शादी में पूछे जाने वाले सवाल | शादी से पहले लड़के से क्या सवाल पूछे

शादी में पूछे जाने वाले सवाल | शादी से पहले लड़के से क्या सवाल पूछे

अगर आपकी शादी होने जा रही है कि आपके लिए बहुत ही खुशी की बात है पर अगर आप किसी के साथ पहले से ही रिलेशनशिप में थे और उससे बहुत प्यार करते थे और अगर उससे आपकी शादी नहीं हो रही और किसी और से हो रही है तो यह आपके लिए याद बहुत ही दुख की बात है दुख की घड़ी होगी पर ऐसे में आपको उसे बोला ना तो पड़ेगा ही सही जब आपने एक बार किसी और से शादी करने का निर्णय ले लिया है तो कुछ भी नहीं हो सकता पर ऐसे मैं आपको अपने जीवन साथी के बारे में कुछ सवाल पहले से ही पता होना चाहिए जो आप उससे मिलते वक्त से पूछ लें जिससे पता लग जाएगा कि वह कैसा इंसान है क्योंकि गलत इंसान से शादी करके आपको जिंदगी भर पछताना पड़ सकता है इसीलिए मैं आपको यहां पर कुछ सवाल बताने जा रहा हूं जो आप अपने होने वाले जीवन साथी से पूछ सकती हैं

शादी में पूछे जाने वाले सवाल | शादी से पहले लड़के से क्या सवाल पूछे

1.. लड़कियों के बारे मैं क्या सोचता है?

सबसे पहला सवाल तो आपको यही पूछना है उससे कि वह लड़कियों के बारे में क्या सोचता है वह लड़कियों के बारे में किस तरीके के विचार रखता है क्या वह लड़कियों को घर से बाहर जाने की परमिशन देता है नहीं देता है अगर आपकी जॉब लग गई है और आप जॉब करना चाहती हैं तो क्या वह आपको जॉब करने देगा नहीं करने देगा ऐसे सवाल आपको जरूर पूछ लेना चाहिए जिससे कि बाद में कोई भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े

2..शादी से पहले कोई अफेयर तो नही था?

दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण सवाल आपका यही होना चाहिए कि आप जिससे भी शादी करने जा रही हो क्या उसका पहले कोई अफेयर हो चुका है क्या वह पहले किसी और से प्यार करता था नहीं करता था यह सवाल भी आपको उससे पूछ ही लेना चाहिए ताकि जिससे बाद में अगर आपको कभी उसकी अफेयर के बारे में पता चले तो आप के रिश्ते में कोई भी दरार ना आए आपका पहले से ही सब कुछ सैटल रहे अगर वह किसी रिश्ते में था तो अब तो वो उस लड़की से बात नहीं करता ना या वह भी उस लड़की के साथ रिलेशनशिप में है तो यह सवाल भी आपको पूछ ही लेना चाहिए।।

पर अगर आप किसी मिडिल क्लास फैमिली से आती है। गांव में रहती हैं तो शायद ही आपको लडके से मिलने भी दिया जाए पर मिलने दिया जाए तो आपको यह सवाल नहीं पूछना है कि आप जानते हैं कि गांव के लड़के किस तरीके के होते हैं वह आपकी इस सवाल को आपकी लाइफ से जोड़ सकते हैं और उल्टा आप पर ही सवाल कर सकते हैं शायद तुमने ऐसा किया होगा इसीलिए तुम मेरे से पूछ रही हो आपको इस सवाल से थोड़ा बचना चाहिए थोड़ी मॉडर्न फैमिली से है सिटी में रहती है तो आप ये सवाल पूछ सकती है क्योंकि सिटी के लडके इस बात को समझते हैं पढ़े लिखे होते हैं और वह उसी माहौल में रहते हैं तो उनको इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा

3..बाहर जॉब करने देगा या नहीं?

तीसरा प्रश्न का तीसरा सवाल जो आपको अपने साथी से पूछना चाहिए तो यही है कि क्या अगर कभी आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत पड़ जाए जैसे कि आप कहीं बाहर किसी दूसरे शहर में जॉब करना चाहती हैं या फिर आप और आगे पढ़ना चाहती हैं या आपका कोई ड्रीम है जिसे आपने शादी से पहले देखा था पर आप उसे पूरा नहीं कर पा रही तो क्या वह आपके उस ड्रीम को पूरा करने में आपकी सहायता करेगा आपका साथ देगा या नहीं देगा या लड़का हां कर देता है तो यह बहुत ही अच्छा है क्योंकि आजकल ऐसी लड़के बहुत ही कम मिलते हैं जो अपने जीवन साथी के ड्रीम्स को पूरा करें तो आपको यह सवाल भी पूछ ही लेना चाहिए।

4..आपसे क्या उम्मीद रखता है?

चौथा सवाल आपको यह होना चाहिए कि वह आपसे किस तरह की एक्सपेक्टशंस रखेगा उसे क्या-क्या पसंद है वह एक लड़की में क्या पसंद करता है उसको किस तरीके की लड़की पसंद है क्योंकि इस बात से आप भी इनकार नहीं कर सकते कि आप को शादी के बाद अपने पति के हिसाब से ही रहना चाहिए या रहना ही पड़ता है ऐसा मैं नहीं कह रहा हूं पर जरा आप ही कुछ सोच कर देखिए पूरी आपको जिसके साथ अपना पूरा जीवन बिताना है आगे आप उसके हिसाब से रहें उसके हिसाब से रहने का मतलब है कि जैसा उसे पसंद है या जैसा वो आपको देखना चाहता है। शायद आप मेरी बात को समझ पा रही हैं तो आप दोनों की जिंदगी बहुत ही आसान होगी और बहुत खुशहाल गुजरेगी क्योंकि फिर लड़ाइयां नहीं होंगी सेम आपके साथ भी हो सकता है कि आपको अपने पति से क्या चाहिए यह भी हम उसे बता सकते हैं ताकि वह भी आपके ही हिसाब से रहें ताकि लड़ाई कम होने के चांस रहे क्योंकि जिंदगी तो आप दोनों को ही जीनी है इसीलिए अगर आप किसी और के हिसाब से चलोगे तो फिर तो चलना ही मुश्किल हो जाएगा इसीलिए आप अपने हिसाब से चलें एक दूसरे की पसंद और नापसंद को समझे इसके अलावा फालतू के सवाल ना पूछे और इन सवालों से बच।

