ्री मैं। आप इसी ही शायरी पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहे आपका बहुत बहुत धन्यवाद!!

Tages:: Ja Tujhe Bhula Diya Shayari, Tujhe Bhula Diya Shayari In Hindi, हमें भुला दिया शायरी, भुला देना मुझे शायरी इन हिंदी, Ja Tujhe Bhula Diya Status, Bhula dunga tujhe Shayari

Post a Comment

Do not enter any spamming comment