इस आर्टिकल में लड़कियों के बारे में ही लिख रहा हूं क्योंकि लड़के तो पता होता है कि वह क्या सवाल पूछना है लड़की से पर लड़कियों को ज्यादा पता नहीं होता है कि लड़के से क्या सवाल करें कुछ बहुत सारी लड़कियां तो ऐसे इलाके से आती है जहां पर उन्होंने पहले कभी लड़के से बात की ही नहीं है। तो ऐसे मैं अगर आपको लड़के से बात करना मिल रही है शादी से पहले तो आपको यह बिल्कुल भी समझ नहीं आता कि आप उससे क्या पूछूंगी आपका शायद उसके सामने बोलना ही मुश्किल हो जाता है कि आप उससे क्या बोले क्योंकि आप पहली बार किसी से मिल रहे हैं तो आप उससे आखिर किस टॉपिक से बात करने की शुरुवात  करें तो सबसे अच्छी बात की शुरुआत करने का यही तरीका है कि आप उससे पूछना कि वह कहां तक पढ़ा लिखा है क्या वह आगे और भी पढ़ना चाहता है वह अपनी लाइफ में क्या बनना चाहता है उसके ड्रीम्स क्या-क्या है और अपनी पत्नी से क्या चाहता है क्या वह हमेशा किसी भी परिस्थिति मैं आपका साथ देगा

5.. अंतिम बाते 

तो दोस्तों मैंने आपको बता दिया है कि आपको शादी से पहले क्या क्या सवाल पूछने हैं अगर फिर भी आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपको कैसे पूछना है आपको क्या करना है आप कैसे सब कुछ करना है तो मैं आपके लिए एक बहुत ही सुंदर तरीका बताने जा रहा हूं आपको से आप हमसे ईमेल कर सकते हैं आप इंस्टाग्राम पर मुझसे पूछ सकते हैं मैं आपके सवालों का बिल्कुल सही जवाब दूंगा और सारे सवालों के जवाब देने की कोशिश करूंगा क्युकी बहुत सारे मैसेज आते हैं बहुत सारी मेहनत है तो सब का जवाब देना मुश्किल होता है पर फिर भी अगर आपको ज्यादा ही जरूरत है तो आप मुझसे पूछ सकते हैं यह बात मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि सब की सिचुएशन अलग-अलग होती है हर किसी की सिचुएशन एक जैसी नहीं होती है कोई लड़की मिडिल क्लास फैमिली से आती है तो कोई गांव से आती है तो कोई बहुत ही गरीब होती है या कोई मॉडर्न होती है सिटी में रहती है जॉब करती है या कोई पढ़ाई लिखाई करती है किसी के साथ रिलेशनशिप में प्यार करती है उसी हिसाब से सवाल भी होते हैं आप हर एक इंसान से एक ही सवाल नहीं पूछ सकते हैं हालांकि अगर आप अपने जीवनसाथी से सोशल मीडिया पर पहले ही बात कर लें तो शायद यह बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि फिर आपको मिलने में बहुत ही कम दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा पर इस बात में भी आपको बहुत ही ध्यान रखिए जरूरत है क्योंकि जहां तक मैंने लडको की सोच देखी है और जहां तक मैंने लड़कों को देखा है मैं इतना ही समझ पाता हूं लड़कों की बहुत अभी तक सोच बहुत पीछे है बहुत से लड़के ऐसे भी होते हैं क्या आपने उनको सोशल मीडिया पर आगे से मैसेज कर दिया तो सोचेंगे तो शायद सबको ऐसे ही मैसेज करती होगी सबसे इतनी आसानी से बात कर लेती होगी इससे मेरी शादी होने जा रही है तो वह शायद आपके लिए बहुत ही दुख भरा हो सकता है क्योंकि फिर बात आपके के मां बाप तक बात आ जाती है बदनामी होने का डर तो रहता ही है शादी टूट सकती तो आपको इन चीजो से थोड़ा सा बचना है आपको पहले उसके बारे मैं जान लेना चाहिए अगर आपको पता है उसकी प्रोफाइल कैसी है तो उसकी प्रोफाइल देख ली अच्छे से बात को समझ ले अपने किसी दोस्त से बात करवा दीजिए मैसेज करो पूछ लीजिए और ऐसे मैसेज करो भाई को पता ना चले आपको सारे सवालों के जवाब तो मैंने आपको बता दिया है आप कांटेक्ट कर सकते हैं पूरी कोशिश करूंगा कि आपका जवाब दो आई थिंक अब आपको सब कुछ समझ आ गया होगा कि आप को कैसे क्या करना है अगर आपको और भी कोई परेशानी है और भी कोई दिक्कत है तो आप हमारे और दूसरे आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इससे बहुत मदद मिल सके तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका थैंक्यू शुक्रिया फिर मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में

जरूरी बातें - कोई भी सवाल पूछने से पहले खुद से सोच ले की वो आपकी सिचुवेशन या आपके माहौल के अनुरूप तो है ना


Post a Comment

Do not enter any spamming comment